सोनू सूद ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन स्टारर हिट फिल्म 'गुरु' ने 12 जनवरी को 14 साल पूरे कर लिए. इस मौके पर जहां अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर फिल्म में अभिषेक के किरदार की तारीफ की, वहीं फिल्म की एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी फोटो शेयर की है. एक्ट्रेस ने गुरु के प्रीमियर नाइट की तस्वीर साझा की है.
बिग बॉस के सीजन 14 सबसे बोरिंग का तमगा शो शुरू होने के कुछ ही हफ्तों बाद दे दिया गया था. कई बार सीन पलटा गया, कई बार बड़े विवाद खड़े किए गए,लेकिन कुछ भी होता नहीं देखा. लेकिन फिर इस सीजन को भी अपनी ताकत मिल गई- राखी सावंत.
लोहड़ी का जश्न पूरे देश में मनाया जा रहा है. सेलेब्स भी लोहड़ी को अपने-अपने तरीके से फैमिली संग मनाते नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी शादी के बाद पति रोहनप्रीत सिंह के साथ अपनी पहली लोहड़ी की तस्वीरें साझा की है.
बिग बॉस में रिश्ते कब पलट जाए और कब किससे बन जाए यह कहना मुश्किल है. जिस तरह राखी सावंत अपने से छोटे शादीशुदा अभिनव शुक्ला के लिए अपने प्यार का इजहार कर लोगों का अटेंशन ग्रैब कर रही हैं, वैसे ही सोनाली फोगाट भी उनके नक्शेकदम पर चलते हुए अपने से 12 साल छोटे अली गोनी के साथ ये लव फॉर्मूला आजमाती नजर आ रही हैं.
निक जोनस ने फिल्म को लेकर दिए गए अपने विचार इंस्टाग्राम स्टोरिज में पोस्ट किए हैं और लिखा है- तैयार हो जाइए, ये फिल्म अन रियल है और मेरी पत्नी प्रियंका चोपड़ा ने इसमें असाधारण काम किया है. वीडियो के दूसरे हिस्से में प्रियंका चोपड़ा को वो थंब्स अप देते हुए दिख रहे हैं.
सोनाली फोगटा से बातचीत के दौरान राखी ने राहुल वैद्य की नकल उतारी. राखी अली-राहुल की दोस्ती का मजाक उड़ाते दिखीं. वो बोलती हैं अली आलू है और राहुल बुखारा. इसके अलावा वो कहती हैं कि अली का झंडू दिमाग है, उसके घुटनों में दिमाग है. वो ये भी कहती हैं कि राहुल वैद्य का स्विच अली गोनी हैं. जब भी वो ऑन करता है राहुल काम करना शुरू कर देता है.
एक फैन ने कहा- आपको शो क्विट नहीं करना चाहिए था, और निकलना था तो रुबीना का मुंह तोड़कर निकलती. आपने तो सिर्फ अपना नुकसान किया चौटाला मैडम. इस पर कविता ने कहा- मैं नफरत और गलतफ़हमी का घर हमेशा क्विट ही करूंगी चाहे कितना भी नुकसान हो, मुंह तोड़ना मुश्किल बात नहीं होती लेकिन चीजों को वक्त और कर्मा के हवाले करना ही सही राह है. वहीं एक फैन ने पूछा- लेकिन 2 करोड़ दिया क्या? इस के जवाब पर उन्होंने कहा- Shhhhh.
खबरें हैं कि निक्की तंबोली, अभिनव शुक्ला, एजाज खान और राहुल वैद्य कैप्टेंसी के दावेदार बनने वाले हैं. इन चारों में से कोई एक कैप्टन बनेगा. बिग बॉस के फैन पेज द खबरी के मुताबिक, रुबीना दिलैक ने निक्की तंबोली को, अली गोनी ने राहुल वैद्य, अर्शी खान ने एजाज खान को और राखी सावंत ने अभिनव शुक्ला को कैप्टेंसी का दावेदार बनाया है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इन चारों में से कौन कैप्टेन बनेगा.
पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज गिल अक्सर खबरों में रहती हैं. शहनाज गिल को बिग बॉस 13 ने काफी नेम-फेम दिया. शो में उन्हें काफी पसंद किया गया था. उनका बबली नेचर और सिद्धार्थ शुक्ला संग केमिस्ट्री फैंस को बहुत पसंद थी. अब जब एक फैंस ने उनसे शादी को लेकर सवाल किया तो शहनाज ने कहा- शादी? मेरी उम्र नहीं है शादी की. अभी मेरे पास टाइम है. अगर मैं स्ट्रगलर होती तो मैं पक्का शादी कर लेती. मेरे बच्चे भी हो गए होते. आगे उन्होंने कहा- अभी मेरे मेहनत करने का समय है. मैं मेहनत कर रही हूं और मैं शादी करूंगी जब मेरा मन करेगा.
इमरान खान का जन्म 13 जनवरी, 1983 को यूएस में हुआ. साल 1988 में उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की. वे अपने अंकल की फिल्म में नजर आए. इमरान खान ने कयामत से कयामत तक और जो जीता वही सिकंदर फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की. साल 2008 में फिल्म जाने तू या जाने ना फिल्म से उन्होंने लीड एक्टर के तौर पर अपना डेब्यू किया. इसके बाद वे किडनैप, लक, आई हेट लव स्टोरीज, देली बेली, मेरे ब्रदर की दुल्हन, ब्रेक के बाद, मटरू की बिजली का मनडोला, और कट्टी-बट्टी जैसी फिल्मों में नजर आए.
सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने सोशल मीडिया पर एक्टर का एक पुराना नोट शेयर किया है. उस नोट में एक्टर ने अपने दिल की बात कही है. सुशांत बता रहे हैं कि उन्होंने अपनी जिंदगी के 30 साल कैसे व्यतीत किए. वे अपनी सफलता, गलतियों पर जोर दे रहे हैं.
एक्टर सोनू सूद की मुसीबत बढ़ती जा रही है. अवैध निर्माण के आरोपों के बीच अब बीएमसी ने फिर सोनू पर तीखा हमला किया है. दावे किए गए हैं कि ये पहली बार नहीं है जब सोनू ने किसी बिल्डिंग को होटल में तब्दील किया हो. बीएमसी की नजर में सोनू लंबे समय ये कर रहे हैं.