सलमान खान और पूजा हेगड़े की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के ट्रेलर को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। जहां कुछ दर्शक ट्रेलर को पसंद कर रहे हैं, वहीं कुछ ने इसे नकारात्मक तरीके से देखा। इस पर पूजा हेगड़े ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा, "हर किसी को खुश नहीं कर सकते, लेकिन फिल्म देखने के बाद राय बदल सकती है!" फिल्म के ट्रेलर और सलमान के साथ उनकी केमिस्ट्री को लेकर पूजा खुश हैं।