मीका ने जबसे आकांक्षा पुरी को अपना हमसफर चुना है, तभी से फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. हर कोई अब बस इस इंतजार में है कि कब शहनाई बजेगी और सिंगर दुल्हा बन बारात लेकर आकांक्षा के घर जाएंगे. रिएलिटी शो में बने इस कपल को एक दूसरे का साथ तो मिल गया है लेकिन शादी जैसा मुकम्मल मुकाम मिलता नहीं दिख रहा है. मीका से जब पूछा गया कि वो कब रिश्ते में बंधने का प्लान कर रहे हैं, तो उन्होंने क्या कहा चलिए आपको बताते हैं.
कब करेंगे शादी
मीका ने आकांक्षा से शादी के सवाल पर सीधे सीधे तो कुछ नहीं कहा. लेकिन ये जरूर क्लियर कर दिया कि दोनों डेटिंग तो जरूर कर रहे हैं. ऐसे में फैंस शादी की डेट फाइनलाइज होने का इंतजार में हैं. मीका ने कहा- आकांक्षा और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं. बल्कि हमारा रिश्ता दोस्ती से भी काफी ऊपर है. अभी हम लोग काफी प्लानिंग करते रहते हैं. मिलने की भी प्लानिंग करते हैं. वो भी बिजी है, मैं भी बिजी हूं. लेकिन हां हम लोग बेस्ट फ्रेंड्स हैं.
मूहुर्त के इंतजार में मीका
मीका ने कहा- हमारी आपस की बॉन्डिंग गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड से भी ऊपर की है. वो बहुत स्वीट लड़की है. जब भी हम मिलते हैं, अच्छा टाइम स्पेंड करते हैं. हम एक सच्चे दोस्त हैं. एक दूसरे को पसंद करते हैं. पूछने पर कि क्या आप शादी में विश्वास करते हैं? मीका ने कहा- शादी बहुत जरूरी है. लेकिन शादी तभी करनी चाहिए जब सही समय आए. फिलहाल तो मैं बहुत बिजी हूं, शोज करने में, काम में. जब कोई अच्छा दिन निकलेगा, मुहूर्त निकलेगा तो जरूर करेंगे. होता है ना जैसे जोड़िया भगवान ही बनाता है, जब लिखा होगा तो शादी होनी ही होनी है.
यूजर्स ने मेकर्स पर उठाए सवाल
मीका सिंह की बातें सुनकर फैंस एकदम निराश हो गए हैं. यूजर्स कमेंट कर स्वयंवर शो के मेकर्स पर सवाल उठा रहे हैं. कमेंट सेक्शन में हर कोई लिख रहा है कि ये क्या मतलब हुआ. क्या शो फेक था. एक यूजर ने लिखा- क्या मतलब स्वयंवर शादी नहीं होती है. वहीं दूसरे ने कहा- मतलब पूरा शो फेक है. एक दूसरे यूजर ने लिखा- शो का मोटिव क्या था फिर, दिखावा ही करना था.
आकांक्षा का भी बदला मन
खैर, फैंस कुछ भी कहें, लेकिन मीका और आकांक्षा पुरी ने साफ कर दिया है कि वो शादी के मूड में नही हैं. मीका से पहले आकांक्षा पुरी भी कह चुकी हैं कि वे अभी व्यस्त हैं. TOI को दिए इंटरव्यू में आकांक्षा ने कहा था कि- 'स्वयंवर एक साथी चुनने के लिए किया गया था. हम एक-दूसरे को लगभग एक दशक से जानते हैं, इसलिए हमने शो में एक साथ आगे बढ़ने का फैसला किया. हमने कभी ये नहीं कहा कि हमें प्यार है या रोमांटिक होकर भी नहीं दिखाया.