scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment Live: तांडव विवाद से टेंशन में सैफ की मां शर्मिला टैगोर,विकास पर होगा मानहानि केस

aajtak.in | नई दिल्ली | 29 जनवरी 2021, 7:56 PM IST

सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव को लेकर काफी बवाल देखने को मिल रहा है. सीरीज को रिलीज हुए 15 दिन होने जा रहे हैं, लेकिन लोगों का गुस्सा शांत होता नहीं दिख रहा. सुप्रीम कोर्ट से भी मेकर्स को झटका लगा है. ऐसे में सैफ की मां और अभिनेत्री शर्मिला टैगोल खासा चिंतित हैं. उन्हें दोनों सैफ और करीना की चिंता सता रही है. वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस में भी निजी हमलों का दौर जारी है. विकास और अर्शी के बीच तकरार बढ़ती दिख रही है. इसी कड़ी में खबर है कि अर्शी का परिवार विकास के खिलाफ मानहानि केस करेगा.

सैफ अली खान और शर्मिला टैगोर सैफ अली खान और शर्मिला टैगोर
7:56 PM (4 वर्ष पहले)

ऑस्कर जीतने वाली पहली ‘जोनस’ बन सकती हैं प्रियंका चोपड़ा, पति निक को है भरोसा

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में छाईं प्रियंका चोपड़ा अब हॉलीवुड में भारतीय फिल्मों का प्रतिनिधित्व करने में लगी हुई हैं. उनकी नई फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है और उसे काफी तारीफ मिल रही है. इस फिल्म को ग्लोबल पैमाने पर देखा जा रहा है और यह लगातार नेटफ्लिक्स पर देखी जाने वाली नंबर फिल्म बनी हुई है. 
 

7:04 PM (4 वर्ष पहले)

जुलाई 2021 में रिलीज होगी KGF 2

Posted by :- pallavi

यश और संजय दत्त स्टारर फिल्म KGF चैप्टर 2 की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच लम्बे समय से उत्साह बना हुआ है. आज संजय दत्त ने ट्वीट कर बताया था कि शाम को रिलीज डेट कर ऐलान किया जाएगा. अब ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श संग फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने ऐलान किया है कि यह फिल्म इस साल जुलाई में रिलीज होगी. 
 

6:21 PM (4 वर्ष पहले)

कश्मीर में फिर शुरू होगी बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग

Posted by :- pallavi

एक समय था जब बॉलीवुड की कई छोटी- बड़ी फिल्मों की शूटिंग हुआ करती थी. पिछले काफी समय से कश्मीर से दूरी बनाने के बाद अब एक बार फिर घाटी में लाइट, कैमरा, एक्शन की आवाज फिर सुनाई देने की उम्मीदें जाग उठी है. एक बार फिर बालीवुड कश्मीर में फिल्मों शूटिंग के लिए दिलचस्पी लेने लगा है. बालीवुड की नामी हस्तियों और प्रोड्यूसर गिल्ड के 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने कश्मीर के गुलमर्ग का दौरा किया है. प्रतिनिधिमंडल कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में बेहतर लोकेशन देखने भी जाएगा, जिनपर आगे आने वाले समय में फिल्मों की शूटिंग की जा सके. 
 

4:53 PM (4 वर्ष पहले)

सोनाली फोगाट के नाम से हो रही धोखाधड़ी

Posted by :- Monika Gupta

सोनाली ने पोस्ट कर लिखा- नमस्कार दोस्तों! आप सभी से निवेदन है, कृपया मेरे ये फेसबुक अकाउंट को अनफॉलो कर दें. क्योंकि ये एक फेक अकाउंट है. इस अकाउंट के माध्यम से ये व्यक्ति सबसे पैसे मांग रहा है. कृपया कर इस अकाउंट से दूर रहें. रिपोर्ट प्रोसेस चाल रहा है.

Advertisement
4:19 PM (4 वर्ष पहले)

राहुल-अली संग टूटी अर्शी की दोस्ती!

Posted by :- Monika Gupta

प्रोमो में अली गोनी बोल रहे हैं कि ये वहां जाकर मेरे खिलाफ बोल रही है. तो अर्शी बोलती हैं कि किसको सुना रहे हो. अली बोलते हैं कि तुझे सुना रहा. तू टास्क के लिए अपने को धोखा दे सकती है और तू दोस्त बोलती है अपने आप को. अली बोलते हैं मुझे अब अपनों में मत गिनना. तू गेम के लिए कुछ भी कर लेती है. सही बोल रहा था विकास. 
 

3:50 PM (4 वर्ष पहले)

एस एस राजमौली की फिल्म 'आरआरआर' से सामने आया ओलिविया मॉरिस का लुक

Posted by :- pallavi

साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म 'आरआरआर' इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. इस फिल्म को लेकर पिछले डेढ़ हफ्ते से बैक टू बैक घोषणाएं की जा रही हैं. हाल ही में रिलीज डेट की घोषणा के बाद, अब निर्माता एक ओर रोमांचक खबर के साथ तैयार हैं. फिल्म में जेनिफर की भूमिका निभाने वाली लंदन से आई एक्ट्रेस ओलिविया मॉरिस के जन्मदिन के अवसर पर आज उनका लुक रिलीज किया गया है.

3:50 PM (4 वर्ष पहले)

कटरीना कैफ ने पहनी टाई-डाई प्रिंट की मिनी ड्रेस, ये है कीमत

Posted by :- pallavi

अब कटरीना कैफ ने एक नया फोटोशूट करवाया है और उसमें से एक्ट्रेस का लुक चुराने लायक है. कटरीना कैफ ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक टाई-डाई पैनल्ड ड्रेस पहने कुछ फोटोज शेयर की थीं. यह खूबसूरत ड्रेस Bella Barnett नाम के लेबल की हैं. इस ड्रेस में खूबसूरत येलो, पिंक, ब्लू और ग्रीम कलर के टाई-डाई पैटर्न्स हैं. 
 

3:49 PM (4 वर्ष पहले)

आज होगा KGF 2 की रिलीज डेट का ऐलान

Posted by :- pallavi

संजय दत्त और साउथ स्टार यश की फिल्म KGF 2 को लेकर फैंस के बीच बेहद उत्साह है. इस फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसे करोड़ों फैंस ने यूट्यूब पर देखा और पसंद किया. अब संजय दत्त ने ट्वीट कर बताया है कि आज शाम फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया जाएगा. संजय दत्त ने ट्वीट पर लिखा, ''जो वादा किया है निभाया जाएगा. #KGFChapter2 की रिलीज डेट का ऐलान आज शाम 6.32 बजे होगा.''
 

3:34 PM (4 वर्ष पहले)

देवोलीना के शो में बॉयफ्रेंड के बारे में खुलासा करने से उनकी मां को कोई दिक्कत है?

Posted by :- Monika Gupta

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में देवोलीना की मां ने कहा- देवोलीना के रिलेशनशिप को लेकर मुझे कोई आईडिया नहीं है. वो हर किसी को फ्रेंड की तरह ट्रीट करती है. तो मुझे नहीं पता कि वो किसके बारे में बात कर रही है. हो सकता है कि वो घर से बाहर आने के बाद मुझे सरप्राइज देना चाहती हो. इन दिनों में गुवाहाटी में हूं. तो अगर वो मुझे इसके बारे में बताने का प्लान कर रही है और मेरी राय लेना चाहती है तो इसके लिए मुझे मुंबई आना पड़ेगा, बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए. उसके बाद डिसाइड करूंगी. जब उनसे पूछा गया कि क्या देवोलीना के शो में अपने बॉयफ्रेंड के बारे में खुलासा करने से उन्हें कोई दिक्कत है? इस पर उन्होंने कह- मुझे कोई एतराज नहीं.

Advertisement
3:31 PM (4 वर्ष पहले)

28 साल पहले कैसे लगते थे कपिल?

Posted by :- Monika Gupta

फोटो में कपिल अपने भाई अशोक शर्मा के साथ पोज देते दिख रहे हैं. इस फोटो में वो बहुत छोटे दिख रहे हैं और उन्हें पहचान पाना भी काफी मुश्किल है. फोटो में उन्होंने कैप भी लगाई हुई है. उनकी मासूमियत देखते ही बनती है. फोटो के कैप्शन में उन्होंने  लिखा- भाई-भाई  #memories #28 #years #old #pic .
 

12:57 PM (4 वर्ष पहले)

जब सलमान खान ने की थी टीवी के 'अशोक' सिद्धार्थ निगम की सैलरी बढ़वाने में मदद

Posted by :- pallavi

मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट से टीवी एक्टर बने सिद्धार्थ निगम के कई दीवाने हैं. सिद्धार्थ निगम ने छोटी उम्र में ही अपने एक्टिंग टैलेंट से दर्शकों का दिल जीत लिया था. अलादीन: नाम तो सुना होगा सीरियल में नजर आ रहे सिद्धार्थ निगम ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि कैसे सुपरस्टार सलमान खान ने उनकी सैलरी बढ़वाने में मदद की थी. यह उस समय की बात है अब सिद्धार्थ निगम, सीरियल चक्रवर्ती सम्राट अशोक में काम किया करते थे. 
 

12:55 PM (4 वर्ष पहले)

तांडव मेकर्स से रवि किशन की विनती

Posted by :- pallavi

भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन जौनपुर में फिल्म मेरा भारत महान की शूटिंग के सिलसिले में पहुंचे. ऐसे में आजतक ने उनसे खास बातचीत की. रवि किशन ने सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव पर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि फिल्म मेकर्स को अपने प्रोजेक्ट्स को बनाते हुए दर्शकों की धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखना चाहिए. 

12:33 PM (4 वर्ष पहले)

वेब शो मेट्रो पार्क के सीजन 2 में दिखेगी सरिता-पूरबी जोशी की जोड़ी

Posted by :- pallavi

इरोज नाउ के सुपरहिट वेब शो ‘मेट्रो पार्क’ की अपार सफलता के अब 29 जनवरी से ‘मेट्रो पार्क सीजन 2’ रिलीज हो गया है. इस शो की स्टार कास्ट वैसे तो पहले सीजन वाली ही है लेकिन सीजन 2 में एक्ट्रेस पूरबी जोशी की मां सरिता जोशी भी इस शो का हिस्सा बनने जा रही है. इस बात को लेकर पूरबी जोशी और उनकी मां सरिता जोशी दोनों ही काफी एक्साइटेड हैं.

12:06 PM (4 वर्ष पहले)

एक्टर शरमन जोशी के पिता अरविंद जोशी का निधन

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड एक्टर जोशी के पिता अरविंद जोशी का निधन हो गया है. गुजराती थिएटर एक्टर और डायरेक्टर रहे अरविंद जोशी ने आज, 29 जनवरी को दुनिया को अलविदा कह दिया. खबर के मुताबिक ट्रेड एनालसिस्ट कोमल नाहटा ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि अरविंद जोशी का निधन मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में हुआ है. हालांकि वजह क्या थी इस बार में अभी इस बार में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

Advertisement
11:35 AM (4 वर्ष पहले)

सामने आई जयेशभाई जोरदार की कहानी

Posted by :- sudhanshu maheshwari


जयेशभाई जोरदार के पोस्टर को देख कहा गया था कि रणवीर एक गुजराती किरदार निभाने जा रहे हैं. लेकिन कहानी को लेकर किसी भी तरह का अनुमान नहीं लगाया जा रहा था. अब पहली बार उस राज से भी पर्दा उठ गया है. रणवीर की जयेशभाई जोरदार की कहानी पता चल गई है. ये फिल्म रणवीर के करियर की टर्निंग प्वाइंट हो सकती है और उन्हें बतौर एक्टर कुछ नया एक्सपलोर करने का मौका देगी. बताया जा रहा है कि रणवीर की ये नई पेशकश फुल ऑन एंटरटेनमेंट होने वाली है. फिल्म आपको कभी हंसाएगी तो कभी रुलाएगी. इस फिल्म के जरिए समझाने की कोशिश रहेगी कि असल मर्द कौन होता है.
 

11:34 AM (4 वर्ष पहले)

निक्की तंबोली क्यों बोलीं- राहुल अपनी गर्लफ्रेंड की इज्जत करो

Posted by :- sudhanshu maheshwari

दरअसल निक्की को इस बात से खासा बुरा लगता है कि दिशा परमार उन्हें ज्यादा पसंद नहीं करती हैं. उन्हें निक्की का राहुल से बात करना ज्यादा गवारा नहीं है. अब यहीं मुद्दा निक्की ने राहुल के सामने उठाया है. निक्की ने कहा है- तुम तो अपनी गर्लफ्रेंड की इज्जत भी नहीं करते. अगर वो मुझसे नफरत करती है, तो तुम मुझसे बात मत किया करो. उसके फैसले की इज्जत रखा करो. अब निक्की का ये कहना राहुल को ज्यादा रास नहीं आया. वे बस यही कहते सुनाई दिए कि दिशा परमार को डिसक्शन का हिस्सा ना बनाया जाए. उन्होंने जोर देकर कहा कि दिशा इस गेम का हिस्सा नहीं है.

8:41 AM (4 वर्ष पहले)

विकास के लिए बढ़ सकती है मुसीबत,अर्शी का परिवार करेगा मानहानि केस

Posted by :- sudhanshu maheshwari

बिग बॉस में निजी हमलों का दौर जारी है. विकास और अर्शी के बीच तकरार बढ़ती दिख रही है. इसी कड़ी में खबर है कि अर्शी का परिवार विकास के खिलाफ मानहानि केस करेगा. लंबे समय से दोनों के बीच काफी विवाद देखने को मिल रहा है और अर्शी का परिवार इससे खफा हो गया है.
 

8:40 AM (4 वर्ष पहले)

तांडव विवाद को लेकर सैफ अली खान से नाराज मां शर्मिला

Posted by :- sudhanshu maheshwari

सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव को लेकर काफी बवाल देखने को मिल रहा है. सीरीज को रिलीज हुए 15 दिन होने जा रहे हैं, लेकिन लोगों का गुस्सा शांत होता नहीं दिख रहा. सुप्रीम कोर्ट से भी मेकर्स को झटका लगा है. ऐसे में सैफ की मां और अभिनेत्री शर्मिला टैगोल खासा चिंतित हैं. उन्हें दोनों सैफ और करीना की चिंता सता रही है.

Advertisement
Advertisement