सैफ अली खान और शर्मिला टैगोर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में छाईं प्रियंका चोपड़ा अब हॉलीवुड में भारतीय फिल्मों का प्रतिनिधित्व करने में लगी हुई हैं. उनकी नई फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है और उसे काफी तारीफ मिल रही है. इस फिल्म को ग्लोबल पैमाने पर देखा जा रहा है और यह लगातार नेटफ्लिक्स पर देखी जाने वाली नंबर फिल्म बनी हुई है.
यश और संजय दत्त स्टारर फिल्म KGF चैप्टर 2 की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच लम्बे समय से उत्साह बना हुआ है. आज संजय दत्त ने ट्वीट कर बताया था कि शाम को रिलीज डेट कर ऐलान किया जाएगा. अब ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श संग फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने ऐलान किया है कि यह फिल्म इस साल जुलाई में रिलीज होगी.
#KGFChapter2 will release in #Kannada, #Hindi, #Telugu, #Tamil and #Malayalam... Ritesh Sidhwani, Farhan Akhtar and AA Films present the #Hindi version. #KGF2 #KGFChapter2onJuly16
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 29, 2021
एक समय था जब बॉलीवुड की कई छोटी- बड़ी फिल्मों की शूटिंग हुआ करती थी. पिछले काफी समय से कश्मीर से दूरी बनाने के बाद अब एक बार फिर घाटी में लाइट, कैमरा, एक्शन की आवाज फिर सुनाई देने की उम्मीदें जाग उठी है. एक बार फिर बालीवुड कश्मीर में फिल्मों शूटिंग के लिए दिलचस्पी लेने लगा है. बालीवुड की नामी हस्तियों और प्रोड्यूसर गिल्ड के 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने कश्मीर के गुलमर्ग का दौरा किया है. प्रतिनिधिमंडल कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में बेहतर लोकेशन देखने भी जाएगा, जिनपर आगे आने वाले समय में फिल्मों की शूटिंग की जा सके.
सोनाली ने पोस्ट कर लिखा- नमस्कार दोस्तों! आप सभी से निवेदन है, कृपया मेरे ये फेसबुक अकाउंट को अनफॉलो कर दें. क्योंकि ये एक फेक अकाउंट है. इस अकाउंट के माध्यम से ये व्यक्ति सबसे पैसे मांग रहा है. कृपया कर इस अकाउंट से दूर रहें. रिपोर्ट प्रोसेस चाल रहा है.
प्रोमो में अली गोनी बोल रहे हैं कि ये वहां जाकर मेरे खिलाफ बोल रही है. तो अर्शी बोलती हैं कि किसको सुना रहे हो. अली बोलते हैं कि तुझे सुना रहा. तू टास्क के लिए अपने को धोखा दे सकती है और तू दोस्त बोलती है अपने आप को. अली बोलते हैं मुझे अब अपनों में मत गिनना. तू गेम के लिए कुछ भी कर लेती है. सही बोल रहा था विकास.
साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म 'आरआरआर' इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. इस फिल्म को लेकर पिछले डेढ़ हफ्ते से बैक टू बैक घोषणाएं की जा रही हैं. हाल ही में रिलीज डेट की घोषणा के बाद, अब निर्माता एक ओर रोमांचक खबर के साथ तैयार हैं. फिल्म में जेनिफर की भूमिका निभाने वाली लंदन से आई एक्ट्रेस ओलिविया मॉरिस के जन्मदिन के अवसर पर आज उनका लुक रिलीज किया गया है.
अब कटरीना कैफ ने एक नया फोटोशूट करवाया है और उसमें से एक्ट्रेस का लुक चुराने लायक है. कटरीना कैफ ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक टाई-डाई पैनल्ड ड्रेस पहने कुछ फोटोज शेयर की थीं. यह खूबसूरत ड्रेस Bella Barnett नाम के लेबल की हैं. इस ड्रेस में खूबसूरत येलो, पिंक, ब्लू और ग्रीम कलर के टाई-डाई पैटर्न्स हैं.
संजय दत्त और साउथ स्टार यश की फिल्म KGF 2 को लेकर फैंस के बीच बेहद उत्साह है. इस फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसे करोड़ों फैंस ने यूट्यूब पर देखा और पसंद किया. अब संजय दत्त ने ट्वीट कर बताया है कि आज शाम फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया जाएगा. संजय दत्त ने ट्वीट पर लिखा, ''जो वादा किया है निभाया जाएगा. #KGFChapter2 की रिलीज डेट का ऐलान आज शाम 6.32 बजे होगा.''
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में देवोलीना की मां ने कहा- देवोलीना के रिलेशनशिप को लेकर मुझे कोई आईडिया नहीं है. वो हर किसी को फ्रेंड की तरह ट्रीट करती है. तो मुझे नहीं पता कि वो किसके बारे में बात कर रही है. हो सकता है कि वो घर से बाहर आने के बाद मुझे सरप्राइज देना चाहती हो. इन दिनों में गुवाहाटी में हूं. तो अगर वो मुझे इसके बारे में बताने का प्लान कर रही है और मेरी राय लेना चाहती है तो इसके लिए मुझे मुंबई आना पड़ेगा, बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए. उसके बाद डिसाइड करूंगी. जब उनसे पूछा गया कि क्या देवोलीना के शो में अपने बॉयफ्रेंड के बारे में खुलासा करने से उन्हें कोई दिक्कत है? इस पर उन्होंने कह- मुझे कोई एतराज नहीं.
फोटो में कपिल अपने भाई अशोक शर्मा के साथ पोज देते दिख रहे हैं. इस फोटो में वो बहुत छोटे दिख रहे हैं और उन्हें पहचान पाना भी काफी मुश्किल है. फोटो में उन्होंने कैप भी लगाई हुई है. उनकी मासूमियत देखते ही बनती है. फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- भाई-भाई #memories #28 #years #old #pic .
मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट से टीवी एक्टर बने सिद्धार्थ निगम के कई दीवाने हैं. सिद्धार्थ निगम ने छोटी उम्र में ही अपने एक्टिंग टैलेंट से दर्शकों का दिल जीत लिया था. अलादीन: नाम तो सुना होगा सीरियल में नजर आ रहे सिद्धार्थ निगम ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि कैसे सुपरस्टार सलमान खान ने उनकी सैलरी बढ़वाने में मदद की थी. यह उस समय की बात है अब सिद्धार्थ निगम, सीरियल चक्रवर्ती सम्राट अशोक में काम किया करते थे.
भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन जौनपुर में फिल्म मेरा भारत महान की शूटिंग के सिलसिले में पहुंचे. ऐसे में आजतक ने उनसे खास बातचीत की. रवि किशन ने सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव पर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि फिल्म मेकर्स को अपने प्रोजेक्ट्स को बनाते हुए दर्शकों की धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखना चाहिए.
इरोज नाउ के सुपरहिट वेब शो ‘मेट्रो पार्क’ की अपार सफलता के अब 29 जनवरी से ‘मेट्रो पार्क सीजन 2’ रिलीज हो गया है. इस शो की स्टार कास्ट वैसे तो पहले सीजन वाली ही है लेकिन सीजन 2 में एक्ट्रेस पूरबी जोशी की मां सरिता जोशी भी इस शो का हिस्सा बनने जा रही है. इस बात को लेकर पूरबी जोशी और उनकी मां सरिता जोशी दोनों ही काफी एक्साइटेड हैं.
बॉलीवुड एक्टर जोशी के पिता अरविंद जोशी का निधन हो गया है. गुजराती थिएटर एक्टर और डायरेक्टर रहे अरविंद जोशी ने आज, 29 जनवरी को दुनिया को अलविदा कह दिया. खबर के मुताबिक ट्रेड एनालसिस्ट कोमल नाहटा ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि अरविंद जोशी का निधन मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में हुआ है. हालांकि वजह क्या थी इस बार में अभी इस बार में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
जयेशभाई जोरदार के पोस्टर को देख कहा गया था कि रणवीर एक गुजराती किरदार निभाने जा रहे हैं. लेकिन कहानी को लेकर किसी भी तरह का अनुमान नहीं लगाया जा रहा था. अब पहली बार उस राज से भी पर्दा उठ गया है. रणवीर की जयेशभाई जोरदार की कहानी पता चल गई है. ये फिल्म रणवीर के करियर की टर्निंग प्वाइंट हो सकती है और उन्हें बतौर एक्टर कुछ नया एक्सपलोर करने का मौका देगी. बताया जा रहा है कि रणवीर की ये नई पेशकश फुल ऑन एंटरटेनमेंट होने वाली है. फिल्म आपको कभी हंसाएगी तो कभी रुलाएगी. इस फिल्म के जरिए समझाने की कोशिश रहेगी कि असल मर्द कौन होता है.
दरअसल निक्की को इस बात से खासा बुरा लगता है कि दिशा परमार उन्हें ज्यादा पसंद नहीं करती हैं. उन्हें निक्की का राहुल से बात करना ज्यादा गवारा नहीं है. अब यहीं मुद्दा निक्की ने राहुल के सामने उठाया है. निक्की ने कहा है- तुम तो अपनी गर्लफ्रेंड की इज्जत भी नहीं करते. अगर वो मुझसे नफरत करती है, तो तुम मुझसे बात मत किया करो. उसके फैसले की इज्जत रखा करो. अब निक्की का ये कहना राहुल को ज्यादा रास नहीं आया. वे बस यही कहते सुनाई दिए कि दिशा परमार को डिसक्शन का हिस्सा ना बनाया जाए. उन्होंने जोर देकर कहा कि दिशा इस गेम का हिस्सा नहीं है.
बिग बॉस में निजी हमलों का दौर जारी है. विकास और अर्शी के बीच तकरार बढ़ती दिख रही है. इसी कड़ी में खबर है कि अर्शी का परिवार विकास के खिलाफ मानहानि केस करेगा. लंबे समय से दोनों के बीच काफी विवाद देखने को मिल रहा है और अर्शी का परिवार इससे खफा हो गया है.
सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव को लेकर काफी बवाल देखने को मिल रहा है. सीरीज को रिलीज हुए 15 दिन होने जा रहे हैं, लेकिन लोगों का गुस्सा शांत होता नहीं दिख रहा. सुप्रीम कोर्ट से भी मेकर्स को झटका लगा है. ऐसे में सैफ की मां और अभिनेत्री शर्मिला टैगोल खासा चिंतित हैं. उन्हें दोनों सैफ और करीना की चिंता सता रही है.