फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. रिसेप्शन वेन्यू की तस्वीरें आनी शुरू हो गई हैं. मंगल उत्सव के शुरुआत में ही अनंत-राधिका के इनिशियल्स लगे हुए हैं. इसके अलावा राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी ने 12 जुलाई को ग्रैंड वेडिंग की. इस ग्रैंड शादी की वीडियोज आज भी खूब वायरल हैं.
अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने पहुंचे PM मोदी, मुकेश अंबानी ने किया शुक्रिया, बोले- शब्द नहीं...
13 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के 'शुभ आशीर्वाद' सेरेमनी का हिस्सा बनें. अनंत-राधिका ने पैर छूकर पीएम मोदी का आशीर्वाद लिया. अंबानी परिवार की खुशियों में शरीक होने के लिए मुकेश अंबानी ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया है.
Anant Radhika Shubh Ashirwad: PM मोदी, रामभद्राचार्य से बाबा रामदेव तक, अंबानी के जश्न में पहुंचीं ये शख्सियतें, Photos
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट एक-दूजे के हो चुके हैं. 12 जुलाई को दोनों ने सात फेरे लिए. 13 जुलाई को अंबानी परिवार ने कपल के लिए 'शुभ आशीर्वाद' सेरेमनी रखी थी.
रामायण की चौपाई के साथ स्वागत, दो दिन चलेगा राधिका-अनंत का मंगल उत्सव, तैयार सेलेब्स
आज यानी 14 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी होनी है. इसकी पूरी तैयारियां हो चुकी हैं.
मुन्ना त्रिपाठी की योग्यता पहचानने में गलती कर गए कालीन भैया, बेटे के भौकाल भरोसे ही बची है जान!
सीजन 2 में कालीन भैया ने मुन्ना को कहा था, 'हमीं से जन्मे हो, हमें न बताओ इतने योग्य हो'. लेकिन 'मिर्जापुर 3' देखने के बाद आप नोटिस करेंगे कि मुन्ना के लिए गए दिमागी फैसलों ने जो असर दिखाया है, आज उसी की वजह से कालीन भैया जिंदा भी हैं. कैसे? आइए बताते हैं...
गोल्ड से बनी अनंत की शेरवानी, राधिका के स्वागत में थिरकीं ईशा-श्लोका, आकाश ने संभाले बच्चे
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी ने 12 जुलाई को ग्रैंड वेडिंग की. इस ग्रैंड शादी की वीडियोज आज भी खूब वायरल हैं.
Video: छोटी बहू राधिका की विदाई, रो पड़े ससुर मुकेश अंबानी, साथ चले अनंत
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपनी छोटी बहू राधिका मर्चेंट का हाल ही में स्वागत किया. मुकेश-नीता के छोटे बेटे अनंत अंबानी संग सात फेरे लेने के बाद राधिका की विदाई सेरेमनी हुई जहां वो काफी इमोशनल होती दिखीं.