scorecardresearch
 

Trailer: खूंखार शेरों से की लड़ाई, बर्फीले पहाड़ों में बिताए दिन, जल्द देखेंगे 'मुफासा' के लायन किंग बनने की कहानी

1994 में आई ओरिजिनल 'द लायन किंग' से लेकर 2019 में आई म्यूजिकल ड्रामा फिल्म तक में हमने 'मुफासा' को एक बढ़िया पिता के रूप में देखा है. फिल्म में 'मुफासा' की ट्रैजिक रूप से हुई मौत ने हम सभी को रुलाया है. अब 'मुफासा' की ओरिजिन स्टोरी देखने के लिए तैयार हो जाइए.

Advertisement
X
फिल्म 'मुफासा: द लायन किंग' के ट्रेलर का एक सीन
फिल्म 'मुफासा: द लायन किंग' के ट्रेलर का एक सीन

2019 में आई हॉलीवुड फिल्म 'द लायन किंग' ने दर्शकों की बचपन की यादों को ताजा किया था. इस फिल्म में 90s के बच्चों के फेवरेट रहे सिम्बा की कहानी को दिखाया गया है. इस फोटोरियलिस्टिक एनिमेटेड फिल्म में फैंस को एक बार फिर सिम्बा की मस्ती, उसकी जिंदगी तो देखने को मिली ही थी, साथ ही सिम्बा को लायन किंग बनते भी हमने एक बार फिर देखा. हर किसी को सिम्बा के साथ-साथ उसके पिता 'मुफासा' से भी खूब लगाव रहा है.

रिलीज हुआ फिल्म मुफासा का फाइनल ट्रेलर

1994 में आई ओरिजिनल 'द लायन किंग' से लेकर 2019 में आई म्यूजिकल ड्रामा फिल्म तक में हमने 'मुफासा' को एक बढ़िया पिता के रूप में देखा है. फिल्म में 'मुफासा' की ट्रैजिक रूप से हुई मौत ने हम सभी को रुलाया है. ऐसे में जब मुफासा के किरदार पर फिल्म का ऐलान हुआ तो हर कोई उसकी जिंदगी की कहानी जानने को उतावला था. जल्द ही फिल्म 'मुफासा: द लायन किंग' रिलीज होने वाली है. इस बीच पिक्चर का फाइनल ट्रेलर रिलीज हो गया है.

इस ट्रेलर में आप नन्हे मुफासा को अपने झुंड से बिछड़कर परेशान होते देख सकते हैं. मुफासा को टाका का साथ मिलता है. टाका के पिता की उसे हिदायत है कि वो राजा बनने वाला है तो किसी आवारा के साथ न घूमे. लेकिन मुफासा और टाका की दोस्ती फिर भी आगे बढ़ती है और दोनों टीनएजर के रूप में नजर आते हैं. दोनों को मिलती है सराबी, उसके साथ आता है जाजू और फिर मुफासा की दोस्ती होती है रफीकी से. सब मिलकर नया झुंड बनाने चले है, लेकिन उनके रास्ते आसान नहीं हैं.

Advertisement

मुफासा और टाका का सामना बर्फीले पहाड़ पर कुछ अनजान और बेहद खतरनाक शेरों से होगा, जिनका सामना अपनी जान बचाने के लिए दोनों को करना है. ट्रेलर के एक शॉट में टाका की आंख के पास नाखून का बड़ा-सा निशान देखा जा सकता है. इससे हिंट मिलता है कि इस लड़ाई के बाद ही टाका का नाम स्कार पड़ेगा, जिस नाम से सालों से फैन से उसे जानते हैं. इस रोमांच और इमोशन्स से भरी फिल्म को देखने में मजा आने वाला है, ये बात ट्रेलर से साफ हो गई है.

शाहरुख खान के साथ आए बेटे अबराम-आर्यन

'मुफासा: द लायन किंग' में शाहरुख खान ने बड़े मुफासा को अपनी आवाज दी है. तो वहीं इस फिल्म से बतौर वॉइस एक्टर अबराम खान अपना डेब्यू कर रहे हैं. उन्होंने बेबी मुफासा  को अपनी आवाज दी है. साथ ही आर्यन खान को एक बार फिर सिम्बा की आवाज में सुना जाएगा. फिल्म में संजय मिश्रा, श्रेयस तलपड़े, मकरंद देशपांडे और मियांग चैंग ने भी अपनी आवाज दी है. 20 दिसंबर को ये फिल्म इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में भारत में रिलीज होगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement