फिल्म रैप में देखें सोमवार के दिन क्या खास हुआ. न्यू मॉम दीपिका पादुकोण की तस्वीरों ने खूब लाइमलाइट लूटी. उनकी फोटो वायरल हुई जहां वो बेबी को गोद में लिए अस्पताल में नजर आईं. साथ ही रणवीर सिंह भी दिखे. हालांकि ये फोटो एडिट की हुई थी. वहीं कुछ ही दिन पहले अक्षरा ने पवन पर कई गंभीर आरोप लगाए, कहा था वो उन्हें एक दूसरी औरत की तरह रखना चाहते थे, करियर बर्बाद किया और शादी के लिए शर्त रखी थी. पवन सिंह ने इन सभी आरोपों का जवाब दिया है और कहा कि ये सच है.
40 की उम्र में कुंवारी है एक्ट्रेस, पर बनना चाहती है मां, बोली- बहुत जल्दी बच्चा...
शर्लिन चोपड़ा ने सभी का ध्यान खींच लिया जब उन्होंने बताया कि वो मां बनना चाहती हैं. शर्लिन 40 साल की हैं, लेकिन अभी तक शादी नहीं की है. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने गणपति से ये मन्नत मांगी है.
'औकात में रहो...' अक्षरा से बोले थे पवन सिंह, कराया था कॉन्ट्रैक्ट साइन
भोजपुरी स्टार पवन सिंह और अक्षरा सिंह का अफेयर खूब चर्चा में रहा था. विवादों में घिरे इस रिश्ते का सच एक्टर ने बताया है. कुछ ही दिन पहले अक्षरा ने पवन पर कई गंभीर आरोप लगाए, कहा था वो उन्हें एक दूसरी औरत की तरह रखना चाहते थे, करियर बर्बाद किया और शादी के लिए शर्त रखी थी. पवन सिंह ने इंटरव्यू में कुछ आरोपों को सच ठहराया है. एक्टर बोले- ये सच है कि मैंने शर्त रखी थी, लेकिन उसकी वजह कुछ और है. पवन बोले- मेरी मां ने कहा था कि अक्षरा से शादी से पहले एक एग्रीमेंट साइन करा लो कि वो कभी प्रॉपर्टी में हिस्सा नहीं मांगेगी. मैं पैसों पर नहीं लेकिन आंसू में बिक जाता हूं.
मां बनीं दीपिका, बच्चे को गोद में लिए आईं नजर, हॉस्पिटल से वायरल पहली तस्वीर का क्या है सच?
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अब दो से तीन हो गए हैं. कपल के घर नन्ही राजकुमारी ने जन्म लिया है. अस्पताल से उनकी एक तस्वीर वायरल हुई है. आइये आपको बताते हैं इसका सच.
ऐश्वर्या के को-स्टार की टूटी शादी, 15 साल बाद पत्नी से तलाक, लिखा- जल्दबाजी में...
फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन' में दिखे पॉपुलर तमिल एक्टर जयम रवि ने शॉकिंग खबर दी है. उन्होंने पत्नी आरती से 15 साल की शादी तोड़ने का ऐलान किया है.
'पवित्र रिश्ता' एक्टर ने दी गुडन्यूज, शादी के 5 साल बाद बनेगा पिता, घर गूंजेगी किलकारी
'पवित्र रिश्ता' शो फेम टीवी एक्टर पुरु छिब्बर के घर किलकारी गूंजने वाली है. उन्होंने गुड न्यूज दी है. पुरु ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जहां वो पत्नी रोशनी के साथ न्यूज पेपर पढ़ते दिखे. ये न्यूज पेपर जरा खास है, क्योंकि इसके जरिए ही पुरू ने अपने फैंस को बताया है कि वो पापा बनने वाले हैं. पुरु की पत्नी रोशनी प्रेग्नेंट हैं. पेपर पर लिखा है कि उनके घर नया मेहमान आने वाला है. स्वागत है छोटा बेबी.