राहुल रॉय रियलिटी शो इंडियन आइडल का एक और सीजन टीवी पर आ चुका है. इस शो में हर बार की तरह इस बार भी एक से बढ़कर एक टैलेंटेड लोग हिस्सा ले रहे हैं. इंडियन आइडल का अभी ऑडिशन राउंड चल रहा है, जिसमें प्रतियोगी, जज नेहा कक्कड़, विशाल डडलानी और हिमेश रेशमिया के होश उड़ाने में लगे हैं. प्रतियोगियों की गायिकी को सुनकर जजों के होश पहले ही उड़े हुए थे और अब एक ऐसा टैलेंट इंडियन आइडल के मंच पर आया है, जिसने सभी को हैरात में डाल दिया है.
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान दुबई से मुंबई आ गए हैं. शाहरुख खान को हाल ही में यशराज फिल्म स्टूडियो के बाहर देखा गया. इस दौरान शाहरुख खान लंबे बाल और फ्रेंच दाढ़ी में अलग ही अंदाज में नजर आएं. शाहरुख खान की यह तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. बता दें कि शाहरुख खान ने अपनी नई अपकमिंग फिल्म पठान पर काम शुरू कर दिया है. इस फिल्म को लेकर उनके फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.
रुबीना दिलैक इस साल बिग बॉस के घर की सबसे बड़ी न्यूज मेकर रही हैं. दर्शकों को यह बात अच्छी लगे या ना लगे लेकिन बिग बॉस का शो इस बार उन्हीं के चारों ओर घूमा है. बीते एपिसोड में राहुल वैद्य ने कहा था कि वह रुबीना के पति और एक्टर अभिनव शुक्ला को शो से बाहर निकाल देंगे. हालांकि जब राहुल फुटबॉल को किक मारने के लिए गए तो फिसलकर खुद ही गिर गए. अब इस बात का मजाक रुबीना की बहन ज्योतिका ने उड़ाया है.
प्रियंका चोपड़ा का जन्म 18 जुलाई, 1982 को बिहार के जमशेदपुर में हुआ था. एक्ट्रेस ने सबसे पहले मिस इंडिया कॉन्टेक्स्ट में भाग लिया था. इसमें वे दूसरे नंबर पर रही थीं. इसके बाद उन्होंने साल 2000 में मिस वर्ल्ड में पार्टिसिपेट किया और जीत हासिल की. साल 2003 में प्रियंका चोपड़ा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म द हीरो फिल्म से किया था. फिल्म में वे सनी देओल के अपोजिट नजर आई थीं. प्रियंका चोपड़ा इसके फिल्म से ही निर्देशकों कि नजर में थीं. उन्हें आगे जो भी प्रोजेक्ट्स मिले उसमें उन्होंने अपने अभिनय से सभी को इंप्रेस किया. इसके बाद वे अंदाज और ऐतराज जैसी फिल्मों का हिस्सा बनीं.
एंटरटेनमेंट जगत में सोमवार का दिन बहुत उतार-चढ़ाव भरा रहा. जहां राहुल रॉय के फैंस उनकी हालत को लेकर परेशान थे, वहीं उनकी हालत में सुधार की खबर से सभी को चैन की सांस लेने का मौका मिला. दूसरी तरफ टीवी इंडस्ट्री की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के द कपिल शर्मा शो से बाहर होने की बात पर कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक ने विराम लगा दिया. यह सब और भी बहुत कुछ सोमवार के दिन हुआ, जो हम आपको बता रह हैं अपने फिल्म रैप में.
कृष्णा अभिषेक ने भी इस खबर को झूठा बता दिया है. कृष्णा ने कहा कि चैनल की ओर से ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है. वह बोले, "कपिल और मैं हमेशा भारती सिंह के साथ खड़े रहेंगे, फिर चाहे कुछ भी क्यों न हो जाए. अगर ऐसा होता भी है तो मैं भारती को सपोर्ट करूंगा. उसे काम पर वापस आना ही होगा. जो हो गया वो हो गया. हम भारती के साथ खड़े हैं, मैं और कपिल. उसको मेरी ओर से पूरा सपोर्ट मिलेगा और चैनल ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया है अभी तक."
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं. करीना कपूर फिलहाल धर्मशाला में पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान के साथ समय बिता रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक सेल्फी शेयर की है. इस सेल्फी में करीना कपूर अपने पिंक लिप्स फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. उनका यह लुक सही में काफी खूबसूरत है.
माधुरी दीक्षित ने फिल्म आजा नचले से फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की थी और आज इस फिल्म को रिलीज हुए 13 साल हो गए हैं. इस फिल्म के जरिये माधुरी इंडस्ट्री से 5 साल दूर रहने के बाद वापस आयी थीं. आजा नच ले से पहले बड़े पर्दे पर उनका आखिरी प्रोजेक्ट देवदास फिल्म थीम जो 2002 में आयी थी. ऐसा में जाहिर है कि फिल्म आजा नच ले माधुरी के दिल के करीब है.
लॉकडाउन के बाद एक्टर व एक्ट्रेस अपने फिल्मों को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं. सारा अली खान और वरुण धवन भी अपनी फिल्म कुली नंबर 1 का प्रमोशन करते नजर आए. सारा अली खान ने 28 नवंबर को मुंबई में अपनी आगामी फिल्म कुली नंबर 1 का फिल्म प्रमोशन किया. जिसके दौरान उन्होंने एक स्मार्ट लाल रंग के कोट पैंट पहना. जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थी.
एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. उन्होंने मुंबई के नजदीक स्थित अलीबाग में स्पेशल अंदाज में अपना बर्थडे मनाया. उन्होंने इस सेलिब्रेशन की ग्लैमरस फोटो शेयर की है. मैटेलिक कलर की बिकिनी में अलाया ने अपनी फोटो शेयर की है. उन्होंने बर्थडे पार्टी की अरेंजमेंट करने वाले को भी टैग करते हुए इस खास इंतजाम के लिए धन्यवाद दिया है.
एकता कपूर के शो नागिन 5 की हीरोइन सुरभि चंदना बेहद ही फेमस है. सुरभि अपने फैंस के लाइक्स और कमेंटस से खूब प्यार बटोरती आई है. सुरभि चंदना फिलहाल नागिन 5 में बानी शर्मा का किरदार निभा रही है. सुरभि अपने इस शो के लिए बेहद मेहनत कर रही है ताकि वे अपने फैंस और नागिन शो के फैंस को खुश रख सके. हाल ही में, सुरभि चंदना ने बताया की वह अपने नागिन शो में 200 प्रतिशत अच्छा किरदार निभा रहीं है. उन्होंने कहा कि वह फैंस के रिएक्शन से बेहद खुश है जो उनको और उनके किरदार पर लाइक्स और कमेंटस द्वारा प्यार देते है.
टीवी एक्ट्रेस डोनल बिष्ट ने बिग बॉस 14 में कविता कौशिक को लेकर अपनी राय रखी है. उन्होंने आजतक से बातचीत में कहा कि उन्हें कविता कौशिक बिग बॉस 14 की विजेता लगती हैं. डोनल ने बिग बॉस के अलावा अपने वर्कफ्रंट पर भी चर्चा की. वे जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने वाली हैं.
हिना खान, इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस किसी न किसी कारण से चर्चा में रहती हैं. उनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वो फैंस के साथ अपना बॉन्ड बनाए रखती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर मालदीव ट्रिप की कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं. इस ट्रिप पर हिना के साथ उनके पैरेंट्स और बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल भी साथ हैं.
तस्वीर में प्रियंका के सामने टेबल पर संडे ब्रंच के तौर पर एक भरा पूरा मील रखा देखा जा सकता है. प्रियंका अपने खाने को नजर चुराकर देख रही हैं. भला टेबल पर इतने टेस्टी खाने रखे हो तो किसके मुंह में पानी ना आए. एक्ट्रेस का रिएक्शन देख भी कुछ ऐसा ही लग रहा है. उन्होंने कैप्शन में अपनी दुविधा लिखी है- 'मैं इसके साथ क्या करूं?'
शो में बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया जिसमें उन्हें उस कंटेस्टेंट के नाम के बॉल को घर के मुख्य द्वार से बाहर किक करना था जिसे वे घर में नहीं देखना चाहते हैं. राहुल ने अभिनव का नाम लिया. उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा- 'मुझे पहले हफ्ते से अभिनव बहुत बेअसर लगते हैं. मुझे ये सच में लगता है कि आप यहां तक पतली गली से पहुंचे हो. यहां पर बहुत सारे लोगों के ओपिनियन रहे हैं आपके ओपिनियन्स ही नहीं रहे. भाई तुम पहले हफ्ते से डिजर्व नहीं करते थे फिर भी इतनी लंबी दूरी तक आ गए'.
आशिकी फेम एक्टर राहुल रॉय को फिल्म की शूटिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रोक आया था. फिलहाल वो मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी कंडीशन अभी स्थिर बताई जा रही है. वो रिकवर कर रहे हैं. बता दें कि राहुल करगिल में फिल्म LAC: Live the Battle की शूटिंग कर रहे थे, शूटिंग के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया.
बिग बॉस 14 में राहुल वैद्य इंटरेस्टिंग कंटेस्टेंट बनकर सामने आए हैं. कॉमेडी, सिंगिंग, ड्रामा और मैरिज प्रपोजल को लेकर राहुल लोगों का ध्यान कई बार अपनी ओर खींच चुके हैं. पिछले दिनों दिशा परमार को नेशनल टेलीविजन पर शादी के लिए प्रपोज करने को लेकर वे काफी सुर्खियों में रहे. अब रविवार के एपिसोड में दिशा को लेकर उनका एक जवाब कुछ लोगों को अटपटा लग सकता है.
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने हाल ही में पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया. सबसे पहले तो नेहा और रोहनप्रीत के रिलेशनशिप को लेकर चर्चा हुई, जिसके बाद उनकी शादी की खबर फैली. जब तक फैंस इस खबर को लेकर कंफर्म हो पाते, उससे पहले ही नेहा ने शादी कर फैंस को इसकी पक्की खबर दे दी. अब नेहा ने पति संग पहली मुलाकात के बारे में खुलासा किया है.
वीकेंड का वार में जब पवित्रा पुनिया के लिए घर का मुख्य दरवाजा खुलता है तो बिग बॉस अनाउंसमेंट करते हैं कि अब यह मुख्य द्वार खुला देखने की आदत डाल लें. ऐसा इसलिए क्योंकि अब से यह मुख्य दरवाजा अक्सर खोला जाएगा क्योंकि अब फिनाले वीक तक घर में रोज एविक्शन का वार होगा. घर के 4 सदस्यों को छोड़ बाकी के 4 सदस्यों पर हर रोज एविक्शन की तलवार लटकेगी.
बिग बॉस में दो दिल दिए गए, एक दिल रुबीना का था और एक दिल जैस्मिन का था. सलमान ने कहा कि सभी कंटेस्टेंट जैस्मिन और रुबीना में ये बताएंगे कि किसके दिल में ज्यादा नफरत भरी है. साथ ही कारण भी देना था. और फिर दिल में काला पानी भरना था. एजाज खान ने जैस्मिन का नाम लिया. उन्होंने कहा कि रुबीना और जैस्मिन की दोस्ती मुझे बहुत गहरी लगी थी. अब पूरी कायापलट हो गई है. जैस्मिन मीठी खीर जैसी हो गई हैं जिसे हर वक्त नहीं खा सकते हैं. साफ दिख रहा है कि जैस्मिन के दिल में ज्यादा नफरत भरी हुई है.
सना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं. उन्होंने शादी के बाद से ही नई-नई तस्वीरों और वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी हैं. सना खान ने हाल ही में अनस सैयद से शादी रचाई है. उनके साथ वे अपनी काफी तस्वीरें साझा करती रहती हैं. सना खान ने अब फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो और उनके पति एक दूसरे की नजर उतार रहे हैं. वो दोनों एक दूसरे को बहुत ही प्यार से देख रहे हैं और खुश हो रहे हैं. सना खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सना के फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं. वीडियो पर फैन्स के रिएक्शन भी खूब आ रहे हैं.
बिग बॉस के सीजन 14 में पहली बार किसी पति-पत्नी की जोड़ी यानी रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की एंट्री हुई है. दोनों शो की शुरुआत से ही एक टीम बनकर रहे. दोनों के बीच नोंक-झोंक भी नजर आई लेकिन शाम तक दोनों आपस में गले लगते भी नजर आए. शो में एक दफा अभिनव को सामान कहने पर रुबीना, सलमान खान तक से खफा हो गई थीं. उन्होंने ये भी कहा था कि अभिनव उनके मनाने पर ही शो में आए हैं. लेकिन शायद यह पूरा सच नहीं है. रुबीना और अभिनव बिग बॉस में क्यों आए इसपर से सबसे बड़ा राज खुल गया है.
एक्ट्रेस रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे कभी कोई टॉक शो होस्ट करती दिख जाती हैं तो कभी अपने फैन्स संग लाइव सेशन कर लेती हैं. उनका लगातार खबरों में बने रहने का सिलसिला जारी रहता है.इस समय रश्मि देसाई अपनी कुछ फोटोज की वजह में खबरों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस ने अपना नया फोटोशूट करवाया है. उन्होंने उस फोटोशूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने बिग बॉस सीजन 14 में अपनी एक अलग जगह बना ली है. लंबे समय से इस गेम में टिकी हुईं पवित्रा ने अपने गेम से सभी को इंप्रेस किया है. लेकिन पवित्रा का एक दूसरा साइड भी किया है जो काफी निखरकर सामने आया.
बिग बॉस में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. विकास गुप्ता, राहुल महाजन, अरशी खान और राखी सावंत जैसे दिग्गज कलाकार फिर बिग बॉस में एंट्री मारने वाले हैं. उनकी क्या भूमिका होगी, वे क्या नए मोड़ लेकर आएंगे, ये सब आने वाले एपिसोड्स में साफ हो जाएगा.
1990 में आई सुपरहिट फिल्म आशिकी से अपने करियर का आगाज करने वाले एक्टर राहुल रॉय ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हो गए हैं. एक्टर करगिल में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. लेकिन शूटिंग के दौरान उनकी अचानक से तबीयत बिगड़ी और उन्हें आनन-फानन में मुंबई के नानावटी अस्पताल में एडमिट करवाया गया. पीटीआई के मुताबिक राहुल को दो दिन पहले ही नानावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक तो 52 वर्षीय राहुल रॉय इस समय ICU में एडमिट हैं. उन्हें प्रोग्रेसिव ब्रेन स्ट्रोक आया है. लेकिन बताया जा रहा है कि एक्टर सुरक्षित हैं और ट्रीटमेंट पर ठीक से रिस्पॉन्ड कर रहे हैं. उन्हें ठीक होने में अभी कुछ समय लग सकता है. लंबे समय बाद किसी फिल्म में एक्टिंग करने जा रहे राहुल रॉय को यूं ब्रेन स्ट्रोक आना सभी को हैरान कर गया है. एक्टर के तमाम फैन्स उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं.