हॉलीवुड अभिनेता कोलिन फिर्थ का कहना है कि वह जेम्स बॉन्ड की भूमिका मिलने की प्रतीक्षा करके इतना थक गए थे कि वह 'किंग्समैन : द सीक्रेट सर्विस' में एक गुप्तचर की भूमिका निभाने के लिए तैयार हो गए.
वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के अनुसार, 54 वर्षीय कोलिन 'किंग्समैन : द सीक्रेट सर्विस' में गुप्तचर की भूमिका में है. यह भूमिका 1960 के दशक के उनके पसंदीदा शो और फिल्मों से मिलती-जुलती थी, इसलिए वह इसके प्रति लालायित हुए. कोलिन ने कहा कि उन्होंने इस भूमिका के लिए इसलिए हां कर दी, क्योंकि उन्हें पता चल गया था कि जेम्स बॉन्ड की भूमिका नहीं मिलने वाली है. यह भूमिका फिलहाल अभिनेता डेनियल कैग निभा रहे हैं.
कोलिन ने 'एसएफएक्स' पत्रिका से कहा, 'मैं अर्से से बान्ड की भूमिका मिलने का इंतजार कर रहा था, लेकिन फिल्म निर्देशक मैथ्यू वॉघन के कारण वह इस फिल्म का हिस्सा बने.' कोलिन के अनुसार मैथ्यू ने इस भूमिका के लिए उनसे इसलिए संपर्क किया, क्योंकि वह जानते थे कि इसके वही उपयुक्त हैं.