भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की जानी-मानी सिंगर शिल्पी राज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. ये शिल्पी राज की पॉपुलैरिटी ही है, जो उनका हर सॉन्ग यूट्यूब पर गर्दा उड़ा देता है. इन दिनों शिल्पी राज अपने नये गाने 'ललकी' को लेकर चर्चा में हैं. सिंगर के नये गाने ने यूट्यूब पर धूम मचा रखी है. 'ललकी' के रिलीज होते ही उसे ढेर सारे लाइक्स और व्यूज मिलने शुरू हो गये हैं.
रिलीज हुआ शिल्पी राज का नया गाना
शिल्पी राज ने जब-जब अपना नया सॉन्ग रिलीज किया है. खुदा कसम फैंस ने उसे भर-भर कर प्यार दिया है. कुछ ऐसा ही आलम 'ललकी' को लेकर भी है. अभी गाना रिलीज हुए एक दिन ही हुआ है कि उस पर एक लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं, जो किसी भी फीमेल भोजपुरी स्टार के लिये जैकपॉट से कम नहीं हैं. शिल्पी राज ने अपने नये गाने के लिये रेड कलर की पोल्का डॉट ड्रेस पहनी, जिसमें उनकी दिलकश अदाएं देखने वाली हैं.
शिल्पी राज की अदाओं के लिये अलावा जनता पर उनकी आवाज का जादू भी खूब चलता है. गाने में सिंगर के जबरदस्त मूव्स पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर रहे हैं. गाने पर फैंस के खूब कमेंट भी आ रहे हैं, जिसमें सिर्फ और सिर्फ शिल्पी के लिये प्यार दिख रहा है. ये सॉन्ग सोनू सुधाकर द्वारा लिखा गया है, जिसका म्यूजिक रोशन हेगड़े ने दिया है.
Alia Bhatt की तस्वीर पर Neetu Kapoor का Like, फैंस बोले- होने वाली बहू है ध्यान रखना
हिंदी फैंस को भी पसंद आ रहे हैं भोजपुरी गाने
भोजपुरी गानों की पॉपुलैरिटी सिर्फ भोजपुरी ऑडियंस तक सीमित नहीं रह गई है. आज कल हिंदी ऑडियंस भी भोजपुरी गानों के रंग में रंगी दिखाई देती है. शिल्पी राज के नये गाने को भोजपुरी दर्शक तो पसंद कर ही रही है. इसके अलावा हिंदी सिनेमा के चाहने वाले भी भोजपुरी गाने का लुत्फ उठा रहे हैं. ललकी से पहले शिल्पी और नीलकमल सिंह के गाने रोवतानी माथा पटक-पटक कर को भी लोगों ने खूब पसंद किया था.
अगर अब तक आपने सॉन्ग नहीं देखा है, तो जल्दी से देख लीजिये और थिरकने के लिये भी रेडी रहिये.