ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का भारत से खास लगाव बन गया है. भारतीय टीम के साथ मुकाबला करने तो वे कई बार भारत आ चुके हैं मगर आईपीएल से जुड़ने के बाद तो क्रिकेटर की दिलचस्पी भारत को लेकर पहले से ज्यादा बढ़ गया है. वे सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान रह चुके हैं और उनके नाम आईपीएल में कई सारे कमाल के रिकॉर्ड्स दर्ज हैं. 34 वर्षीय क्रिकेटर को आपने कई सारे ऐड में हिंदी बोलते तो सुना ही होगा. अब वे साउथ के पॉपुलर गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं.
वॉर्नर का शानदार डांस
दरअसल वॉर्नर ने डांस तो नहीं किया है. मगर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें साउथ सुपरस्टार धनुष के पॉपुलर सॉन्ग राउडी बेबी में धनुष की जगह वॉर्नर ने खुद को डीपफेक्ड कर दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वे कोस्टार साई पल्लवी संग डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को फैंस द्वारा भी खूब पसंद किया जा रहा है और लोग इसपर फनी कमेंट्स कर रहे हैं.
फैंस को था डेविड वॉर्नर के गाने का इंतजार
दरअसल डेविड वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और इस तरह के वीडियोज शेयर करते रहते हैं. उनके कई सारे फनी वीडियोज वायरल रहते है. एक्टर का ये वीडियो भी इन्हीं में से एक है. करीब एक महीना से ज्यादा समय के बाद डेविड वॉर्नर ने कई वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फैंस भी लंबे वक्त से इसका इंतजार कर रहे थे. एक शख्स ने लिखा बॉस इज बैक. एक दूसरे यूजर ने लिखा- आप टॉलीवुड मूवी में ट्राए क्यों नहीं करते.
सुपरहिट है ये सॉन्ग
गाने की बात करें तो ये गाना यूट्यूब पर सुने जाने वाले सबसे ज्यादा व्यूड सॉन्ग्स में से एक है. साल 2018 में आई फिल्म मारी 2 का का ये गाना राउडी बेबी काफी पॉपुलर है. इसमें साई पल्लवी और धनुष डांस करती नजर आई हैं. गाने को 1.1 बिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.