ब्रिटिश रॉकबैंड 'Coldplay' ने भारत में अपने चौथे कॉन्सर्ट की घोषणा कर दी है. कई ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुके कोल्डप्ले का चौथा कॉन्सर्ट अहमदाबाद में होगा. ये कॉन्सर्ट अगले साल 25 जनवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. इस स्टेडियम में एक लाख दर्शक बैठ सकते हैं. अगर इस कॉन्सर्ट में भी इतने ही लोग आए तो ये कोल्डप्ले की सबसे बड़ा कॉन्सर्ट होगा.
अहमदाबाद में होने वाला ये कोल्डप्ले का ये कॉन्सर्ट माइलस्टोन साबित होगा, क्योंकि वो दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में परफॉर्म करेंगे. कोल्डप्ले के इस कॉन्सर्ट की टिकटें BookMyShow पर 16 नवंबर की दोपहर 12 बजे से उपलब्ध रहेंगी. मुंबई के शो की तरह ही अहमदाबाद के शो के लिए भी BookMyShow ने वेटिंग रूम की तरह वर्चुअल क्यू बनाई है. जब टिकटों की बिक्री लाइव होगी, तो दर्शकों को ऐसा आभास होगा कि वो लाइन में लगे हैं.
BookMyShow के मुताबिक, इस कॉन्सर्ट की सबसे सस्ती टिकट 2,500 रुपये की होगी. जबकि, सबसे महंगी टिकट की कीमत 12,500 रुपये होगी.
अहमदाबाद से पहले कोल्डप्ले के तीन कॉन्सर्ट मुंबई में होंगे. मुंबई में कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट 18, 19 और 21 जनवरी को होंगे. इस कॉन्सर्ट में लीड वोकलिस्ट क्रिस मार्टिन, गिटारिस्ट जॉनी बकलैंड, बेसिस्ट गाय बेरीमैन और ड्रमर विल चैम्पियन होंगे. आखिरी बार कोल्डप्ले ने 2016 में मुंबई में कॉन्सर्ट किया था. नौ साल बाद फिर कोल्डप्ले भारत में कॉन्सर्ट करने जा रहा है.