scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment: मुकेश खन्ना की महिलाओं पर विवादित टिप्पणी, सरदार पटेल पर कंगना का ट्वीट

aajtak.in | 31 अक्टूबर 2020, 8:25 PM IST

एक्टर मुकेश खन्ना ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दे दिया है. सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडिया है जिसमें वे मी टू पर अपने विचार रख रहे हैं. वे महिलाओं को पुरषों के समान बताने पर आपत्ति जता रहे हैं. वहीं दूसरी तरह सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती पर कंगना रनौत ने उनके लिए ट्वीट किया है.

मुकेश खन्ना मुकेश खन्ना

हाइलाइट्स

  • मुकेश खन्ना का महिलाओं पर विवादित बयान
  • कंगना ने किया सरदार पटेल को याद
8:25 PM (5 वर्ष पहले)

कविता पर बोले शहजाद- वो खुद को घर का मालिक समझ रहीं

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस 14 में अभी तक दो एविक्शन हुए हैं. शो से सबसे पहले सारा गुरपाल और फिर शहजाद देओल बाहर हो गए. शहजाद देओल को अपना एविक्शन अनफेयर लगा. शहजाद के जाने के बाद कविता, नैना और शार्दुल ने एंट्री ली. अब शहजाद देओल ने शो में चल रहे ड्रामे पर बात की है.कविता कौशिक पर शहजाद ने कहा- कविता खुद को घर का मालिक समझ रहीं. हम उस घर में पहले दिन से थे. और उसे चलाने का एक तरीका है. कोई बस आकर ऐसे ही हावी नहीं हो सकता. मुझे उन लोगों के लिए बुरा लग रहा जिन पर हुकुम चलाया जा रहा. जिस तरह से उन्होंने घर में रूल बनाए और सभी को बताया और जिस तरह से वो बात करती हैं वो ठीक  नहीं था. वो लोग इसे क्यों सुन रहे हैं? ये ठीक है कि वो कैप्टन थीं लेकिन आप इस तरह से बात नहीं कर सकती. अगर मैं घर में होता तो उनसे जरुर कहता 'hello just slow down'.

7:49 PM (5 वर्ष पहले)

हॉलीवुड स्टार सीन कॉनेरी का 90 साल की उम्र में निधन

Posted by :- Monika Gupta

जेम्स बॉन्ड का रोल निभा चुके दिग्गज एक्टर सीन कॉनेरी का निधन हो गया है. वो 90 साल के थे. वो बहामस  (Bahamas) में थे. उनके परिवार ने इसकी जानकारी दी. रात में सोते हुए सीन कॉनेरी का निधन हो गया. सीन कॉनेरी इस साल अगस्त में 90 साल के हुए थे. सीन कॉनेरी ने ही स्क्रीन पर पहली बार जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाया था. वो 7 फिल्मों में बॉन्ड का रोल निभा चुके हैं. बड़े पर्दे पर सीन कॉनेरी ने कई दशकों तक काम किया. 

7:49 PM (5 वर्ष पहले)

नेहा ने शेयर की ये पोस्ट

Posted by :- Monika Gupta

सिंगर नेहा कक्कड़ हैप्पी प्लेस में हैं. वो शादी के बंधन में बंध गई हैं. रोहनप्रीत सिंह संग अपनी नई जिंदगी जी रही हैं. हाल ही में नेहा ने अपने पति रोहनप्रीत सिंह के सॉन्ग का पोस्टर शेयर किया था. इस पोस्टर के साथ नेहा ने जो रिएक्शन दिया वो चर्चा में बना हुआ है.दरअसल, रोहनप्रीत के सॉन्ग का नाम है एक्स कॉलिंग. नेहा ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा-rohanpreetsingh‘s #ExCalling. साथ ही उन्होंने गुस्से वाला इमोजी भी बनाया. नेहा का ये कैप्शन चर्चा में बना हुआ है.इसी पर रोहनप्रीत ने भी रिप्लाई करते हुए कमेंट किया. उन्होंने लिखा- नेहू, सच्ची में मैंने कुछ नहीं किया. नेहा और रोहनप्रीत का ये क्यूट सा जैस्चर फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

6:27 PM (5 वर्ष पहले)

अमिताभ ने शेयर कीं 'बिहाइंड द सीन' तस्वीरें, बोले- आखिर में खुद को ही फेस करना है

Posted by :- Puneet Parashar

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन उम्र के उस पड़ाव पर हैं जहां आकर लोग रिटायरमेंट के मजे ले रहे होते हैं. हालांकि 78 वर्षीय अमिताभ अब भी वर्क फ्रंट पर काफी सक्रिय हैं. इतना ही नहीं वो तो 12 से 15 घंटे तक प्रतिदिन काम कर रहे होते हैं. ये बात अमिताभ खुद कई बार ट्विटर के जरिए बता चुके हैं.

Advertisement
5:35 PM (5 वर्ष पहले)

10 देशों में होगी हीरोपंती 2 की शूटिंग!

Posted by :- priya shandilya

कोर‍ियोग्राफर से डायरेक्टर बने अहमद खान ने अपने अगले प्रोजेक्ट 'हीरोपंती 2' की अनाउंसमेंट की है. इस फिल्म के साथ ही टाइगर श्रॉफ और तारा सुतार‍िया दूसरी बार साथ नजर आने वाले हैं. दोनों हीरोपंती 2 में एक दूसरे के अपोजिट कास्ट किए गए हैं. दिसंबर से फिल्म की शूट‍िंग शुरू हो जाएगी. 

5:27 PM (5 वर्ष पहले)

दिल तो पागल है ने पूरे किए 23 साल

Posted by :- Monika Gupta

फिल्म दिल तो पागल है को 23 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर और अक्षय कुमार लीड रोल में थे. मूवी को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अब एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने फिल्म के 23 साल पूरे होने के मौके पर खुशी जाहिर की है. माधुरी ने लिखा- फिल्म दिल तो पागल है मेरे दिल के बहुत करीब है. फिल्म में मेरा कैरेक्टर डांस के प्रति मेरे पैशन को दिखाता है. मुझे याद है जब हम शूटिंग कर रहे थे, यश जी पर्सनली हर शॉट को समझाते थे. ये बहुत ही अच्छा लर्निंग एक्सपीरियंस है. और शाहरुख, करिश्मा, अक्षय के साथ काम करना हमेशा यादगार है.  #23YearsOfDTPH. इसी के साथ माधुरी ने कई फिल्म से जुड़ी कई फोटोज भी शेयर की हैं.
 

5:13 PM (5 वर्ष पहले)

अभी भी सच्चे प्यार की तलाश में निशांत मलकानी

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस 14 में इस समय पवित्रा पुनिया और एजाज खन के बीच एक लव स्टोरी बनती दिख रही है. दोनों की साथ में केमिस्ट्री फैन्स को पसंद आ रही है. लेकिन इस जोड़ी के अलावा घर में एक ऐसा कंटेस्टेंट भी मौजूद है जो कहने को अभी सिंगल हैं लेकिन खुद को रेडी टू मिंगल बता रहा है. हम बात कर रहे हैं निशांत मलकानी की जिन्होंने कविता कौशिक संग अपने दिल की बात शेयर की है.

4:41 PM (5 वर्ष पहले)

एजाज के सोपर्ट में कविता

Posted by :- Monika Gupta

एक्ट्रेस आशका गोराडिया भी एजाज के सपोर्ट में आ गई हैं.  एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लिखा- नेशनल टीवी पर किसी की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करना शुरू कर देते हैं क्योंकि आपका माइंड चेंज हो गया है. #BBTrendMasterEijazKhan एजाज आपने अच्छा किया गालियों के बदले गालियां नहीं दीं.
 

4:39 PM (5 वर्ष पहले)

हैलोवीन पर इरा ने शेयर किया डरावना लुक

Posted by :- priya shandilya

दुनियाभर में 31 अक्टूबर को हैलोवीन मनाया जा रहा है. पश्च‍िमी देशों में जहां हैलोवीन सेल‍िब्रेशन जमकर होता है, वहीं भारत में भी खासकर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के बीच हैलोवीन का खुमार देखने को मिल रहा है. इस ओकेजन के लिए आमिर खान की बेटी इरा खान ने खास तैयारी की. उन्होंने हैलोवीन पर डरावना लुक अपनाया. वहीं अन्य सेलेब्स ने भी अपने मजेदार लुक्स शेयर किए हैं. 
 

Advertisement
4:01 PM (5 वर्ष पहले)

परेश रावल ने सरदार पटेल को बताया देश का राष्ट्रपिता

Posted by :- sudhanshu maheshwari

परेश रावल ने सरदार पटेल की जयंती पर उन्हें देश का राष्ट्रपिता बताया है. उनकी नजरों में सरदार पटेल ने देश में एकता की नींव रखी थी, ऐसे में वे भी राष्ट्रपिता होंगे. ट्वीट में परेश लिखते हैं- किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाए बिना मुझे ऐसा महसूस होता है कि सरदार पटेल भी हमारे देश के राष्ट्रपिता हैं. उन्होंने इस देश को एक रखा था. अब सोशल मीडिया पर परेश रावल के इस बयान पर लोगों की राय बंट गई है. 

3:59 PM (5 वर्ष पहले)

BB: शो पर मिलेगा निशांत मलकानी को अपना सच्चा प्यार?

Posted by :- sudhanshu maheshwari

बिग बॉस 14 में इस समय पवित्रा पुनिया और एजाज खन के बीच एक लव स्टोरी बनती दिख रही है. दोनों की साथ में केमिस्ट्री फैन्स को पसंद आ रही है. लेकिन इस जोड़ी के अलावा घर में एक ऐसा कंटेस्टेंट भी मौजूद है जो कहने को अभी सिंगल हैं लेकिन खुद को रेडी टू मिंगल बता रहा है. हम बात कर रहे हैं निशांत मलकानी की जिन्होंने कविता कौशिक संग अपने दिल की बात शेयर की है.
 

3:36 PM (5 वर्ष पहले)

सलमान और रुबीना की तकरार

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस 14 का इस बार का वीकेंड का वार हंगामे से भरा होने वाला है. शो में सलमान खान कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते नजर आएंगे. एक बार फिर रुबीना और सलमान के बीच तकरार देखने को मिलेगी. शो से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में सलमान बोल रहे  हैं कि रुबीना आप घर में हिंसा-हिंसा चिल्लाते रहते हो. अपना पैशन अपना पैशन, दूसरे का पैशन हिंसा. वहीं पवित्रा रुबीना को बोलती हैं तुम्हारे पति कितनी ताकत लगा रहे थे. यहां पर आपका वुमेन कार्ड काम नहीं आया. वहीं रुबीना बोलती हैं, सब के सब एक वोटआउट करके मुझे मुख्य द्वार से क्यों बाहर नहीं लेकर जाते हैं. वहीं सलमान कहते हैं रुबीना आप बोलती जाएं. हमें ऑडियंस को दिखाना है कि आप कितनी सही जा रही हो.

3:25 PM (5 वर्ष पहले)

पापा बनने वाले हैं पटियाला बेब्स फेम अनिरुद्ध दवे

Posted by :- priya shandilya

पट‍ियाला बेब्स सीरियल में इंस्पेक्टर हनुमान सिंह के किरदार से मशहूर टीवी एक्टर अन‍िरुद्ध दवे पापा बनने वाले हैं. एक्टर ने सोशल मीड‍िया पर खुद इस बात को कंफर्म किया है. उन्होंने एक न्यूजपेपर क्ल‍िपिंग की फोटो पोस्ट करते हुए पत्नी शुभी आहूजा की प्रेग्नेंसी फैंस संग साझा की है. 
 

3:25 PM (5 वर्ष पहले)

एक दूसरे का हाथ थामे काजल-गौतम ने लिए सात फेरे

Posted by :- priya shandilya

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल शुक्रवार को गौतम किचलू संग शादी के बंधन में बंध गई हैं. शादी के बाद पति गौतम संग उनकी पहली तस्वीर सामने आ चुकी है. अब उनकी इस खूबसूरत वेड‍िंग की और भी इनसाइड फोटोज सामने आई हैं. 

Advertisement
2:37 PM (5 वर्ष पहले)

काजल की फैन ने कराया टैटू

Posted by :- Monika Gupta

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल शादी के बंधन में बंध गईं. 30 अक्टूबर को उन्होंने गौतम किचलू संग सात फेरे लिए. काजल के लिए ये दिन काफी स्पेशल रहा. साथ ही काजल के फैंस के लिए भी. काजल की शादी को लेकर उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड दिखे. एक फैन तो काजल के नाम का टैटू भी बनवा लिया. काजल की एक फैन ने अपने हाथ पर काजल के नाम का टैटू बनावाया. ये उन्होंने काजल की शादी वाले दिन ही किया. ट्विटर पर फैन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- फाइनली परमानेंट हो गया. ये न केवल काजल के लिए स्पेशल दिन है, बल्कि ये मेरे लिए भी स्पेशल दिन है. हैप्पी वेडिंग Kaju. काजल के लिए फैन के प्यार की सभी प्रसंशा कर रहे हैं.

2:19 PM (5 वर्ष पहले)

कोकिलाबेन के साथ शो से बाहर होंगे गोपी और अहम?

Posted by :- pallavi

टीवी के फेमस शो साथ निभाना साथिया का दूसरा सीजन, साथ निभाना साथिया 2 धमाल मचा रहा है. कुछ ही दिन पहले शुरू हुआ ये शो दर्शकों के दिलों में ख़ास जगह बनाने में सफल रहा है. लेकिन अब साथ निभाना साथिया के फैन्स के लिए बुरी खबर है. हाल ही में खबर आई थी कि कोकिलाबेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रूपल पटेल शो को छोड़ रही हैं. अब बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी यानी गोपी वहू और मोहम्मद नाजिम यानी अहम मोदी भी शो को अलविदा कहेंगे. 

1:01 PM (5 वर्ष पहले)

BB के घर से एविक्ट हुईं कविता कौशिक?

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस 14 के घर में पिछले हफ्ते कव‍िता कौश‍िक वाइल्ड कार्ड एंट्री के जर‍िए आई थीं. आते ही उन्हें कैप्टेंसी की जिम्मेदारी सौंपी गई. अब एक ही हफ्ते में अपनी मौजूदगी का एहसास दिलाने वाली कव‍िता, नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स के साथ रेड जोन में भी पहुंच गई हैं. इसी के साथ खबर यह भी है क‍ि चार नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से कव‍िता शो से एव‍िक्ट हुई हैं. 

12:32 PM (5 वर्ष पहले)

BB के घर से एविक्ट हुईं कविता कौशिक?

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस 14 के घर में पिछले हफ्ते कव‍िता कौश‍िक वाइल्ड कार्ड एंट्री के जर‍िए आई थीं. आते ही उन्हें कैप्टेंसी की जिम्मेदारी सौंपी गई. अब एक ही हफ्ते में अपनी मौजूदगी का एहसास दिलाने वाली कव‍िता, नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स के साथ रेड जोन में भी पहुंच गई हैं. इसी के साथ खबर यह भी है क‍ि चार नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से कव‍िता शो से एव‍िक्ट हुई हैं. 

11:27 AM (5 वर्ष पहले)

शाहरुख खान के 55वें जन्मदिन का हिस्सा बन पाएंगे फैन्स

Posted by :- pallavi

2 नवम्बर को शाहरुख खान अपना 55वां जन्मदिन मनाएंगे. इस मौके पर उनके फैन्स उनके सेलिब्रेशन में एक लिंक के जरिए जुड़ पाएंगे. फैन्स शाहरुख खान के नाम का केक उनसे ऑनलाइन जुड़कर रविवार, 1 नवम्बर की रात को अपने-अपने घरों पर ही काटेंगे. हालांकि 2 नवम्बर को दिन में शाहरुख खान के फैन्स उनके लिए वर्चुअल बर्थडे पार्टी रखेंगे. ये पार्टी सुबह 11 बजे होगी, जिसमें सेल्फी बूथ, गेम्स, शाहरुख खान के क्विज, सुपरस्टार से लाइव बातचीत और कुछ परफॉरमेंसेस देखने को मिलेंगी. 

Advertisement
11:27 AM (5 वर्ष पहले)

शोले की शूटिंग के दौरान सेट पर सोते थे अमिताभ बच्चन

Posted by :- pallavi

कौन बनेगा करोड़पति 12 में शुक्रवार को करमवीर एपिसोड में एक्टिविस्ट बेजवाड़ा विल्सन ने शिरकत की. सफाई कर्मचारी आंदोलन की शुरुआत करने वाले बेजवाड़ा विल्सन कौन बनेगा करोड़पति के करमवीर स्पेशल में नजर आए. यहां उन्होंने मैला ढोने वाले लोगों के बारे में और अपने आंदोलन के बारे में बात की. बेजवाड़ा के साथ एक्टर अनूप सोनी पहुंचे थे. इस बीच अमिताभ बच्चन ने भी अपनी फिल्म शोले से जुड़ा एक किस्सा सुनाया. 

10:34 AM (5 वर्ष पहले)

रेड जोन में डालने के लिए एजाज पर फूटा निशांत का गुस्सा

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस 14 में इस हफ्ते चार कंटेस्टेंट्स रेड जोन में हैं. इनमें एक कंटेस्टेंट है निशांत मलकानी. निशांत का नाम रेड जोन के लिए जान कुमार सानू ने लिया था जिसपर कैप्टन एजाज खान ने आख‍िरी फैसला लिया. रेड जोन में जाने के लिए जब जान ने निशांत का नाम लिया तो वे चौंक गए और इससे भी ज्यादा शॉक्ड वे एजाज के डिसिजन पर हुए. 

9:43 AM (5 वर्ष पहले)

सरदार पटेल की जयंती पर बोलीं कंगना

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को उनके बेबाक रवैये की वजह से जाना जाता है. कंगना किसी भी मामले पर बात कर सकती हैं और उनकी नजर लगभग हर चीज पर रहती है. बॉलीवुड से लेकर राजनीति और यहाँ तक कि विदेशों की जानकारी भी कंगना रखती हैं और उसपर अपना रिएक्शन भी देती हैं. आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्होंने देश के महान लीडर्स में से एक को याद किया है.

9:38 AM (5 वर्ष पहले)

कभी पैसों की खातिर बेचा वड़ा पाव, ऐसे बॉलीवुड के पॉपुलर कोरियोग्राफर बने धर्मेश

Posted by :- pallavi

चर्चित बॉलीवुड कोरियोग्राफर धर्मेश येलांदे आणि धर्मेश सर शनिवार को अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. धर्मेश को देशभर के लोगों ने पहली बार तब जाना जब वह रियलिटी टीवी शो डांस इंडिया डांस में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए. आज धर्मेश एक चर्चित कोरियोग्राफर और बॉलीवुड एक्टर हैं. लेकिन यहां तक का उनका सफर आसान नहीं रहा है.

9:38 AM (5 वर्ष पहले)

BB14: रेड जोन में ये चार कंटेस्टेंट्स, कौन होगा इस हफ्ते घर से बाहर?

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस 14 के घर से जल्द ही एक और कंटेस्टेंट बाहर जाने वाला है. इस हफ्ते रेड जोन में निशांत मलकानी, रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन, कव‍िता कौश‍िक हैं. इससे पहले सारा गुरपाल और शहजाद देओल, बिग बॉस के घर से एविक्ट हो चुके हैं. अब इस हफ्ते शो में कौन अपना आगे का सफर जारी रखेगा और कौन खत्म करेगा, इसका फैसला जल्द ही होगा. 

Advertisement
9:07 AM (5 वर्ष पहले)

12 साल से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं सिकंदर खेर, स्टारकिड होने पर भी नहीं बनी फेस वैल्यू

Posted by :- priya shandilya

किरण खेर और अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर 31 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सिकंदर फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय से सक्रिय हैं. उन्होंने  2008 में वुडस्टॉक विला से अपने करियर की शुरुआती की. अभी तक वो कई फिल्मों, वेब सीरीज और टीवी शो में नजर आ चुके हैं. लेकिन स्टारकिड होने के बावजूद सिकंदर 12 सालों में फेस वैल्यू नहीं बना पाए हैं. उन्हें अपने दोनों पेरेंट्स जितनी सफलता हासिल नहीं हुई.

9:06 AM (5 वर्ष पहले)

KBC: 12 लाख 50 हजार के इस सवाल पर कंटेस्टेंट ने छोड़ा खेल, जानिए क्या है सही जवाब?

Posted by :- priya shandilya

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 के शुक्रवार के एपिसोड में हॉटसीट पर बैठीं गुरुवार की रोलओवर कंटेस्टेंट शिवानी संकपाल. शिवानी पेशे से एक क्रेन डिजाइनर हैं. उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति में 6 लाख 40 हजार रुपये तक की धनराशि जीती. शिवानी ने 12 लाख 50 हजार रुपये के सवाल पर क्विट कर दिया.

9:05 AM (5 वर्ष पहले)

मिर्जापुर से हटाया जाएगा सुरेंद्र मोहन पाठक की किताब वाला सीन, प्रोड्यूसर्स ने मांगी माफी

Posted by :- priya shandilya

क्राइम फिक्शन बेस्ड नॉवेल लिखने के लिए दुनियाभर में मशहूर लेखक सुरेंद्र मोहन पाठक इस बात से बेहद दुखी नजर आए कि मिर्जापुर वेब सीरीज में उनकी किताब धब्बा को गलत तरीके से परिभाषित करने की कोशिश की गई जिससे उनकी और उस किताब की छवि को नुकसान हुआ है. सुरेंद्र ने प्रोडक्शन हाउस को चेतावनी दी कि अगर उस सीन को सीरीज से नहीं हटाया गया तो वे मिर्जापुर वेब सीरीज के खिलाफ लीगल एक्शन भी ले सकते है. हालांकि सीरीज में से अब सीन को हटा दिया गया है और राइटर से प्रोडक्शन हाउस ने माफी भी मांगी है.

9:05 AM (5 वर्ष पहले)

एंट्री से पहले ही जजेज को याद हो गया था नाम, DID में ऐसी थी 'धर्मेश सर' की एंट्री

Posted by :- priya shandilya

धर्मेश भले ही आज एक बहुत बड़ा नाम हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी शुरुआत भी काफी कॉमन थी. धर्मेश मुंबई में ही लोगों को डांस सिखाया करते थे और खुद भी डांस प्रैक्टिस करते थे. जब जी टीवी के चर्चित रियलिटी टीवी शो डांस इंडिया डांस की शुरुआत हुई तो धर्मेश की एंट्री इतनी ड्रमैटिक रही कि ये वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर देखा जाता है.

8:42 AM (5 वर्ष पहले)

न्यूली बॉर्न बेबी संग गौरव चोपड़ा ने शेयर की फोटो

Posted by :- pallavi

उतरन, सावधान इंडिया, सारा आकाश और बिग बॉस जैसे शोज का हिस्सा बन चुके एक्टर गौरव चोपड़ा इन दिनों बहुत खुश हैं. एक्टर पापा बने हैं और उनकी खुशी देखते ही बन रही है. गौरव फैन्स संग भी पिता बनने को लेकर अपनी फीलिंग्स शेयर करते नजर आ रहे हैं. गौरव ने हाल ही में पोस्ट के जरिए अपने बेटे के साथ की एक फोटो शेयर की और पापा बनने के अपने इस नए अनुभव के बारे में बातें कीं. 

Advertisement
8:10 AM (5 वर्ष पहले)

महिलाओं पर मुकेश खन्ना का विवादित बयान

Posted by :- sudhanshu maheshwari

सोशल मीडिया पर एक्टर मुकेश खन्ना का एक वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में मुकेश मी टू पर अपने विचार रख रहे हैं. वे महिलाओं को लेकर एक विवादित बयान दे गए हैं. उन्होंने कहा है कि महिलाएं जब घर से बाहर निकल पुरुषों संग कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहती हैं तब सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित होते हैं. वो बच्चे आया के साथ रहने को मजबूर होते हैं और बैठ के क्योंकि सांस भी कभी बहू थी जैसे सीरियल देखते हैं.

Advertisement
Advertisement