scorecardresearch
 

Film Wrap: प्रतीक पर फूटा शमिता का गुस्सा, बेटे का नाम जहांगीर रखने पर ट्रोल करीना

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. जहां एक तरफ बिग बॉस में शमिता शेट्टी का गुस्सा प्रतीक पर फूटा तो वहीं निया शर्मा ने बैकलेस ड्रेस में फोटो शेयर कर फैंस को करारा जवाब दिया.

Advertisement
X
शामिता शेट्टी
शामिता शेट्टी

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. जहां एक तरफ बिग बॉस में शमिता शेट्टी का गुस्सा प्रतीक पर फूटा तो वहीं निया शर्मा ने बैकलेस ड्रेस में फोटो शेयर कर फैंस को करारा जवाब दिया. वहीं बेटे का नाम जहांगीर रखने पर ट्रोल हुईं करीना कपूर खान.

BB OTT की पहली किचन फाइट, शमिता शेट्टी ने खोया आपा, प्रतीक पर चिल्लाईं

प्रतीक सहजपाल और शमिता शेट्टी के बीच ठन गई है. दोनों के बीच किचन को लेकर लड़ाई होती दिखी. ये बिग बॉस ओटीटी की पहली किचन फाइट है. खाने को लेकर घर में पहली लड़ाई दिखी. अब देखना होगा कि प्रतीक और शमिता की ये लड़ाई आगे क्या मोड़ लेगी.

यूजर्स ने कहा 'शर्मनाक', निया ने बैकलेस टॉप पहनकर दिया मुंहतोड़ जवाब

टीवी की ग्लैमरस एक्ट्रेस निया शर्मा की अदाएं अक्सर चर्चा में रहती हैं. कभी बिकिनी में तो कभी अपने यूनीक मेकअप और फैशन के लिए निया का नाम खबरों में बना रहता है. हाल ही में निया ने ब्लैक कलर के बैकलेस टॉप में एक वीड‍ियो शेयर किया था. इसपर उन्हें काफी ट्रोल किया गया. अब निया ने ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

Advertisement

तैमूर के बाद जहांगीर, ट्रोल्स के निशाने पर करीना कपूर के बेटे का नाम

तैमूर ने अपनी क्यूटनेस और मासूमियत से सभी का दिल जीत लिया है. तैमूर मोस्ट पॉपुलर स्टारकिड हैं. उम्मीद है कि जहांगीर के नाम को लेकर आज चाहे उन्हें ट्रोल किया जा रहा है, लेकिन आने वाले वक्त में लोग नाम का विवाद भूल जाएंगे और जहांगीर को भी तैमूर जितना प्यार देंगे.

आलिया-कटरीना संग नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा, शेयर की डिटेल

प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कटरीना कैफ बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस हैं और इन तीनों की ही फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. तीनों एक्ट्रेस अब एक साथ फिल्म में काम करती नजर आएंगी. प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर इस नए प्रोजेक्ट की डिटेल्स साझा की.

मलाइका अरोड़ा ने दिया सिजल‍िंग साड़ी का क्लोज लुक, फोटोज हुईं वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा रविवार के दिन टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' की प्रीमियर नाइट में परफॉर्म करती नजर आईं. इस दौरान इन्होंने दोस्त मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई शिमरी साड़ी पहनी थी. इस एम्बैलिश्ड साड़ी में टैसल डिटेल्स थीं.

 

Advertisement
Advertisement