एंटेरटेनमेंट की दुनिया में गुरुवार के दिन काफी कुछ हुआ. सुशांत सिंह राजपूत के केस में बड़े दावे के बाद उनकी मौत के पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दूसरी तरफ फिल्म पठान के गाने बेशर्म रंग में बदलाव करने की हिदायत CBFC ने मेकर्स को दी है. बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ सिनेमा से जुड़ी आज के दिन की बड़ी खबरें जानें फिल्म रैप में.
अंबानी परिवार में जश्न का माहौल है. अब गुडन्यूज ही कुछ ऐसी है. बिजनेस टायकून मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का रोका हो गया है. बहुत जल्द दोनों की शादी होगी. कपल की रोका सेरेमनी से पहली तस्वीर सामने आई है. उनकी ये सेरेमनी राजस्थान स्थित श्रीनाथजी मंदिर में हुई.
मौत से पहले ऐसी हालत में थे Sushant Singh Rajput? पुराना वीडियो देख टूटा फैंस का दिल, मांगा इंसाफ
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 2 साल बीत चुके हैं, लेकिन उनकी मौत की मिस्ट्री पर सस्पेंस अब तक बरकरार है. सुशांत की मौत का मामला ठंडा पड़ने लगा था, लेकिन कूपर अस्पताल के एक स्टाफ मेंबर के नए दावे के बाद से एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस ने तूल पकड़ लिया है. सुशांत के फैंस के जख्म फिर से ताजा हो गए हैं.
मीका ने नकली स्वंयवर रचाकर फैन्स को दिया धोखा? शादी पर बोले- मुहूर्त निकलेगा तो करूंगा
मीका ने जबसे आकांक्षा पुरी को अपना हमसफर चुना है, तभी से फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. हर कोई अब बस इस इंतजार में है कि कब शहनाई बजेगी और सिंगर दुल्हा बन बारात लेकर आकांक्षा के घर जाएंगे. रिएलिटी शो में बने इस कपल को एक दूसरे का साथ तो मिल गया है लेकिन शादी जैसा मुकम्मल मुकाम मिलता नहीं दिख रहा है. मीका से जब पूछा गया कि वो कब रिश्ते में बंधने का प्लान कर रहे हैं, तो उन्होंने क्या कहा चलिए आपको बताते हैं.
पठान में बदलेगी दीपिका पादुकोण की 'भगवा बिकिनी'? सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को सुझाए कई बदलाव
साल 2023 में आने वाली फिल्म पठान पर काफी बवाल मचा हुआ है. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की मचअवेटेड फिल्म पठान के पहले गाने 'बेशर्म रंग' पर लोगों का गुस्सा फूटा. दीपिका पादुकोण की 'भगवा बिकिनी' पर खूब राजनीति हुई. फिल्म को बैन करने तक की मांग हुई. इस पूरी कंट्रोवर्सी के बीच नया अपडेट आया है. सेंसर बोर्ड के सूत्रों के अनुसार, मेकर्स को फिल्म में कई बदलाव करने होंगे.
'तुनिशा को पढ़ाते थे उर्दू, मुझसे कर दिया दूर, शीजान को नहीं करूंगी माफ', मां का छलका दर्द
20 साल की जवान और इकलौती बेटी की मौत से तुनिशा शर्मा की मां टूट गई हैं. तुनिशा के सुसाइड करने का जिम्मेदार उन्होंने शीजान खान को बताया है. तुनिशा की मां अपनी बेटी के लिए इंसाफ मांग रही हैं. बेटी की मौत का उन्हें गहरा सदमा पहुंचा है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने तुनिशा के घर पहुंचकर एक्ट्रेस की मां से मुलाकात की और उन्हें हिम्मत और हौंसला दिया.