फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. बता दें कि जहां एक तरफ डिवोर्स के बाद आमिर खान और किरण राव साथ में नजर आए. वहीं दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन ने संडे के दिन कोरोना पर फैंस के लिए एक कविता लिखी और सोशल मीडिया पर शेयर की.
Aamir Khan Divorce: तलाक के ऐलान के बाद आमिर खान-किरण का वीडियो वायरल, बोले- हम एक ही परिवार
यह इंटरव्यू आमिर और किरण ने अपने तलाक के ऐलान के बाद दिया था. इंटरव्यू के वीडियो में किरण राव और आमिर खान साथ बैठे हैं. आमिर खान कह रहे हैं - 'आपको बहुत दुख हुआ होगा. शॉक लगा होगा. लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं कि हम दोनों बहुत कुछ हैं. हम एक ही परिवार हैं.'
अनन्या पांडे ने शेयर कीं 'कहो ना प्यार है मोमेंट' की तस्वीरें, व्हाइट आउटफिट में आईं नजर
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इंडस्ट्री की सबसे क्यूट एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने अपनी क्यूटनेस से लोगों का दिल जीता है और वे लगातार अपनी पोस्ट्स से फैंस का दिल जीतने में कामियाब रहती हैं.
अमिताभ बच्चन ने कोरोना पर लिखी कविता, फैंस को किया सचेत
कई दफा उनके पोस्ट भावुक कर देने वाले होते हैं, कई दफा वे अपने फिल्मी सफर की सुनहरी यादों में फैंस को शैर कराते हैं तो कभी वे फैंस संग हंसी-मजाक भी करते नजर आते हैं. एक्टर ने पिछले कुछ समय में कोरोना और कोरोना से उपजे हालातों पर लगातार अपनी राय व्यक्त की है. इस बार भी उन्होंने ऐसी ही पोस्ट शेयर की है मगर जरा मजाकिया अंदाज में.
शर्टलेस हुए शाहिद कपूर, मीरा राजपूत का वर्कआउट, कपल ने इस तरह की संडे की शुरुआत
शाहिद कपूर जाने-माने अभिनेता में से हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस से कनेक्टेड रहते हैं. शाहिद ने रविवार को अपने प्रशंसकों के लिए एक सेल्फी शेयर की है, जिसमें वह शर्टलेस दिखाई दे रहे हैं. शाहिद ने कैप्शन में अपने फैंस को 'गुड मॉर्निंग' विश किया है. शाहिद की ये तस्वीर सभी का ध्यान खींच रही है. उनके फैंस भी अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं.
Sterling-Biotech Fraud Case: ED ने जब्त की डीनो मोरेया, डीजे अकील की करोड़ों की संपत्ति
निदेशालय के अधिकारियों के मुताबिक, यह संपत्ति संजय खान (3 करोड़), डीनो मोरेया (1.40 करोड़), अकील अब्दुलखलील बचुअली (1.98 करोड़) और इरफान अहमद सिद्दीकी (2.41 करोड़) की है. इरफान कांग्रेस लीडर अहमद पटेल के दामाद हैं. अहमद पटेल से भी ईडी ने इस बारे में पूछताछ की थी.