हॉलीवुड एक्ट्रेस स्कारलेट जोहानसन की नई मार्वल फिल्म ब्लैक विडो जल्द ही रिलीज होने के लिए तैयार है. स्कारलेट इस फिल्म में एक बार फिर अपने किरदार नताशा रोमनॉफ को निभाती नजर आने वाली हैं. नताशा उर्फ ब्लैक विडो के किरदार को 2010 में आई फिल्म आयरन मैन 2 से दुनिया के सामने पेश किया गया था. पिछले बार नताशा रोमनॉफ को 2019 में आई एवेंजर्स एंडगेम में देखा गया था. अब वह एक बार फिर पर्दे पर लौट रही हैं.
भारत में कब रिलीज होगी फिल्म?
स्कारलेट जोहानसन ने मार्वल की सात फिल्मों में ब्लैक विडो का किरदार निभाया है. हालांकि इस बार उन्हें खुद की कहानी में लीड दिखाया जाएगा. इस फिल्म में उनके रूसी असैसिन से एवेंजर्स बनने तक का सफर दिखाया जाने वाला है. Cate Shortland के निर्देशन में बनी फिल्म ब्लैक विडो अमेरिका में 9 जुलाई को रिलीज हो रही है. इसके साथ ही इसे डिज्नी हॉटस्टार पर भी स्ट्रीम कर दिया जाएगा.
दुर्भाग्य से भारत में यह फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. इसका कारण कोरोनावायरस महामारी है. हालांकि माना जा रहा है कि तीन महीने बाद 8 अक्टूबर को ब्लैक विडो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो सकती है. इसका कारण है कि डिज्नी प्लस प्रीमियर में वीडियो ऑन डिमांड ऑप्शन होता है, जो भारत में उपलब्ध नहीं है.
ब्रैड पिट से तलाक के बाद 15 साल छोटे सिंगर को डेट कर रही हैं एंजेलिना जोली?
फिर ब्लैक विडो का किरदार नहीं निभाएंगी स्कारलेट
वैसे स्कारलेट जोहानसन के फैंस के लिए एक बुरी खबर भी है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वह ब्लैक विडो फिल्म की रिलीज के बाद अपने इस किरदार को दोबारा नहीं निभाएंगी. इस बारे में बात करते हुए स्कारलेट ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं मार्वल के अपने परिवार के साथ एक बेहतरीन दशक बिताया है. मैं हर 18 महीनों या दो सालों में उन लोगों से मिलना मिस करूंगी, ऐसी उपलब्धि का इंतजार मैं हमेशा करूंगी.'
कोरोना काल में ब्लैक विडो स्टार स्कारलेट जॉनसन ने रचाई तीसरी शादी
उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन इस फिल्म पर मुझे बेहद गर्व है और मुझे लगता है कि हाई नोट पर लोगों से विदा लेना अच्छा होता है. हमने अभी तक जितनी मार्वल फिल्में की हैं, यह उन सभी से अलग फिल्म है. तो हां..यह खट्टी-मीठी है.'
प्रेग्नेंट हैं स्कारलेट जोहानसन
बता दें कि फिल्म ब्लैक विडो में स्कारलेट जोहानसन के अलावा हॉलीवुड स्टार्स फ्लोरेंस पग, डेविड हार्बर और रेचल वीज हैं. स्कारलेट की निजी जिंदगी की बात की जाए तो बताया जा रहा है कि वह प्रेग्नेंट हैं और पति कोलिन जोस्ट के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं. स्कारलेट और कोलिन ने 2020 में शादी की थी.