scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

18 साल की उम्र में की अरेंज मैरिज, दो बच्चों की हैं मां, रियल लाइफ में हैं ग्लैमरस, कौन हैं Jr NTR की पत्नी लक्ष्मी?

जूनियर एनटीआर, लक्ष्मी प्रणती
  • 1/10

साउथ के सुपरस्टार Jr NTR (जूनियर एनटीआर) की हर जगह धूम मची है. मचे भी क्यों न आखिर, इनकी फिल्म RRR के 'नाटू नाटू' गाने ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जो अपने नाम किया है. यह मोमेंट केवल जूनियर एनटीआर के लिए ही नहीं, बल्कि उनके पूरे परिवार और सभी फैन्स के लिए स्पेशल है. 

जूनियर एनटीआर, लक्ष्मी प्रणती
  • 2/10

दो दशक में ऐसा पहली बार हुआ है जब इंडियन सिनेमा में किसी फिल्म के सॉन्ग को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला हो. और इस मोमेंट को एन्जॉय करने के लिए जूनियर एनटीआर अकेले वहां मौजूद नहीं थे. उनकी पत्नी लक्ष्मी प्रणती भी उनके साथ थीं. 

जूनियर एनटीआर, लक्ष्मी प्रणती
  • 3/10

ब्लैक वेल्वेट गाउन में जो बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थीं. उनको देखकर कोई कह ही नहीं सकता कि वह दो बच्चों की मॉम हैं और अपने 30s में हैं. फिटनेस को लेकर लक्ष्मी काफी सतर्क रहती हैं. 

Advertisement
जूनियर एनटीआर, लक्ष्मी प्रणती
  • 4/10

जूनियर एनटीआर की लव स्टोरी पर एक नजर डालें तो वह कुछ खास नहीं. पेरेंट्स की रजामंदी और पसंद से जूनियर एनटीआर ने लक्ष्मी संग शादी रचाई थी. 

जूनियर एनटीआर, लक्ष्मी प्रणती
  • 5/10

जब जूनियर एनटीआर की शादी हुई तो वह 26 साल के थे. वहीं, पत्नी लक्ष्मी 18 साल की थीं. साल 2011 में दोनों ने पूरे रीति-रिवाज से शादी की थी. यानी दोनों में 8 साल का फर्क है. 

जूनियर एनटीआर, लक्ष्मी प्रणती
  • 6/10

खबरों में कहा जाता है कि इस शादी में केवल परिवार और दोस्त ही नहीं, बल्कि जूनियर एनटीआर के फैन्स भी शामिल हुए थे. करीब 12 हजार फैन्स इनकी शादी का हिस्सा बने थे. शादी भी 100 करोड़ के ग्रैंड सेलिब्रेशन में हुई थी. 

जूनियर एनटीआर, लक्ष्मी प्रणती
  • 7/10

पत्नी लक्ष्मी की बात करें तो इन्होंने हैदराबाद से पढ़ाई की है. इनके पिता श्रीनिवास राव बिजनेसमैन हैं. साथ ही इनका तेलुगू चैनल भी है. लक्ष्मी लाइमलाइट में तभी आईं, जब इनकी शादी जूनियर एनटीआर से हुई थी. इससे पहले इन्हें कोई नहीं जानता था. 

जूनियर एनटीआर, लक्ष्मी प्रणती
  • 8/10

आज भी लक्ष्मी लाइमलाइट से दूर रहती हैं. जूनियर एनटीआर के साथ काफी कम स्पॉट होती हैं. हालांकि, राम चरण की पत्नी उपासना के साथ यह काफी अच्छी दोस्ती शेयर करती हैं. 

जूनियर एनटीआर, लक्ष्मी प्रणती
  • 9/10

लक्ष्मी और जूनियर एनटीआर के दो बेटे हैं. पहले बेटे को लक्ष्मी ने साल 2014 में जन्म दिया था, जिसका नाम अभय राम है. वहीं, दूसरे बेटे का स्वागत इन्होंने साल 2019 में किया था, जिनका नाम भारगव राम है. 

Advertisement
जूनियर एनटीआर, लक्ष्मी प्रणती
  • 10/10

रियल लाइफ में लक्ष्मी काफी फिट नजर आती हैं. वैसे तो यह हमेशा ही पारंपरिक आउटफिट्स में दिखती हैं, लेकिन गोल्डन ग्लोब में इन्हें ब्लैक गाउन में देखा गया. जूनियर एनटीआर ने पत्नी संग कुछ फोटोज शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं. (Photos- pranathi__nandamuri, instagram)

Advertisement
Advertisement