scorecardresearch
 

Movie Review: सांसें रोक देगी The Shallows

हॉलीवुड फिल्म 'द शैलोज' आज रिलीज हो गई है. फिल्म में एक लड़की और शार्क के बीच जद्दोजहद है और जिंदगी के लिए संघर्ष भी. आइए जानते हैं कैसी है यह फिल्म...

Advertisement
X
फिल्म 'द शैलोज' में ब्लेक लाइवली
फिल्म 'द शैलोज' में ब्लेक लाइवली

रेटिंगः 3.5
डायरेक्टरः यॉमे कौलेट-सेरा
कलाकारः ब्लेक लाइवली, ऑस्कर जेनादा और ब्रेट कुलन
 
'हाउस ऑफ वैक्स' (2005), 'ऑरफन' (2009), 'अननोन' (2011), 'नॉन स्टॉप' (2014) और 'रन ऑल नाइट' (2015) जैसी हॉरर और एक्शन थ्रिलर बनाने के लिए खास पहचान रखने वाले स्पैनिश डायरेक्टर यॉमे कौलेट-सेरा एक बार फिर से दांतों तले उंगलियां दबा देने वाली फिल्म 'द शैलोज' लेकर आए हैं. लगभग 85 मिनट की यह फिल्म किसी रोमांचक कहानी या अनुभव की तरह है जो सिनेमाघर में आपको सीट के साथ बांधे रखने का काम करती है.

फिल्म में मेडिकल स्टुडेंड ब्लेक लाइवली मेक्सिको में छुट्टियों के दौरान बड़ी-बड़ी लहरों में सर्फिंग का इरादा करती है और खूबसूरत नजारों वाले इस बीच पर वह लहरों के साथ अठखेलियों में उलझ जाती है. लेकिन यह जन्नत उस समय दोजख में तब्दील हो जाती है, जब वह जानलेवा शार्क के चंगुल में फंस जाती है. फिल्म का दिलचस्प पहलू यह है कि ब्लेक के सामने कुछ ही दूरी पर किनारा नजर आता है, लेकिन शार्क के उसे अपना शिकार बनाने की दीवानगी इस कदर है कि वह पानी में थोड़ी दूर भी नहीं तैर सकती. किनारा 200 गज की दूरी पर है, और ब्लेक एक चट्टान पर और उसके इर्द-गिर्द मौत के रूप में चक्कर लगाती शार्क है. वह घायल है. उसके पास खाने को कुछ नहीं है. समय तेजी से गुजरता जा रहा है, उसे कुछ लोग सामने नजर आते हैं. लेकिन वह चाहकर भी उसकी मदद नहीं कर पाते.

कहानी में तेजी है, बांधकर रखने वाली हर बात है और फिल्म पहले ही सीन के साथ आपको अलग दुनिया में ले जाने लगती है. डायरेक्टर और लेखक ने कहीं भी फिल्म को ज्यादा खींचने की कोशिश नहीं की है, और चीजों को सिंपल रखते हुए है, जिस तरह का रोमांच पैदा किया है वह हॉलीवुड की हमेशा से ताकत रहा है. ब्लैक की एक्टिंग कमाल की है, और उन्होंने अपने रोल को बेहतरीन ढंग से निभाया है.

'द शैलोज' इस मायने में भी काफी महत्वपूर्ण है कि यह फिल्म सिर्फ विजुअल्स पर आधारित है. फिल्म में डायलॉग बहुत कम हैं. हैरतअंगेज विजुअल्स हैं जो आपको सिर्फ खामोशी के साथ ब्लेक के संघर्ष से जोड़कर रख देते हैं. शार्क फिल्म की विलेन है और एक जीव को किस तरह विलेन बनाया जा सकता है, इसका माद्दा हॉलीवुड में ही है. 'द शैलोज' एक ऐसी फिल्म है जो आपको बांधे रखती है, देश में हॉलीवुड की मजबूत होती जड़ों को मजबूती तो देती ही है, और ऐसे मसाले का स्वाद देती है जो बॉलीवुड के बूते का नहीं.

Advertisement
Advertisement