scorecardresearch
 

Film Wrap: 19 साल की नंदिनी बनीं मिस इंडिया, गोविंदा ने सुनाई रातोंरात अमीर बनने की कहानी

एंटेरटेनमेंट की दुनिया में हर दिन कुछ ना कुछ होता है. लेकिन रविवार का दिन खास रहा. इस दिन मिस इंडिया 2023 का किताब नंदिनी गुप्ता से जीता. तो बाबा सिद्दीकी ने अपनी फेमस इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. गोविंदा भी चर्चा में बने रहे. मनोरंजन की दुनिया से जुड़ी छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए पढ़िए फिल्म रैप.

Advertisement
X
मिस इंडिया 2023 नंदिनी गुप्ता, एक्टर गोविंदा
मिस इंडिया 2023 नंदिनी गुप्ता, एक्टर गोविंदा

एंटेरटेनमेंट की दुनिया में हर दिन कुछ ना कुछ होता है. लेकिन रविवार का दिन खास रहा. इस दिन मिस इंडिया 2023 का किताब नंदिनी गुप्ता से जीता. तो बाबा सिद्दीकी ने अपनी फेमस इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. एक्टर गोविंदा भी अपनी अमीर बनने की कहानी के चलते चर्चा में बने रहे. बॉलीवुड, टीवी, साउथ सिनेमा और मनोरंजन की दुनिया से जुड़ी छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए पढ़िए फिल्म रैप.

जब रातोंरात अमीर हुए गोविंदा, पैसों से भरा घर-अकाउंट, बोले- सौ ट्रक...

गोविंदा 90 के दशक के कितने बड़े सुपरस्टार रहे हैं, इस बात से हर कोई वाकिफ है. डेब्यू के बाद उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई थी. गोविंदा ने ताबड़तोड़ फिल्में साइन की, जिसके बदले उन्हें खूब पैसे भी मिले. एक्टर रातोंरात बेहद अमीर हो गए थे. 

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में पहुंचे सलमान-शाहरुख, एक दूसरे को लगाया गले, Video

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी रविवार शाम हुई. इस पार्टी में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. अब शाहरुख खान और सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है. कहा जा रहा है कि दोनों स्टार्स साथ में पार्टी में पहुंचे थे. उन्होंने एक दूसरे को गले भी लगाया.

Femina Miss India 2023: 19 साल की नंदिनी गुप्ता बनीं मिस इंडिया, सिर पर सजा 'खूबसूरती का ताज'

Advertisement

ब्यूटी पेजेंट फेमिना मिस इंडिया को अपना विनर मिल गया है. 19 साल की नंदिनी गुप्ता ने मिस इंडिया 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है. ब्यूटी बिद ब्रेन नंदिनी गुप्ता राजस्थान की रहने वाली हैं. वह देश की 59वीं मिस इंडिया चुनी गईं. इस खास मौके पर नंदिनी को पूर्व मिस इंडिया सिनी शेट्टी ने ताज पहनाया.

'कच्चा बादाम' गर्ल अंजलि पर दिल हारा शख्स, घुटनों पर बैठ किया प्रपोज

'कच्चा बादाम' गाने पर डांस करके अंजलि अरोड़ा रातोंरात स्टार बन गईं. अंजलि की आज बड़ी फैन फॉलोइंग है. अंजलि के लिए फैंस की दीवानगी इस वीडियो में जगजाहिर हो रही है. अंजलि अरोड़ा को एयरपोर्ट पर देखकर एक फैन उनपर फिदा हो गया. 

कंगुवा: सूर्या बने वो योद्धा जिसने चोल-चेर-पंड्या साम्राज्य को नाकों चने चबवा दिए, ये है फिल्म की रियल कहानी!

पिछले साल आई कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' में तमिल सुपरस्टार सूर्या का बस एक छोटा सा कैमियो था. रोलेक्स भाई के रोल में कुछ मिनटों के लिए स्क्रीन पर आए सूर्या को देखकर लोगों के मुंह खुले रह गए थे. मगर जब उनकी अगली फिल्म Suriya 42 से उनका मोशन पोस्टर आया, तो सिनेमा फैन्स के होश ही उड़ गए.

 

Advertisement
Advertisement