scorecardresearch
 

Film Wrap: नोरा ने किया तिरंगे का अपमान! अमिताभ की नातिन ने खाई गली की चाट

फिल्म रैप में देखें, कैसे नोरा फतेही ट्रोल हो रही हैं. नोरा पर FIFA World Cup 2022 के फैन फेस्टिवल में तिरंगे को गलत तरीके से पकड़ने, लहराने और इसका अपमान करने का आरोप लग रहा है. वहीं नव्या ने भोपाल में जमकर मस्ती की. उन्होंने सड़क किनारे बिकने वाली चाट-भेल से लेकर आलू पकौड़े और मिर्च तक के मजे लिए.

Advertisement
X
नोरा फतेही, नव्या नवेली नंदा
नोरा फतेही, नव्या नवेली नंदा

फिल्म रैप में देखें, कैसे नोरा फतेही ट्रोल हो रही हैं. नोरा पर FIFA World Cup 2022 के फैन फेस्टिवल में तिरंगे को गलत तरीके से पकड़ने, लहराने और इसका अपमान करने का आरोप लग रहा है. वहीं नव्या ने भोपाल में जमकर मस्ती की. उन्होंने सड़क किनारे बिकने वाली चाट-भेल से लेकर आलू पकौड़े और मिर्च तक के मजे लिए. वहीं एक फोटो में तो वो सड़क किनारे बैठ कर बाल तक बनवाती दिखीं.

जिस उम्र में बच्चे खेलते हैं, मेरा बच्चा इंजेक्शन ग‍िनता था, कैंसर के मरीज का हाल सुन इमोशनल हुए अमिताभ
कौन बनेगा करोड़पति एक क्विज गेम शो है. लेकिन इस शो पर अक्सर ही कंटेस्टेंट्स होस्ट अमिताभ बच्चन से अपने दिल की बात कह जाते हैं. हाल ही में एक पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से आए कंटेस्टेंट पुलक कुमार सुर ने अपने बेटे की बीमारी के बारे में अमिताभ से बात की. बिग बी ने पुलक को हिम्मत दी और कहा कि आपकी तपस्या जरूर रंग लाएगी. 

कौन हैं Manjima Mohan? जिसे शादी के बाद बधाई की जगह पड़े ताने, मोटापे का उड़ा मजाक
साउथ इंडियन एक्ट्रेस मंजिमा मोहन को अपने सपनों का राजकुमार मिल गया है. उन्होंने इसी साल 28 नवंबर को एक्टर गौतम कार्तिक से शादी की. मंजिमा की वेडिंग फोटो अभी तक वायरल हैं. दूल्हा-दुल्हन बने मंजिमा और गौतम परफेक्ट कपल लगे. लेकिन मंजिमा को लेकर एक हैरानी वाली बात भी सामने आई है. ये बेहद दुखद है कि मंजिमा को उनकी शादी के दिन भी फैट शेम किया गया था.

Advertisement

सड़क किनारे खाई चाट-पापड़ी, कटवाए बाल! अमिताभ की नातिन नव्या की सादगी ने लूटा दिल
बच्चन परिवार की प्यारी बिटिया नव्या नवेली नंदा इन दिनों भोपाल, मध्य प्रदेश की सैर पर है. नव्या ने फोटोज शेयर कर इस ट्रिप की कुछ झलकियां दिखाई. नव्या के इस वेकेशन को देख आपका भी घूमने फिरने का मन हो उठेगा. नव्या ने भोपाल की गलियों को तो एक्सप्लोर किया ही है, साथ ही सड़क किनारे की चाट - पापड़ी का पूरा लुत्फ उठाया है. 

FIFA World Cup 2022: जोश-जोश में होश खो बैठीं नोरा फतेही, तिरंगे के 'अपमान' पर यूजर्स ने लगाई क्लास
देश ही नहीं दुनिया में भी नोरा फतेही के धमाकेदार डांस और ग्लैमरस लुक्स की चर्चा है. नोरा की इसी पॉपुलैरिटी की वजह से उन्हें कतर में हो रहे फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) में परफॉर्म करने का मौका मिला. फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फैन फेस्टिवल में नोरा ने जबरदस्त डांस किया. नोरा ने स्टेज पर तिरंगा लहराते हुए जय हिंद के नारे भी लगाए. मगर इस दौरान नोरा से भारी चूक हो गई, जिसकी वजह से वे ट्रोल हो रही हैं.

फाइनल हुआ अरबपति Kim Kardashian का तलाक, एक्स हसबैंड से हर महीने मिलेंगे करोड़ों रुपये
किम कर्दाशियां और उनके एक्स हसबैंड कान्ये वेस्ट का तलाक आखिरकार फाइनल हो गया है. कर्दाशियां ने 2021 में तलाक की अर्जी कोर्ट में डाली थी. अब इसपर फैसला सुना दिया गया है. दोनों कानूनी रूप से अलग हो गए हैं. दोनों स्टार्स को अपने बचकों की जॉइन्ट कस्टडी मिली है. साथ ही कोर्ट ने कान्ये को एक बड़ा आदेश भी दिया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement