scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

लिज हर्ले की अदाओं ने बनाया दुनिया को दीवाना...

लिज हर्ले की अदाओं ने बनाया दुनिया को दीवाना...
  • 1/13
ब्रिटिश अभिनेत्री और टॉप मॉडल लिज हर्ले अपने रिलेशनशिप की वजह से अक्सर चर्चा में रहती आई हैं. लिज हर्ले के अब तक के सुहाने सफर पर डालिए एक नजर...
लिज हर्ले की अदाओं ने बनाया दुनिया को दीवाना...
  • 2/13
लिज हर्ले का जन्म 10 जून, 1965 को इंग्लैंड के हैम्पशायर में हुआ था. लिज के पिता ब्रिटिश आर्मी में थे, जबकि मां स्कूल टीचर थीं. हॉलीवुड फिल्म Austin Powers: International Man Of Mystery, Vanessa Kensington और Bedazzled में लिज हर्ले के अभि‍नय को खूब सराहा गया.
लिज हर्ले की अदाओं ने बनाया दुनिया को दीवाना...
  • 3/13
साल 2007 में लिज एक बार तब फिर से चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने भारतीय उद्योगपति अरुण नायर से शादी की थी. इंग्लैंड के कोर्ट के अलावा यह शादी भारतीय रीति-रिवाजों के मुताबिक भी हुई थी. अरुण नायर और लिज हर्ले का रिश्ता 'टिकाऊ' साबित नहीं हो सका. केवल चार साल में ही दोनों अलग हो गए.
Advertisement
लिज हर्ले की अदाओं ने बनाया दुनिया को दीवाना...
  • 4/13
दरअसल, उन दिनों ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न से लिज की नजदीकियां खूब बढ़ रही थीं. इसी वजह से अरुण नायर से उनका रिश्ता टूट गया.
लिज हर्ले की अदाओं ने बनाया दुनिया को दीवाना...
  • 5/13
शेन वॉर्न के साथ लिज के रिश्तों से पर्दा तब हटा, जब 2010 में दोनों की किस करते हुए तस्वीरें मीडिया में लीक हो गईं.
लिज हर्ले की अदाओं ने बनाया दुनिया को दीवाना...
  • 6/13
इसके बाद हर्ले ने साफ-साफ कह दिया कि वे अरुण से अलग हो चुकी हैं और जल्द ही तलाक लेने वाली हैं.
लिज हर्ले की अदाओं ने बनाया दुनिया को दीवाना...
  • 7/13
लिज हर्ले कुछ साल पहले IPL के मैच देखने भारत भी आई थीं. तब शेन वॉर्न राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से खेलते थे.
लिज हर्ले की अदाओं ने बनाया दुनिया को दीवाना...
  • 8/13
लिज हर्ले और शेन वॉर्न की जोड़ी भी ज्यादा नहीं चल सकी. दोनों एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं.
लिज हर्ले की अदाओं ने बनाया दुनिया को दीवाना...
  • 9/13
साल 2013 में यह खबर आई कि लिज अब वॉर्न से भी अलग हो चुकी हैं.
Advertisement
लिज हर्ले की अदाओं ने बनाया दुनिया को दीवाना...
  • 10/13
शेन वॉर्न और अरुण नायर से पहले लिज की मुलाकात एक्टर ह्यू ग्रांट से 1987 में हुई. उन दिनों लिज स्‍ट्रगल कर रही थीं. दोनों ने शादी भी की, लेकिन 13 साल बाद 2000 में उनका तलाक हो गया.
लिज हर्ले की अदाओं ने बनाया दुनिया को दीवाना...
  • 11/13
ह्यू से अलगाव के बाद कुछ समय तक लिज अमेरिकी बिजनेसमैन स्टीव बिंग के साथ भी रिलेशनशिप में रहीं. उसके बाद साल 2002 में ही लिज भारतीय उद्योगपति अरुण नायर से मिलीं और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं.
लिज हर्ले की अदाओं ने बनाया दुनिया को दीवाना...
  • 12/13
2002 में लिज ने अपने बेटे को जन्म दिया, लेकिन स्टीव ने उस बच्चे का पिता होने से इनकार कर दिया. हालांकि, काफी विवाद के बाद हुए डीएनए टेस्ट में ये साबित हो गया कि स्टीव ही उस बच्चे के पिता हैं.
लिज हर्ले की अदाओं ने बनाया दुनिया को दीवाना...
  • 13/13
लिज हर्ले ने चैरिटी के पैसे जुटाने के लिए अपनी किस की बोली लगाई. एल्टन जॉन एड्स फाउंडेशन के ग्रैंड बॉल के दौरान एक शख्स ने पूरे 49 लाख रुपये अदा किए. इसके बाद जो हुआ उसे देख लोगों की आखें खुली की खुली रह गईं. शख्स ने 49 लाख रुपये की बोली लगाई और लिज हर्ले ने सरेआम लिपलॉक किया.
Advertisement
Advertisement