सिंगर और ग्लैमरस डीवा कार्डी बी (Cardi B) के आउटफिट्स हमेशा से फैंस की नजरों में बने रहते हैं. उनके कपड़ों की कीमत और डिजाइनर, फैंस के लिए हमेशा सवाल बना रहते हैं. अब बीते दिनों अपने लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो में कार्डी बी ने शानदार न्यूड कलर गाउन फ्लॉन्ट किया, जिसपर डिजाइनर का नाम खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
कार्डी बी के लिए डिजाइन करने वाले पहले इंडियन डिजाइनर
कार्डी बी का यह न्यूड कलर गाउन इंडियन डिजाइनर गौरव गुप्ता ने तैयार किया है. अपने हिट गाने 'नो लव' के रीमिक्स वर्जन में कार्डी ने यह गाउन पहना है जो कि उनपर काफी फब रहा है. गौरव गुप्ता पहले भारतीय डिजाइनर हैं, जिन्होंने कार्डी बी के लिए आउटफिट डिजाइन किया है. कार्डी बी Balenciaga और Richard Quinn जैसे नामचीन डिजाइन्स के कपड़े पहन चुकी हैं, ऐसे में भारतीय डिजाइनर की ड्रेस पहनना बड़ी बात है.
'नो लव' के रीमिक्स वर्जन में कार्डी बी के अलावा समर वॉकर और SZA भी शामिल हैं. इस गाने का ओरिजिनल वर्जन पिछले साल नवंबर में रिलीज हुआ था.
नो एक्सेसरी-Dewy मेकअप, कुछ ऐसा है कार्डी का लुक
गाने के वीडियो में कार्डी बी को गुलाब के बगीचे में गौरव गुप्ता के गाउन को खूबसूरती से फ्लॉन्ट करते देखा जा सकता है. इस डीप नेक, थाई स्लिट ऑरगैंजा फैब्रिक के गाउन में कार्डी बी ने नो-एक्सेसरीज लुक अपनाया है. उन्होंने Dewy मेकअप और स्ट्रेट हेयरस्टाइल रखा है.
गौरव ने अपने इंस्टाग्राम पर कार्डी बी की फोटो और म्यूजिक वीडियो शेयर कर उनके डिजाइन के बारे में थोड़ी डिटेल दी है. गौरव ने पहले भी कई बॉलीवुड और फॉरेन सेलिब्रिटीज के लिए आउटफिट्स डिजाइन किए हैं.