scorecardresearch
 

इस मल्टी मिलेनियर PLAY BOY को डेट कर रही हैं एमी, शेयर की फोटोज

साउथ की फिल्मों से फेमस हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड के साथ क्वा‍लिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. एमी की ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं...

Advertisement
X
बॉयफ्रेंड के साथ एमी जैक्सन
बॉयफ्रेंड के साथ एमी जैक्सन

एमी अपने बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायिटू के साथ अफेयर के लिए चर्चा में हैं. जॉर्ज सेरिल कोल के एक्स बॉयफ्रेंड बताए जाते हैं. जॉर्ज के बारे में ये भी खबर चर्चा में है कि वो मल्टी मिलेनियर प्ले बॉय हैं. जॉर्ज ब्रिटिश प्रॉपर्टी डेवलपर एंड्रस पानायिटू के बेटे हैं. बॉयफ्रेंड के साथ एमी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

एमी ने अपने बॉयफ्रेंड जॉर्ज के साथ कई फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.

पढ़ें: एमी जैक्सन का फोन हुआ हैक, पर्सनल पिक्चर भी लीक

कुछ दिन पहले भी एमी की बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायिटू के साथ एक खूबसूरत लोकेशन पर छुट्टियां एंजॉय करती हुई फोटोज सामने आई थीं. कैप्शन में उन्होंने इसे अपनी लाइफटाइम की यादें बताया था.

Memories to last a lifetime ✨💙

A post shared by Amy Jackson (@iamamyjackson) on

Advertisement

पिछले दिनों एमी जैक्सन ने अपने बचपन की ये खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं.

रजनीकांत की 2.0 का मेकिंग वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

My QUEEN.

A post shared by Amy Jackson (@iamamyjackson) on

एमी के प्रतीक बब्बर से भी अफेयर की खबरें सामने आई थीं. बताया गया कि 2012 में दोनों का ब्रेकअप हो गया. फिलहाल एमी जैक्शन अपनी फिल्म 2.0 के कारण चर्चा में हैं. इसमें वे रजनीकांत और अक्षय कुमार के साथ होंगी. ये फिल्म अप्रैल में रिलीज हो रही है. इसमें एमी भी एक्शन अवतार में दिखेंगी.

रजनीकांत की '2.0' बन सकती है पहली 'मेक इन इंडिया' फिल्म

Advertisement
Advertisement