सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ, पढ़ें हमारे फिल्म रैप में. विक्की कौशल की छावा का बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त डंका बज रहा है. फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है. वहीं ताबड़तोड़ कमाई कर अपने जॉनर की कई फिल्मों के रिकॉर्ड भी ब्रेक कर रही है. वहीं फिटनेस कोच रजत दलाल ने महाकुंभ में भीख मांगकर लोगों को ठग रहे फर्जी बाबा का पर्दाफाश किया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर उसकी असली पहचान बताई. रजत ने उससे हिंदू धर्म से जुड़े कई सवाल पूछे जिसका वो बाबा जवाब नहीं दे पाया.
क्रिकेटर से शादी कर फिल्मों से दूर हुई एक्ट्रेस, अब हुआ पछतावा, बोली- मैंने वो काम नहीं किया...
एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने क्रिकेटर जहीर खान से 2017 में लव मैरिज की थी. इसके बाद वो फिल्मी दुनिया से लगभग गायब ही हो गईं. उन्होंने कोई फिल्म नहीं की. बावजूद इसके कि उन्होंने शाहरुख खान की 'चक दे इंडिया' से डेब्यू किया था, उन्होंने इसके बाद कम ही काम किया. एक्ट्रेस इसे अपनी गलती मानती हैं. उनका कहना है कि उन्हें फिल्में करनी चाहिए थी.
गले में माला, भगवा चोला पहनकर महाकुंभ में घूम रहा ये 'फर्जी बाबा', रजत दलाल ने खोली पोल
रजत प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक बाबा को पकड़ा, जो भगवा कपड़े पहने, गले में माला डाले घूम रहा था. असली नाम पूछे जाने पर विकास बताया. लेकिन रजत ने बताया कि वो फर्जी है.
'छावा' की दहाड़ से गूंजे थिएटर्स, विक्की कौशल ने संडे को लगाई 2025 की पहली हाफ सेंचुरी
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ने पहले ही दिन से थिएटर्स में ऐसा भौकाल जमाना शुरू किया है जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी. छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस कहानी के ट्रेलर में ही विक्की कौशल ने जनता को इम्प्रेस कर दिया था. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी अच्छी थी, जिससे ये अंदाजा लग रहा था कि 'छावा' पहले ही दिन से थिएटर्स में तगड़ा धमाका करने वाली है. मगर धमाका इतना बड़ा होगा, ये किसी ने नहीं सोचा था. पहले ही दिन से शानदार ओपनिंग के साथ खाता खोलने वाली 'छावा', संडे को अलग ही तूफानी मोड में नजर आई और इस फिल्म ने विक्की का नाम अलग लेवल पर पहुंचाना शुरू कर दिया है.
आइटम सॉन्ग ने बर्बाद किया करियर? एक्ट्रेस ने झेला ट्रॉमा, बोलीं- रवीना के साथ भी...
बॉलीवुड एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप इन दिनों कई खुलासे कर रही हैं. अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने न सिर्फ अपने अफेयर पर बात की बल्कि मेंटल ब्रेकडाउन होने की बात भी मानी. शीबा ने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में वो बहुत रोई हैं, क्योंकि उन्हें आइटम सॉन्ग ही ऑफर होते थे. इससे वो बहुत परेशान हो गई थीं.
अंकिता ने दी खुशखबरी? 'जैन परिवार' में आएगा नन्हा मेहमान, फैन्स को जुलाई का इंतजार
टीवी-फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को लेकर खबर आ रही है कि वो जल्द ही मां बनने वाली हैं. हालांकि, ये फेक न्यूज भी हो सकती है.