कंगना रनौत सोशल मीडिया पर चित्रांगदा के एक ट्वीट पर यूजर ने लिखा- अपनी खुद की राय होना बढ़िया बात है, लेकिन किसी दूसरे की राय को कॉपी करना, वो भी बिना कुछ जाने, ये ठीक नहीं है. अब यूजर की माने तो चित्रांगदा ने किसानों के लिए ट्वीट तो किया, लेकिन असल में वो किसी और का ट्वीट था. जब यूजर का ये ट्वीट वायरल हुआ, तब खुद चित्रांगना ने इस पर सफाई दी.
राहुल वैद्य ने दिशा परमार को बिग बॉस में रहते हुए प्रपोसे किया था और अब तक वो दिशा के जवाब का इंतज़ार कर रहे हैं , उनकी मम्मी से हमने जानना चाहा कि क्या उन्हें दिशा का जवाब मिला या उनकी दिशा से बात हुई. इस बारे में वे उन्होंने कहा- अभी तो मैं भी खबरे पढ़ रही हूं कि दिशा ने जवाब दे दिया है लेकिन मेरी बात नहीं हुई है दिशा से , मेरी बात नहीं हुई है क्योंकि मुझे लगता है कि जब तक जवाब नहीं आता तब तक मैं क्या बात करूंगी.
बिग बॉस में एंट्री लेने से पहले अर्शी ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया है. अब वैसे तो ये टेस्ट करवाने में सभी की दिल की धड़कने बढ़ जाती हैं, लेकिन अर्शी ने इसे भी एक मजेदार प्रक्रिया बना दिया है. वायरल वीडियो में अर्शी नर्स संग मस्ती कर रही हैं. वे नर्स को कह रही हैं कि उन्होंने करेला खा रखा है, ऐसे में कही टेस्ट में कोई दूसरा वायरस तो नहीं दिखाई दे जाएगा. अर्शी का ये सवाल सभी को हंसने पर मजबूर कर रहा है.
एक तरफ दिलजीत दोसांझ सोशल मीडिया पर लगातार तीसरे दिन ट्रेंड किए वहीं दूसरी तरफ उनके फैन्स को इम्प्रेस करने वाली खबर सामने आई. पंजाबी सिंगर सिंघा ने खुलासा किया कि दिलजीत ने आंदोलन में शामिल बुजुर्गों के लिए 1 करोड़ रुपये डोनेट किये हैं. दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान ने एक बार फिर सभी को चौंका दिया है. फरदीन एकदम नए रूप में पैपराजी के सामने आए. आइये आपको बताएं शनिवार के दिन क्या-क्या खास एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हुआ.
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों को सर्दी से बचाने के लिए एक करोड़ रुपए दान दिए हैं. इन पैसों से किसानों को गर्म कपड़ों मुहैया करवाए जाएंगे. ठंड के मौसम में पंजाब के किसान और बुजुर्ग सिंघू बॉर्डर पर बैठकर धरना दे रहे हैं. ऐसे में दिलजीत ने सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है. इस बारे में दिलजीत ने नहीं बल्कि पंजाबी सिंगर सिंघा ने अपने एक वीडियो मैसेज में खुलासा किया है. साथ ही दिलजीत को उनके योगदान के लिए शुक्रिया भी कहा है.
एक समय पर बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर्स की लिस्ट में शामिल फरदीन खान के बढ़े वजन के चर्चे साल 2016 में होने शुरू हुए थे. उन्हें सहाराश्री सुब्रत रॉय और अपनी बहन लैला के साथ स्पॉट किया गया था. उस समय फरदीन काफी अलग नजर आए थे. फैन्स जहां एक्टर को देखकर हैरान थे तो वही सोशल मीडिया ट्रोल्स ने फरदीन के मोटापे का बहुत मजाक उड़ाया था. लेकिन अब सीन पलट चुका है. अब फरदीन खान अपनी फिट शेप में वापस आ रहे है और इसकी झलक शनिवार को देखने को मिली है.
बिग बॉस 14 में जल्द ही चैलेंजर्स आने वाले हैं. चैलेंजर्स के रूप में एक्ट्रेस राखी सावंत, कश्मीरा शाह, विकास गुप्ता और राहुल महाजन बिग बॉस के घर में जाने वाले हैं. ऐसे में शो का नया प्रोमो सामने आ गया है. माना जा रहा है कि आने वाले वीकेंड का वार पर राखी सावंत बिग बॉस के घर में एंट्री लेंगी. ऐसे में उनके साथ विकास, राहुल और कश्मीरा भी होंगे.
एक्टर परेश रावल जल्द ही फिल्म कुली नंबर 1 में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में परेश, सारा अली खान के पिता का रोल निभा रहे हैं. अपनी कॉमेडी फिल्म के बारे में बात करते हुए परेश रावल ने अश्लील और डबल मीनिंग जोक्स वाली कॉमेडी फिल्मों की निंदा की है. उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म को देखते हुए किसी को भी असहज होकर कमरे से नहीं जाना पड़ेगा.
कृषि बिल के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. पंजाब-हरियाणा के कई किसान यूनियन हल्ला बोल कर रहे हैं. देश में जोर-शोर से चल रहे किसान आंदोलन पर सेलेब्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के बीच तो इस मामले पर जबरदस्त बहस छिड़ी हुई है. कई सेलेब्स ने किसान आंदोलन का भरपूर समर्थन किया है. अब इस लिस्ट में रितेश देशमुख का नाम भी जुड़ गया है.
हॉलीवुड मूवी 'टेनेट' भारत में रिलीज हो गई है. फिल्म में एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया ने शानदार काम किया है. उनके काम को देखते हुए फिल्म के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन ने डिंपल की तारीफ की है. डायरेक्टर द्वारा मिली इस सराहना पर डिंपल ही नहीं बल्कि उनके दामाद एक्टर अक्षय कुमार भी फूले नहीं समा रहे हैं. उन्होंने अपनी सासू मां के नाम एक प्यारा सा नोट लिखा है.
दिलजीत दोसांझ और कंगना रनौत की जबरदस्त ट्विटर वॉर के बाद एक और पंजाबी एक्टर और बॉलीवुड एक्ट्रेस के बीच विचारों की अदला-बदली हुई. पंजाबी एक्टर गिप्पी ग्रेवाल ने दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन पर बॉलीवुड की चुप्पी को लेकर सवाल उठाए. उनकी बात का जवाब तापसी पन्नू ने दिया.
कोरोना काल के चलते इस साल लोगों का ज्यादातर वक्त घरों में बंद रहकर ही बीता. हालांकि अब लॉकडाउन खत्म हो गया है लेकिन बावजूद इसके लोग खुली हवा में सांस लेने से कतरा रहे हैं. मास्क पहनना और समय समय पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करके लोग जितना संभव हो सके कोरोना से बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं.
संजय दत्त स्टारर फिल्म KGF चैप्टर 2 का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म से संजय दत्त का लुक पहले ही सामने आ चुका है जिसने फैन्स का फिल्म के लिए एक्साइटमेंट दोगुना कर दिया था. फिल्म में यश लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. इसका पहला पार्ट ब्लॉकबस्टर हिट रहा था जिसके बाद फैन्स को दूसरे पार्ट का इंतजार है. हालांकि अब तक इसके टीजर की रिलीज डेट को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई थी.
राहुल वैद्य बिग बॉस 14 शो में बेबाकी से अपनी बात सामने रखते नजर आए हैं. वे किसी से भी झगड़ा मोल लेने से पीछे नहीं हटते. लेकिन कई बार उनके कुछ एक्शंस और शब्दों का चुनाव इतना गलत साबित होता है कि उन्हें घरवालों का विरोध सहना पड़ा. एक दफा शो में जान कुमार सानू को नेपोटिज्म प्रोडक्ट कहने को लेकर राहुल की घरवाले ने ही नहीं बल्कि सलमान खान ने भी क्लास लगाई थी. एक बार और राहुल के गलत शब्दों की वजह से कंटेस्टेंट्स ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई है.
नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज हुई सीरीज Fabulous Lives of Bollywood Wives चर्चा में बनी हुई है. सेलिब्रटी वाइफ्स पर बनीं सीरीज के पहले सीजन में सोहेल खान की पत्नी सीमा खान, संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर, चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे और समीर सोनी की पत्नी नीलम कोठारी सोनी की लाइफस्टाइल दिखाई गई. अब शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने सीजन 2 ज्वॉइन करने का हिंट दिया है.
कंगना रनौत इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी बयानबाजी को लेकर छाई हुई हैं. एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ किसान आंदोलन को लेकर दोनों के बीच चल रही जुबानी जंग सुर्खियों में है. इस बीच एक्ट्रेस ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जयललिता की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने जयललिता पर बन रही फिल्म थलाइवी के सेट से कुछ फोटोज शेयर की है.
शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म कभी खुशी कभी गम में उनके बेटे का किरदार निभा चुके एक्टर जिब्रान खान की ताजा तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. शाहरुख की फिल्म में बतौर बाल कलाकार काम कर चुके जिब्रान ने शुक्रवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. फिल्म में उन्होंने कृष नाम का किरदार निभाया था.
बिग बॉस 14 के फिनाले वीक में टॉप-4 कंटेस्टेंट्स के नाम में दो लोगों ने पहले ही जगह बना ली है. वीकेंड का वार में फाइनल 4 का ऐलान कर दिया जाएगा. एजाज खान और अभिनव शुक्ला पहले ही फाइनल 4 में अपनी जगह सुनिश्चित कर चुके हैं. अब बाकी दो कंटेस्टेंट्स के नाम पर संशय बना हुआ है क्योंकि सभी एक से बढ़कर एक हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान जल्द ही फिल्म 'कुली नं 1' में फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी. 25 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म में वरुण धवन ने लीड रोल प्ले किया है. साल 1995 में रिलीज हुई गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म 'कुली नं 1' की इस रीमेक फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है.
बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी जल्द ही फिल्म 'दुर्गामती-द मिथ' में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर वीडियो रिलीज किया जा चुका है और इसने फिल्म के बारे में दर्शकों का एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दिया है. OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही ये फिल्म, तेलुगू भाषा में बनी फिल्म Bhaagamathie का हिंदी रीमेक है.
बिग बॉस 14 के सफर में टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने लोगों का काफी मनोरंजन किया. लेकिन पिछले दिनों अली गोनी के एविक्शन के बाद कविता ने भी बिग बॉस के मुख्य दरवाजे से बाहर वॉक आउट कर लिया. घर से बाहर जाने के बाद कविता वापस अपनी दुनिया में रम गई हैं. वे वापस काम में लग गई हैं. उन्होंने अपने लेटेस्ट वर्क का एक वीडियो शेयर किया है.
एक्टर शाहरुख खान की मेगा बजट फिल्म पठान की शूटिंग शुरू हो गई है. पिछले कुछ समय से मुंबई में फिल्म की शूटिंग कर रहे शाहरुख खान अब बहुत जल्द अबू धाबी के लिए रवाना होने वाले हैं.एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले साल की शुरुआत में शाहरुख खान अबू धाबी के लिए रवाना हो जाएंगे. वहीं उनके साथ जॉन अब्राहम और कटरीना कैफ भी शूटिंग शुरू करेंगे.
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि बिग बॉस 14 दर्शकों के बीच अपना जादू चलाने में बुरी तरह नाकाम हुआ है. अपने पिछले सीजन्स की तरह यह शो इस बार प्रदर्शन नहीं कर पाया. सलमान खान का यह शो इस साल के सबसे कम टीआरपी वाले शोज में से एक है. इस बात का सबसे बड़ा कारण शो के प्रतियोगी हैं, जो दर्शकों का मनोरंजन करने में असमर्थ रहे.
बिग बॉस 14 रोज थोड़ा और उत्साह भरा होता जा रहा है. शो का फिनाले जल्द होने जा रहा है और मेकर्स चैलेंजर्स को लाने के लिए भी तैयार हैं. नए ट्विस्ट के साथ उम्मीद की जा रही है कि यह शो दर्शकों को और पसंद आएगा. बिग बॉस में कई सेलिब्रिटीज शिरकत कर चुके हैं. इसमें पॉलिटिशियन रहे प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन भी शामिल हैं.
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने जब से किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट करना शुरू किया है, उनके खिलाफ विरोध के सुर लगातार सुनने को मिल रहे हैं. पहले जो लड़ाई सिर्फ कंगना और दिलजीत दोसांझ के बीच दिखाई दे रही थी, अब उसमें और भी कई सेलेब्स जुड़ गए हैं. हर बड़ा सितारा कंगना के बयानों का खंडन कर रहा है और उन्हें उनकी भाषा पर संयम रखने की नसीहत दे रहा है.