scorecardresearch
 

Movie Review: युवा जोश से भरपूर है 'कैदी बैंड'

फिल्म में अन्या सिंह ने बखूब डीग्लैम अवतार में अभिनय किया है. रणबीर कपूर के चचेरे भाई, आदर जैन की आवाज रणबीर और रणधीर कपूर की मिक्स की हुई लगती है.

Advertisement
X
Qaidi Band
Qaidi Band

फिल्म का नाम : कैदी बैंड

डायरेक्टर: हबीब फैसल

स्टार कास्ट: आदर जैन, अन्या सिंह,प्रिंस परविंदर सिंह, सिंडी

अवधि:2 घंटा 1 मिनट

सर्टिफिकेट: U/A

रेटिंग: 2.5 स्टार

हबीब फैजल ने अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म इशकजादे डायरेक्ट की थी. उसके बाद दावत ऐ इश्क़ और उसके बाद शाहरुख खान की 'फैन' को भी लिखा था. अब उन्होंने नए एक्टर्स को लेकर फिल्म कैदी बैंड' बनाई है. जानते हैं कैसी है फिल्म.

कहानी यह कहानी मुंबई की जेल में कैद अंडर ट्रायल युवाओं की है. इसमें संजय खन्ना उर्फ़ संजू (आदर जैन) , बिंदिया चड्ढा उर्फ़ बिंदु (अन्या सिंह) मस्कीन (प्रिंस परविंदर सिंह) शामिल हैं. इन अंडरट्रायल्स के अपने सपने हैं, जिन्हें वो पूरा करना चाहते हैं, लेकिन उनका केस ही ख़त्म नहीं होता. इसी दौरान 15 अगस्त के दिन जेल में होने वाले कार्यक्रम के लिए एक बैंड को बनाने की बात कही जाती है, जो मंत्री जी के सामने परफॉर्म करता है और अगर सब ठीक रहा तो शायद इन कैदियों को आजादी भी मिल जायेगी, इसी सोच के साथ संजू, बिंदु और उनके साथी 15 अगस्त को परफॉर्म करते हैं, लेकिन कुछ ऐसा सीन हो जाता है कि इन सभी को जेल के भीतर ही और भी ज्यादा वक्त गुजारना पड़ता है, फिर ये कैदी एक प्लान के तहत जेल से भागने की कोशिश करते हैं और आखिरकार एक रिजल्ट आता है, जिसे जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.

Advertisement

राम रहीम की नकल करने पर जेल गए थे कीकू शारदा

कमज़ोर कड़ियां

फिल्म की कहानी काफी काल्पनिक है, जिस पर बेहद काम किया जा सकता था. ख़ासतौर से फिल्म का अंत कहां करना है. इस पर भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए था. फिल्म का संगीत भी रिलीज से हिट नहीं हो पाया है और ट्रेलर भी उतना दिलचस्प नहीं था की वो दर्शकों को थिएटर तक खींच कर ला सके. फिल्म का प्रोमोशन बहुत ही कम किया गया है, जिसकी वजह से बहुत सारे लोगों को पता ही नहीं है की इस नाम की कोई फिल्म रिलीज होने वाले है. जेल से भागने और माल में परफॉर्म करने के सीक्वेंस को आज इक्कीसवीं सदी में पचा पाना बेहद मुश्किल है.

फिल्म क्यों देख सकते हैं

अभिनेत्री अन्या सिंह ने बखूब डीग्लैम अवतार में अभिनय किया है, रणबीर कपूर के चचेरे भाई, आदर जैन की आवाज रणबीर और रणधीर कपूर की मिक्स की हुई लगती है, लेकिन उन्होंने अच्छा अभिनय किया है और पहली फिल्म होते हुए भी कॉंफिडेंट नजर आते हैं. प्रिंस, सिंडी , सचिन पिलगांवकर, राम कपूर का काम भी सहज है. युवा एक्टर्स की जज्बे से भरी हुई कहानिया देखनी पसंद हैं, तो एक बार जरूर देख सकते हैं. कास्टिंग और एडिटिंग के हिसाब से फिल्म जबरदस्त है, साथ ही फिल्म की सिनेमेटोग्राफी भी कमाल की है.

Advertisement

5 फिल्में कर चुके हैं राम रहीम, जानें 100 करोड़ के कलेक्शन का राज

बॉक्स ऑफिस

प्रमोशन और प्रोडक्शन कॉस्ट को मिलाकर फिल्म का बजट लगभग 12 करोड़ बताया जा रहा है. खबर है कि फिल्म लगभग 800 स्क्रीन्स में रिलीज की जाएगी. फिल्म के सैटेलाइट राइट्स पहले ही सोनी नेटवर्क को बेचे जा चुके हैं और साथ ही अमेज़न प्राइम को भी इस फिल्म के अधिकार दे दिए गए हैं, जिसकी वजह से यशराज फिल्म्स ने पहले ही कमाई के हिसाब से इस फिल्म को प्रॉफिट में ले लिया है.

 

 

Advertisement
Advertisement