scorecardresearch
 

माइली साइरस को पसंद हैं ईमानदार ओस्बर्न

गायिका माइली साइरस और केली ओस्बर्न अच्छी दोस्त हैं. माइली कहती हैं हम दोनों ही ईमानदार स्वभाव की हैं.

Advertisement
X

गायिका माइली साइरस और केली ओस्बर्न अच्छी दोस्त हैं. माइली कहती हैं हम दोनों ही ईमानदार स्वभाव की हैं.

माइली ने वेबसाइट 'ओकेमैगजीन डॉट काम' से कहा है, 'मुझे ईमानदार लोग अच्छे लगते हैं. अगर मैं बुरी लगूं तो मैं आशा करूंगी कि लोग सच बताएं कि मैं बुरी लग रही हूं.'

माइली जोर देकर कहती हैं कि वह कभी भी लोगों के बारे में अपने निर्णय नहीं सुनाती और न ही अपने विचार अन्य पर थोपती हैं.

उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मुझे हर किसी के बारे में सही-गलत तय करने का अधिकार मिला है. मैं हर जगह अपनी राय बांटती नहीं फिरती हूं, जब तक कोई खुद आकर न पूछे.'

Advertisement
Advertisement