हॉलीवुड एक्ट्रेस एमीलिया क्लार्क को पुरुषों की एक मैगजीन ने सबसे सेक्सी जीवित महिला के तौर पर चुना है.

मशहूर न्यूज वेबसाइट ‘द हफिंगटन पोस्ट’ के मुताबिक, ‘एस्क्वायर’ मैगजीन ने मंगलवार को पाठकों की पसंद के आधार पर 28 साल की एमीलिया को इस खिताब के लिए चुने जाने का ऐलान किया. ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की एक्ट्रेस के बारे में इस मैगजीन ने एक आर्टिकल भी पब्लिश किया है. इस मैगजीन ने एमीलिया की खूबसूरती का बखान करते हुए लिखा है, 'वह कई विपरीत चीजों को एक साथ समेटने में सक्षम हैं.'
