फेस्टिवल के पहले दिन इंडिया हेबीटेट सेंटर में ग्रीस की फिल्म ए प्लेस कॉल्ड होम की भी स्कीनिंग की जाएगी. फेस्टिवल के दौरान 19 विदेशी फिल्मों को दिखाया जाएगा. इन फिल्मों में जर्मनी, लक्जमबर्ग और सीरिप्स देशों की फिल्में शामिल हैं. इस तरह के फेस्टिवल का आयोजन पिछले 20 सालों से किया जा रहा है.
फेस्टिवल के डिप्टी हेड सीजर वनस्टिनी ने कहा कि पिछले 20 सालों में फेस्टिवल का प्रदर्शन बेहतर तरीके से किया जा रहा है. अब की तुलना में पहले कम यूरोपी देश इस फेस्टिवल शामिल होते थे. फेस्टिवल में कई अवॉर्ड विनिंग फिल्में दिखाई जाएंगी.