scorecardresearch
 

Film wrap: 88 साल के धर्मेंद्र के पैर में लगी थी चोट, सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव अमिताभ, लेकिन क्यों दूर हैं जया?

फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर फैंस लगातार परेशान नजर आ रहे थे. हर कोई जानना चाह रहा था कि आखिर उन्हें हुआ क्या है.

Advertisement
X
धर्मेंद्र
धर्मेंद्र

फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र फैंस के दिलों पर राज करते हैं. इसलिए अगर उन्हें हल्की सी भी चोट आती है, तो उनके चाहने वाले परेशान हो जाते हैं. इसके अलावा बच्चन परिवार के सभी सदस्य सोशल मीडिया पर मौजूद है. अमिताभ और नव्या नवेली नंदा रेगुलर पोस्ट भी शेयर करते हैं.

Maidaan Trailer: भारतीय फुटबॉल के गोल्डन दौर की कहानी, रोंगटे खड़े कर देगी Ajay Devgn की परफॉरमेंस
प्रोड्यूसर बोनी कपूर इतने कॉन्फिडेंट हैं कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही फिल्म बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए 'मैदान' की एक स्क्रीनिंग रखी थी. एक डिस्ट्रीब्यूर ने तो फिल्म देखने के बाद कहा था कि 'मैदान' का नेशनल अवार्ड जीतना तय है. अब ट्रेलर देखने के बाद ये समझा जा सकता है कि ऐसा क्यों कहा गया होगा. 

88 साल के धर्मेंद्र के पैर में लगी थी चोट, बेटे बॉबी देओल ने बताया अब कैसी है तबीयत
धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर फैंस लगातार परेशान नजर आ रहे थे. हर कोई जानना चाह रहा था कि आखिर उन्हें हुआ क्या है. वैसे अब घबराने वाली बात नहीं है. धर्मेंद्र बिल्कुल ठीक हैं. आजतक संग बातचीत में बॉबी देओल ने उनकी हेल्थ अपडेट शेयर की है. 

Advertisement

Maharani 3 Review: राजनीति के खेल, ड्रामा और सस्पेंस से भरी है 'महारानी 3', अच्छी परफॉर्मेंस ने बनाया हिट
हुमा कुरैशी अपनी हिट सीरीज 'महारानी' के सीजन 3 के साथ वापस लौट आई हैं. बिहार और उसकी राजनीति पर बनी इस सीरीज में हुमा को एक बार फिर रानी भारती का किरदार निभाते देखा जा सकता है. कैसी है 'महारानी 3' और क्या आपको इसे एक चांस देना चाहिए, हमारे रिव्यू को पढ़कर फैसला कर लीजिये.

सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव अमिताभ, लेकिन क्यों दूर हैं जया बच्चन? एक्ट्रेस ने दिया जवाब
बच्चन परिवार के सभी सदस्य सोशल मीडिया पर मौजूद है. अमिताभ और नव्या नवेली नंदा रेगुलर पोस्ट भी शेयर करते हैं. लेकिन जया बच्चन आज भी सोशल मीडिया की दुनिया से दूर हैं. नातिन नव्या के पॉडकास्ट शो 'व्हाट द हेल नव्या' सीजन 2 के लेटेस्ट एपिसोड में जया बच्चन ने इसे लेकर बात की.

कभी गैंगस्टर्स का खतरा, कभी तांत्रिकों का भय, क्यों खतरे में होते हैं अजय के ऑनस्क्रीन बच्चे!
'शैतान' के ट्रेलर में अजय देवगन की बेटी को, फिल्म के विलेन माधवन अपने काबू में किए नजर आ रहे हैं. अजय अपनी बेटी को बचाने के लिए हर हद पार करने को तैयार हैं. मगर इससे पहले भी फिल्मों में अजय के बच्चों का किरदार हमेशा खतरे में ही रहते हैं. आइए बताते हैं कैसे...

Advertisement

Shaitaan से 20 साल बाद फिर से ये रिस्क लेने जा रहे Ajay Devgn, क्या हाथ लगेगी कामयाबी?
जनता को 'शैतान' के लिए सबसे ज्यादा तैयार माधवन की विलेन वाली परफॉरमेंस ने किया है. मगर अजय देवगन इस फिल्म में एक रिस्की काम कर रहे हैं. कमाल की बात ये है कि ये रिस्क अजय के अलावा शायद ही किसी टॉप बॉलीवुड एक्टर ने लिया हो.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement