scorecardresearch
 

फिल्म 'हेट स्टोरी' का रिव्यू

अकसर कुछ फिल्मों का उद्देश्य उन्हें बनाने से पहले ही साफ होता है. उसी तरह की फिल्म हेट स्टोरी-2 भी है. इसका उद्देश्य एडल्ट दर्शकों के लिए एडल्ट मसाला परोसना है.

Advertisement
X
हेट स्‍टोरी 2 का पोस्‍टर
हेट स्‍टोरी 2 का पोस्‍टर

स्टारः 2
डायरेक्टरः विशाल पांड्या
कलाकारः सुरवीन चावला, जय भानुशाली और सुशांत सिंह

अकसर कुछ फिल्मों का उद्देश्य उन्हें बनाने से पहले ही साफ होता है. उसी तरह की फिल्म हेट स्टोरी-2 भी है. इसका उद्देश्य एडल्ट दर्शकों के लिए एडल्ट मसाला परोसना है, और कहानी को एक लड़की के प्रतिशोध की लाइन पर रखना है. बिल्कुल उसी तरह जैसे हेट स्टोरी की पावली डैम ने किया था. बस, इस फंडे को लेकर कुछ सोचना नहीं है. पहले प्रेमी के साथ सेक्स सीन और फिर जब बदला लेने की बारी आती है तो अपने जिस्म का इस्तेमाल. हेट स्टोरी-2 भी ऐसी ही कहानी है. हिंदी सिनेमा के एडल्ट सर्टिफिकेट मिलने वाली आखिरी सीमा तक जाने वाले बोल्ड सीन हैं. इस तरह के सिनेमा के शौकीनों के लिए एक और फिल्म.

कहानी में कितना दम
एक लड़की सोनिका (सुरवीन) अक्षय (जय) नाम के लड़के से जी-जान से प्यार करती है. लेकिन एक दबंग (सुशांत सिंह) उसके इश्क में दीवाना है. बस, इसी दीवानगी में वह सोनिका के प्रेमी का कत्ल कर कर देता है और फिर यह मजबूर लड़की हत्यारों से बदला लेने की ठान लेती है. फिल्म में सेक्स और बोल्ड सीन्स का दौर भी जमकर चलता है. लेकिन कहानी पूरी तरह से लचर नजर आती है. फिल्म के डायलॉग भी असर नहीं डालते हैं और कई बार तो मजाक जैसे लगते हैं. ऐसे में एक अच्छा टॉपिक पूरी लय ही खो बैठता है.

Advertisement

स्टार अपील
फिल्म की लीड स्टारकास्ट जय भानुशाली और सुरवीन चावला दोनों ही टेलीविजन से सिनेमा के बड़े परदे पर एंट्री कर रहे हैं. जय भानुशाली के लिए फिल्म में कुछ नहीं है. सुरवीन ही फिल्म की सबकुछ हैं. हालांकि उन्होंने अपना बेस्ट देने की कोशिश की है, फिर वह चाहे ऐक्टिंग का मामला हो या बोल्डनेस का. एक्सप्रेशन के मामले में उन्हें अभी काफी काम करना होगा. जिसमें पिछले पार्ट की पावली डैम को महारत हासिल थी. सुशांत सिंह जानदार दिखते है.

कमाई की बात
भारत में एडल्ट फिल्मों का बड़ा बाजार रहा है और हेट स्टोरी को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. हाल के दिनों में रागिनी एमएमएस-2 को भी पसंद किया गया. यानी ऐसा ऑडियंस तैयार हो गया है जो इस तरह की बोल्ड फिल्मों को पसंद करता है. वैसे भी फिल्म को लेकर काफी हाइप है. फिल्म का गाना आज फिर तुम पे प्यार आया है और पिंक लिप्स पहले ही सुर्खियों में रहे हैं. फिल्म कम बजट है और सुरवीन की अच्छी फैन फॉलोइंग है और हेट स्टोरी सीरीज के कई दीवाने.

Advertisement
Advertisement