scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment Live: क्या होगा विरुष्का की बेटी का नाम? प्रियंका ने बताई अपनी फैमिली प्लानिंग

aajtak.in | नई दिल्ली | 12 जनवरी 2021, 9:18 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने सोमवार को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. विराट के घर में नन्हीं परी आई जिसके बाद उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर बधाइयों का तांता लग गया. इसी बीच फैन्स के बीच सोशल मीडिया पर ये चर्चा भी शुरू हो गई कि बच्ची का नाम क्या होगा. उधर प्रियंका चोपड़ा ने एक मैगजीन के साथ बातचीत में अपनी फैमिली प्लानिंग को लेकर बातचीत की है.

विराट-अनुष्का विराट-अनुष्का
9:18 PM (4 वर्ष पहले)

एक्ट्रेस गुल पनाग ने जताई उम्मीद, बोलीं- परिवार संग लोहड़ी मनाएं किसान

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग उन एक्ट्रेसेज में से एक है जो शुरू से ही किसान आंदोलन का समर्थन करती नजर आईं हैं. अब किसान आंदोलन के बीच 13 जनवरी को देश में लोहड़ी का पर्व मनाया जाएगा. पंजाब-हर‍ियाणा खासकर किसानों से जुड़े इस पर्व को लेकर काफी चर्चा है. इसी बात को लेकर गुल पनाग ने भी अपनी बात रखी है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि किसान लोहड़ी का पर्व अपने पर‍िवार के साथ मनाएं.

6:53 PM (4 वर्ष पहले)

कपिल के कॉमडी मंच पर आएंगी 'जस्सी'

Posted by :- priya shandilya

द कप‍िल शर्मा शो में इस बार 'जस्सी' नजर आने वाली हैं. जी हां, जस्सी जैसी कोई नहीं शो फेम एक्ट्रेस मोना सिंह इस बार कप‍िल शर्मा के शो में अपने को-स्टार्स संग श‍िरकत करने वाली हैं. शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें किकू शारदा अपने शो के समय के दिनों की बातों को याद करते नजर आ रहे हैं. 

5:05 PM (4 वर्ष पहले)

विराट-अनुष्का की बेटी नहीं है वायरल पोस्ट में दिखी बच्ची

Posted by :- priya shandilya

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के पैरेंट्स बनने की खबर के बाद से लोग उनके बच्चे की तस्वीर के लिए काफी एक्साइटेड थे. कुछ समय पहले विराट के भाई विकास कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने बच्चे के पैरों की फोटो साझा कर विराट और अनुष्का को बधाई दी थी. इस तस्वीर को अब तक विराट और अनुष्का के बच्चे की तस्वीर समझा गया था. अब विकास कोहली ने इसपर सफाई दी है. 

4:47 PM (4 वर्ष पहले)

जैस्मिन ने रुबीना को बताया 'मौकापरस्त'

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस 14 में वीकेंड का वार में जैस्मिन भसीन शो से एव‍िक्ट हो गईं. अब घर से निकलने के बाद उन्होंने रुबीना दिलैक संग अपने रिलेशन पर बात की है. जैस्मिन ने एक इंटरव्यू में कहा कि रुबीना के साथ उनकी कभी दोस्ती नहीं हो सकती है. 

Advertisement
4:03 PM (4 वर्ष पहले)

विवेकानंद पर बनी इस फिल्म में मिथुन ने निभाया था रोल

Posted by :- Monika Gupta

स्वामी विवेकानंद भारत ही नहीं दुनिया भर में आदर्श हैं. फिल्म इंडस्ट्री में भी स्वामी विवेकानंद के ऊपर फिल्में और सीरियल्स बने. कई बार जिक्र भी हुआ. ऐसी ही एक फिल्म 1998 में आई थी जिसका नाम भी स्वामी विवेकानंद ही थी. 1998 में सर्वदमन बनर्जी और मिथुन चक्रवर्ती की इस फिल्म को स्वामी विवेकानंद पर बनी सबसे अच्छी फिल्मों में से एक माना जाता है. इस फिल्म को सपोर्टिंग एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. 

4:01 PM (4 वर्ष पहले)

करीना के नए घर में होंगे लाइब्रेरी-नर्सरी जैसी सुविधा

Posted by :- priya shandilya

करीना कपूर खान और सैफ अली खान जल्द ही अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. खबर है कि करीना की डिलीवरी से पहले वे अपने नए घर में श‍िफ्ट हो जाएंगे. करीना ने कुछ समय पहले अपने नए घर की झलक दिखाई थी. अब इस मामले पर करीना के पापा रणधीर कपूर ने बात की है. 

2:49 PM (4 वर्ष पहले)

विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य अल्वा गिरफ्तार

Posted by :- priya shandilya

कर्नाटक के पूर्व मंत्री जीवराज अल्वा के बेटे और बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय के साले आद‍ित्य अल्वा को सोमवार को सैंडलवुड ड्रग्स मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें चेन्नई से बेंगलुरू पुलिस क्राइम ब्रांच ने अरेस्ट किया है. सैंडलवुड ड्रग्स मामले में सितंबर 2020 में नाम आने के बाद से ही आद‍ित्य अल्वा फरार थे. इस वजह से कोर्ट में उनके ख‍िलाफ दर्ज FIR भी रद्द करना पड़ा था.

1:48 PM (4 वर्ष पहले)

राखी की कैप्टेंसी के खिलाफ पूरा घर

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस 14 का पूरा घर राखी सावंत के खिलाफ हो गया. हर कोई उनकी कैप्टेंसी पर सवाल उठा रहा है. कोई भी उनकी बात मानने को तैयार नहीं है. इस वजह से राखी सवांत परेशान हो गई हैं. अब शो से जुड़ा एक प्रोमो सामने आ गया है. इसमें राखी सवांत रोते हुए दिख रही हैं और बोल रही हैं कि उन्होंने कैप्टन बनकर गलती कर दी. प्रोमो में राखी सावंत अर्शी से बोल रही हैं बाथरूम साफ कर. तो अर्शी बोल रही हैं कि नहीं करूंगी. राखी बोलती हैं कि सबको दंड दूंगी जो मेरी बात नहीं मानेगा इस घर में. दूसरे सीन में एजाज खान राखी से बोलते दिख रहे हैं कि मैं नहीं करूंगा. तो राखी भी बोलती हैं कि तुम करोगे. दोनों काफी चींखते-चिल्लाते दिख रहे हैं.  

1:48 PM (4 वर्ष पहले)

सोनाली ने फेंका निक्की के बेड पर खाना

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस 14 में सोनाली फोगाट और निक्की तंबोली के बीच शुरू से ही अच्छे रिलेशन नहीं दिखे. सोनाली निक्की को पसंद नहीं करती हैं. सोमवार के एपिसोड में भी दोनों के बीच लड़ाई देखने को मिली. निक्की अपने खाने की प्लेट सोनाली के बेड के पास रखती हैं जिससे सोनाली चिढ़ जाती हैं. वो निक्की को इसे हटाने के लिए कहती हैं. निक्की बोलती हैं कि वो अपना मेकअप हटा रही हैं और इसके बाद वो इसे उठा लेंगी. लेकिन सोनाली फोगाट इस बात पर अड़ी रहती हैं कि निक्की सब कुछ छोड़ पहले प्लेट उठाएं. जब वो देखती हैं कि निक्की उनकी बात पर ध्यान नहीं दे रही तो वो निक्की को खाने की प्लेट को उनके बेड पर फेंकने की धमकी देती हैं और इसके बाद वो ऐसा ही करती हैं. ये देखकर निक्की गुस्से में आ जाती हैं और कहती हैं कि वो खाने का अपमान कर रही हैं, जो कि सही नहीं है.

Advertisement
1:27 PM (4 वर्ष पहले)

Vivekananda Jayanti पर कंगना की पोस्ट- जब मैं खो गई थी तब आपने मुझे ढूंढा...

Posted by :- Puneet Parashar

देश दुनिया की तमाम बातों पर बेबाक अपनी राय देने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने स्वामी विवेकानंद की बर्थ एनिवर्सरी पर ट्वीट करके लोगों को विवेकानंद जयंती की शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही कंगना ने बताया है कि किस तरह विवेकानंद द्वारा दुनिया को दी गई सीखों ने उनके जीवन पर प्रभाव डाला है. कंगना का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब रीट्वीट किया जा रहा है.

12:38 PM (4 वर्ष पहले)

जैस्मिन से दूर होने पर अली ने लगाया राखी पर आरोप 

Posted by :- Monika Gupta

अली ने कहा था- ये हाथ उठा उठा कर दुआ करती थी कि मैं और जैस्मिन अलग हो जाएं और उनकी दुआ कुबूल हुई है. अब राखी की मां जया सावंत ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि जैस्मिन के पेरेंट्स को शायद अली और जैस्मिन साथ में पसंद नहीं हैं इसलिए जैस्मिन को बाहर कर दिया गया.
 

11:08 AM (4 वर्ष पहले)

मां बनने की प्लानिंग कर रहीं प्रियंका चोपड़ा? बोलीं- मुझे पूरी क्रिकेट टीम चाहिए

Posted by :- Puneet Parashar

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बीते सोमवार बेटी को जन्म दिया. विराट-अनुष्का के पेरेंट्स बनने की खबर तेजी से फैल गई और अब बाकी सेलेब्स के पेरेंट्स बनने को लेकर भी बातें होनी शुरू हो गई हैं. साल 2018 में निक जोनस संग शादी के बंधन में बंधी प्रियंका चोपड़ा के घर भी अभी तक किलकारियां नहीं गूंजी हैं और हाल ही में उन्होंने एक मैगजीन के साथ बातचीत में अपनी फैमिली प्लानिंग को लेकर बातचीत की.

10:59 AM (4 वर्ष पहले)

सुनील ने किया अरुण गोविल को बर्थडे विश 

Posted by :- Monika Gupta

सुनील लहरी ने लिखा- अरुण जी (राम जी) को जन्मदिवस पर बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आपको स्वस्थ्य रखे, खुश रखे और हर मनोकामना पूरी करें. इसी के साथ सुनील ने अरुण गोविल की दो फोटो भी शेयर की हैं. एक फोटो में अरुण राम के अवतार में नजर आ रहे हैं. 

9:31 AM (5 वर्ष पहले)

कौन तय करेगा अनुष्का शर्मा-विराट कोहली की बेटी का नाम? ऐसी हो रही चर्चा

Posted by :- Puneet Parashar

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने सोमवार को बेटी को जन्म दिया है. अनुष्का-विराट पहली बार माता-पिता बने हैं और उनके परिवार में खुशियों का माहौल है. अनुष्का-विराट के पेरेंट्स बनने की खबर जंगल में आग की तरह तेजी से फैल गई लेकिन इसी के साथ ये कयास लगाए जाने भी शुरू हो गए कि बच्ची का नाम क्या होगा.

Advertisement
8:46 AM (5 वर्ष पहले)

जैस्मिन भसीन ने किया रिएक्ट

Posted by :- Monika Gupta

पिंकविला से बातचीत में जब जैस्मिन से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- 'मुझे लोगों से मुझे बहुत प्यार मिला. सभी के साथ मेरे अच्छे रिलेशनशिप बने. सलमान सर के लिए मेरे दिल में बहुत रिस्पेक्ट और प्यार है. क्योंकि कई बार ऐसी परिस्थिति आती है कि आप बोल नहीं सकते, लेकिन वो हमेशा समझते थे कि क्या हो रहा है.  कैसा फील हो रहा है, क्या गुजर रही है. उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया.' 


 

Advertisement
Advertisement