scorecardresearch
 

सिंगर मैडोना ने अपनी तुलना पिकासो से की

मशहूर सिंगर मैडोना ने अपनी तुलना स्पेन के महान आर्टिस्ट पाब्लो पिकासो से की है. उनका कहना है कि उन दोनों के बीच काफी समानताएं हैं.

Advertisement
X
Madona
Madona

मशहूर सिंगर मैडोना ने अपनी तुलना स्पेन के महान आर्टिस्ट पाब्लो पिकासो से की है. उनका कहना है कि उन दोनों के बीच काफी समानताएं हैं.

मैडोना ने कहा, 'मुझे अपनी तुलना दूसरी तरह के कलाकारों जैसे पिकासो के साथ करना पसंद है. वह अपनी आखिरी सांस तक चित्रकारी करते रहे. क्यों? मुझे लगता है कि वह ऐसा करने के लिए प्रेरित हुए थे. मुझे लगता है कि उन्हें जिंदगी ने प्रेरणा दी, इसलिए उन्हें स्वयं को बयां करते रहना था.'

एक हॉलीवुड वेबसाइट के मुताबिक, मैडोना ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उनकी रचनात्मकता कभी कुंद होगी, क्योंकि वह हमेशा दूसरों को प्रेरित करना चाहती हैं. मैडोना ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि रचनात्मक होने का कोई निर्धारित समय, दिन और आ‍खि‍री तारीख होती है.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement