हॉलीवुड इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाले कई सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. हाल ही में अमेरिकन सिंगर डैमी लोवाटो ने खुद को नॉन-बायनरी बताया है.
इसके साथ ही उन्होंने खुद के डर और अस्थिरता पर खुलकर बात की है. उनका कहना है कि उन्होंने अपने बाल इसलिए कटवाए हैं, क्योंकि वह किसी भी तरह के जेंडर और सेक्शुएलिटी नॉर्म्स को फॉलो नहीं करती हैं.
'द ड्रयू बैरीमोर शो' में डैमी लोवाटो ने कहा, "मैं एक ऐसी चीज पर काम कर रही थी, जिससे मुझे कोई फायदा नहीं मिला. अब मैं एक ऐसी चीज पर काम कर रही हूं जो मेरे लिए सही साबित हो रही है. सब मुझे जज कर रहे हैं, लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि मेरे लिए लोगों की राय मायने नहीं रखती है और न ही मुझे फर्क पड़ता है."
डैमी ने आगे कहा कि मैं वही कर रही हूं जो मेरे स्वास्थ्य के लिए और मेरे लिए ठीक है. मैं अपने आगे करियर को रख रही हूं और यह मैंने आजतक नहीं किया है, क्योंकि मैं बस एक अपीलिंग फेमीनिन पॉपस्टार बनने के पीछे भाग रही थी. मैंने खुद को पूरी तरह से इग्नोर कर दिया था जो मैं असल में हूं.
डैमी कहती हैं कि मैंने हाल ही में अपना हेयरकट कराया है. खुद को हर तरह के जेंडर और सेक्शुएलिटी नॉर्म्स से अलग पा रही हूं जो बतौर क्रिश्चियन मुझे होने के लिए बताया गया था.
डैमी ने कहा कि अब बाल कटवाने के बाद मैं खुद को ज्यादा आजाद महसूस कर रही हूं. मैं अब वह नहीं हूं जो मुझे बनने के लिए कहा गया था. मैं खुद को पूरी तरह अपना चुकी हूं. मैं अब आजाद होने के बाद खुद को ज्यादा खुश महसूस कर रही हूं जो आज से पहले मैंने कभी नहीं किया था.
डैमी लोवाटो ने आखिर में कहा कि मैं अब सच हूं. सीक्रेट्स आपको परेशान करते हैं. मैं इस पर भरोसा करती भी हूं. अब मेरे साथ कोई सीक्रेट नहीं जुड़ा है, क्योंकि मैं अपनी सच्चाई पूरी दुनिया के सामने रख चुकी हूं. डैमी ने यह जी कैफे इंडिया पर कहा है.