scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment Live: 2 अक्टूबर को Bigg Boss 15 का प्रीमियर, रेमो डिसूजा की पत्नी का ट्रांसफॉर्मेशन

aajtak.in | नई द‍िल्ली | 19 सितंबर 2021, 7:38 PM IST

19 september 2021 Entertainment News Latest Updates: मनोरंजन जगत में रव‍िवार के दिन भी खबरों का सिलसिला जारी है. बिग बॉस ओटीटी के ग्रैंड फिनाले हो चुका है. दिव्या अग्रवाल ने यह ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. इसी के साथ बिग बॉस 15 के शुरुआत का बज बनने लगा है. चैनल ने बिग बॉस 15 का प्रोमो शेयर कर इसके प्रीमियर डेट की अनाउंसमेंट कर दी है.

सलमान खान सलमान खान

हाइलाइट्स

  • दिव्या अग्रवाल बनीं बिग बॉस ओटीटी की विनर
  • बिग बॉस 15 के प्रीमियर डेट की घोषणा
  • नरगिस फाखरी ने रखा 21 दिनों का व्रत
  • मोहस‍िन खान नहीं होंगे BB15 का हिस्सा

बिग बॉस ओटीटी के विनर का ऐलान कर दिया गया है. दिव्या अग्रवाल ने शो की ट्रॉफी जीत ली है. वहीं निशांत भट्ट फर्स्ट रनर अप और शमिता शेट्टी दूसरी रनरअप रहीं. राकेश बापट चौथे सथान पर थे. अब करण जौहर के बिग बॉस ओटीटी के खत्म होने के बाद बिग बॉस 15 को लेकर बज बनना शुरू हो गया है. बिग बॉस 15 के प्रीमियर डेट का ऐलान भी कर दिया गया है. अक्टूबर में सलमान खान के इस शो की शुरुआत हो जाएगी.

बिग बॉस 15 में कंटेस्टेंट्स के नाम को लेकर कुछ स्टार्स की चर्चा थी. इनमें मोहस‍िन खान का नाम भी शामिल था. पर अब मोहस‍िन ने इन बातों को गलत बताया है.   

7:38 PM (4 वर्ष पहले)

अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए मार्शल आर्ट्स सीख रहीं उर्वशी रौतेला, शेयर किया एक्सपीरियंस

Posted by :- Puneet Upadhyay

उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस में से एक हैं. अपनी बोल्डनेस से वे फैंस को दीवाना कर देती हैं तो वहीं अपने क्यूट अंदाज से सभी को खूब इंप्रेस करती हैं. उर्वशी नई जनरेशन में बहुत पॉपुलर हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उर्वशी ने कुछ समय में ही कई सारी बड़ी फिल्मों में काम कर लिया है. अब एक्ट्रेस अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की तैयारियों में बिजी हैं. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के अपने किरदार में ढलने के लिए उन्होंने मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी है. 

6:07 PM (4 वर्ष पहले)

KBC 13: अमिताभ बच्चन ने बढ़ाया कंटेस्टेंट का हौसला, देगा 25 लाख के सवाल का जवाब

Posted by :- Puneet Upadhyay

कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन चल रहा है. शो में कई सारे कंटेस्टेंट्स इस मौके पर शामिल होते हैं और वे अपने ज्ञान का जौहर दिखाते हैं. अमिताभ बच्चन के साथ कंटेस्टेंट्स हंसी-मजाक करते हैं और फैंस भी इससे खूब एंटरटेन होते हैं. मगर शो में कई सारे ऐसे कंटेस्टेंट्स भी आते हैं जिनकी स्टोरी सुन सभी भावुक हो जाते हैं. साथ ही उनकी प्रतिभा के बारे में जान सभी चकित भी रह जाते हैं. ऐसे ही एक कंटेस्टेंट अब शो के अपकमिंग एपिसोड में शिरकत करेंगे. इसका एक प्रोमो वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया है.

4:53 PM (4 वर्ष पहले)

ऐश्वर्या की फिल्म Ponniyin Selvan की शूटिंग खत्म, इस दिन होगी रिलीज

Posted by :- Puneet Upadhyay

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अब फिल्मों में कम नजर आती हैं मगर जब भी उनकी कोई फिल्म रिलीज होने वाली होती है उस दौरान जबरदस्द बज देखने को मिलती है. एक्ट्रेस पिछले कुछ समय से पोन्नियिन सेलवन फिल्म की शूटिंग में बिजी थी. देश भर में लॉकडाउन से मिली ढील के बाद से ऐश्वर्या ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी और अब एक्ट्रेस ने फिल्म की शूटिंग खत्म भी कर दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है इसी के साथ उन्होंने ये भी बता दिया है कि फिल्म कब रिलीज होगी. 

4:07 PM (4 वर्ष पहले)

क्यों बेकरी वर्कर्स पर फूटा रवीना टंडन का गुस्सा?

Posted by :- priya shandilya

एक्ट्रेस रवीना टंडन सोशल मीड‍िया पर काफी एक्ट‍िव रहती हैं. यही वजह है कि वे आए दिन वायरल वीड‍ियोज और फोटोज पर अपनी राय रखती रहती हैं. अपनी लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने एक बेकरी के वायरल वीड‍ियो पर रिएक्शन दिया है. दरअसल, बेकरी में गंदे तरीके से तैयार किए जा रहे Rusk (एक तरह का ब‍िस्क‍िट) का वीड‍ियो वायरल हुआ था, जिसपर रवीना ने भी बेकरी के वर्कर्स को लताड़ लगाई है. 
 

Advertisement
4:02 PM (4 वर्ष पहले)

रोहित शेट्टी ने माधुरी दीक्षित से करवाया 'डेयरडेविल' स्टंट

Posted by :- Neha Farheen

रोहित शेट्टी धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित को एक स्टंट करने के लिए देंगे. माधुरी दीक्षित के सामने दो बॉक्स रखे हैं, जिसमें से एक बॉक्स में चूहे हैं. माधुरी दीक्षित को 1 मिनट के अंदर चूहों को उठाना है और दूसरे बॉक्स में ट्रांसफर करना है. कलर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है. वीडियो में माधुरी चूहों को ट्रांसफर करते हुए नजर आ रही हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

3:07 PM (4 वर्ष पहले)

रेमो डिसूजा ने शेयर की पत्नी की ट्रांसफॉर्मेशन फोटो

Posted by :- priya shandilya

कोर‍ियाग्राफर-डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने अपनी पत्नी लीजेल डिसूजा की ट्रांसफॉर्मेशन फोटोज शेयर की हैं. लीजेल का यह ट्रांसफॉर्मेशन देख हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गई है. रेमो द्वारा शेयर तस्वीर में उन्होंने अपनी पत्नी की पुरानी और वर्तमान लुक्स दिखाए हैं, जो कि हैरान कर देने वाला है. 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Remo Dsouza (@remodsouza)

3:01 PM (4 वर्ष पहले)

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने कूल अंदाज में फ्लॉन्ट किए इयररिंग्स

Posted by :- Neha Farheen

शाहरुख खान की प्रिंसेस सुहाना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक नई फोटो शेयर की है. फोटो पीछे की तरफ से ली गई है. फोटो में सुहाना खान अपने बालों को पकड़ते हुए नजर आ रही हैं. फोटो में सुहाना अपना ब्रांडेड बैग और अपने इयररिंग्स फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं. 

2:18 PM (4 वर्ष पहले)

अंकिता कोंवर ने साझा किए कड़वे अनुभव

Posted by :- priya shandilya

मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता कोंवर अपनी बेबाक बयानों को लेकर सुर्ख‍ियों में रह चुकी हैं. पत‍ि मिलिंद से उम्र के फासले और नस्लवाद पर आलोचना पर अंकिता ने भी अपना रिएक्शन दिया है. उनका ये बोल्ड बिहेव‍ियर फैंस के लिए प्रेरणादायक और तारीफ का हकदार रहा है. एक बार फिर अंकिता ने एक वीड‍ियो शेयर कर अपने कड़वे अनुभवों पर रिएक्शन दिया है. 
 

1:56 PM (4 वर्ष पहले)

बेबी प्लानिंग पर प्रिंस नरूला की वाइफ युविका चौधरी ने कही ये बात

Posted by :- Neha Farheen

युविका चौधरी ने कहा, "कितना डेडीकेशन और स्ट्रॉन्ग दिमाग चाहिए इस स्थिति में बच्चे को जन्म देने के लिए जब आप सेफ्टी को लेकर लगातार डर रहे हैं. उन लोगों को सलाम जिनके हाल ही में बेबी हुए हैं." युविका ने यह भी बताया कि उन्होंने और प्रिंस नरूला ने भी फैमिली प्लानिंग की सोची है, लेकिन वो फिलहाल अभी थोड़ा और टाइम लेना चाहते हैं.

Advertisement
1:54 PM (4 वर्ष पहले)

इमोशनल हुए एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर रोह‍ित शेट्टी अपनी पावर पैक्ड फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. सिंघम, चेन्नई एक्सप्रेस, सिंबा जैसी कई एक्शन फिल्मों का निर्देशन कर चुके रोह‍ित खतरों के ख‍िलाड़ी शो के भी होस्ट हैं. हाल ही में वे डांस दीवाने 3 के सेट पर स्टंट की बात करते हुए इमोशनल नजर आए. नेशनल टेलीव‍िजन पर उनका ये रूप शायद ही किसी ने पहले कभी देखा होगा. 

1:54 PM (4 वर्ष पहले)

इस एक्ट्रेस की थ्रोबैक फोटो को आपने पहचाना?

Posted by :- priya shandilya

तापसी पन्नू अक्सर अपनी जिंदगी के हर किस्से से जुड़ी यादों को साझा करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने स्कूल के दिनों की एक तस्वीर साझा की है. स्पोर्ट्स डे की इस थ्रोबैक फोटो में तापसी पहले पायदान पर आपना सर्ट‍िफ‍िकेट लिए नजर आ रही हैं. उनकी यह तस्वीर एक्ट्रेस के मौजूदा स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट्स से कई मायनों में जुड़ी हुई है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

12:43 PM (4 वर्ष पहले)

क्या शिल्पा-शमिता आपकी बहनें हैं? एक्ट्रेसेस की मां से फैंस का सवाल

Posted by :- Neha Farheen

दरअसल एक फैन ने शिल्पा की मां सुनंदा की तारीफ करते हुए उनसे एक खास सवाल पूछा है. फैन ने सुनंदा शेट्टी के फोटो पर कमेंट सेक्शन में पूछा- आप गॉर्जियस लग रही हैं. क्या शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी आपकी बहनें हैं? फैन के इस सवाल पर एक्ट्रेसेस की मां सुनंदा शेट्टी ने जवाब दिया, "शुक्रिया, वो मेरी बेबीज हैं."

सुनंदा शेट्टी के फोटो पर यूजर का कमेंट
11:59 AM (4 वर्ष पहले)

दीपिका ने पूछा घर कब आ रहे हो? रणवीर ने दिया ये जवाब

Posted by :- priya shandilya

दीप‍िका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के मोस्ट सेल‍िब्रेटेड कपल्स में से एक हैं. दोनों एक दूसरे से प्यार जताने का कोई मौका नहीं गंवाते और ना ही एक-दूसरे की टांग खींचने का. हाल ही में रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम लाइव पर सवाल-जवाब का सेशन रखा. इस सेशन में रणवीर और दीप‍िका का कन्वर्सेशन उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. 

11:58 AM (4 वर्ष पहले)

Nia Sharma ने बर्थडे पर मचाया धमाल

Posted by :- Neha Farheen

टीवी की सुपर सिजलिंग एक्ट्रेस निया शर्मा ने हाल ही में 17 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. हर साल की तरह इस साल भी निया ने अपने बर्थडे को अपने दोस्तों संग जबरदस्त अंदाज में सेलिब्रेट किया. निया ने अपने रॉकिंग बर्थडे सेलिब्रेशन के कुछ धमाकेदार वीडियोज और अपने स्टनिंग फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं. निया के बर्थडे सेलिब्रेशन के वीडियो देखकर अंदाजा लगया जा सकता है कि एक्ट्रेस ने अपने खास दिन पर कितना धमाल मचाया है.  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

 

Advertisement
10:42 AM (4 वर्ष पहले)

रणवीर सिंह की सादगी देख चौंके फैंस

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपने फैंशन सेंस के लिए मशहूर हैं. उनके यूनीक और स्टाइल‍िश आउटफ‍िट्स लोगों को हैरान कर देते हैं. इस कारण रणवीर पर आए दिन मीम्स बनते हैं या फिर वे ट्रोल्स के निशाने पर रहते हैं. पर जो भी हो, रणवीर चर्चा में जरूर बने रहते हैं. अब एक बार फिर रणवीर ने अपने लेटेस्ट फोटो से सभी को सरप्राइज कर दिया है. 

10:41 AM (4 वर्ष पहले)

अरशद के बाद इमरान हाशमी का ट्रांसफॉर्मेशन

Posted by :- priya shandilya

अरशद वारसी की ट्रांसफॉर्मेशन फोटो ने तहलका मचा दिया है. फैंस उनकी बॉडी देख बेहद सरप्राइज्ड हैं और John Cena से उनकी तुलना कर रहे हैं. अरशद के अलावा इमरान हाशमी का फिटनेस वीड‍ियो भी सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है. इनमें इमरान जमकर वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं. 

10:40 AM (4 वर्ष पहले)

BB OTT की ट्रॉफी जीतने का जश्न मना रहीं दिव्या अग्रवाल

Posted by :- Neha Farheen

दिव्या अग्रवाल के बॉयफ्रेंड वरुण सूद और रोडीज फेम एक्टर रणविजय सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिव्या की जीत के सेलिब्रेशन के वीडियो शेयर किए हैं. वीडियो में बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल केक काटकर अपनों के साथ अपनी जीत का जश्न मनाते हुए नजर आ रही हैं. वरुण ने सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर करते हुए अपनी लेडी लव के लिए लिखा- मुझे तुम पर गर्व है. वहीं, रणविजय सिंह भी वीडियो में दिव्या की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.

9:46 AM (4 वर्ष पहले)

BB 15: क्या सलमान खान के शो में शामिल होंगे मोहसिन खान?

Posted by :- Neha Farheen

मोहसिन खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट करके जानकारी दी है कि वो बिग बॉस 15 में शामिल नहीं हो रहे हैं. उन्होंने इसका कारण भी फैंस को बताया है. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना एक फोटो शेयर करके मोहसिन ने बताया, "मेरे बिग बॉस में शामिल होने की सभी खबरें सच नहीं हैं. यार मैं इसके लिए बहुत शर्मीला हूं."

8:41 AM (4 वर्ष पहले)

जानिए कौन हैं दिव्या अग्रवाल? जिन्होंने जीता बिग बॉस ओटीटी

Posted by :- Neha Farheen

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने के बाद करण जौहर का शो बिग बॉस ओटीटी खत्म हो गया है. शो की अपनी पहली विनर मिल गई हैं. दिव्या अग्रवाल बिग बॉस ओटीटी की विनर बनी हैं. बिग बॉस ओटीटी का खिताब जीतने के बाद दिव्या बेहद खुश हैं. 

Advertisement
7:51 AM (4 वर्ष पहले)

नरगिस फाखरी ने रखा 21 दिन का व्रत

Posted by :- priya shandilya

एक्ट्रेस नरग‍िस फाखरी ने अपनी फिटनेस और डयट से जुड़ी एक बेहद दिलचस्प चुनौती का ऐलान किया है. वे 21 दिनों का व्रत रखेंगी जिसमें वे सिर्फ पानी पीएंगी. नरग‍िस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने इसकी वजह का खुलासा नहीं किया, पर उनके पोस्ट्स देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि नरग‍िस अपनी फिटनेस के लिए ऐसा कर रही हैं. 

7:51 AM (4 वर्ष पहले)

BiggBoss OTT: दिव्या अग्रवाल ने जीती ट्रॉफी

Posted by :- priya shandilya

बिगबॉस ओटीटी का पहला सीजन अब खत्म हो चुका है और शो को उसका पहला विनर मिल गया है. दिव्या अग्रवाल ने बिग बॉस ओटीटी की ट्रॉफी जीती. इस दौरान उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. सभी ने उन्हें चीयर किया और कॉन्ग्रेचुलेट किया. शो के अंत में तीन कंटेस्टेंट्स फिनाले की रेस में बरकरार रहे और टॉप 3 में पहुंचे. इसमें शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और दिव्या अग्रवाल शामिल थे.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot (@voot)

Advertisement
Advertisement