फिल्म का नाम: हे ब्रो
डायरेक्टर: अजय चंडोक
स्टार कास्ट: गणेश आचार्य, प्रेम चोपड़ा, मनिंदर सिंह, हनीफ हिलाल, नुपुर शर्मा, इंदिरा कृष्णन
अवधि: 113 मिनट
सर्टिफिकेट: U/A
रेटिंग: 1 स्टार
निर्माता निर्देशक कोरियोग्राफर और एक्टर गणेश आचार्य पहली बार पूरी तरह से एक्टिंग के लिए मैदान में कूद पड़े हैं, क्यों ? इसका जवाब उनकी ये फिल्म ज़रूर देगी. डायरेक्टर के तौर पर अजय चंडोक की ये छठवी फिल्म है, पहली पांच फिल्मों ने दर्शकों को निराश ही किया है, अब क्या 'हे ब्रो' वो फिल्म है जो अजय चंडोक के ग्राफ को ऊपर उठाती है, आइये पता करते हैं-
कहानी:
'हे ब्रो' कहानी है गोपी (गणेश आचार्य) की जो राजस्थान के
गांव में अपने दादा (प्रेम चोपड़ा) के साथ रहता है और उसके दादाजी गोपी को
बड़े होने पर बताते हैं कि गोपी का एक और जुड़वा भाई है जो उसके मां बाप के
बीच तलाक के बाद मां के साथ बचपन में ही मुंबई चला गया था. अब गोपी ने अपने
भाई का चेहरा भी नहीं देखा था, लेकिन जुड़वां होने की वजह से वो मुंबई जाकर
अपनी मां और भाई की तलाश करने लगता है. गोपी के पास अपने भाई की कोई
तस्वीर नहीं होती है तो अपनी ही तस्वीर लेकर सभी से पूछता रहता है क्योंकि
उसे लगता है कि जुड़वां लोग तो एक जैसे ही दिखते हैं. मुंबई आकर उसकी
मुलाकात होती है इंस्पेक्टर शिव (मनिंदर सिंह) से, लेकिन गोपी को नहीं पता
होता है कि शिव ही उसका जुड़वा भाई है. फिर शिव की झड़प होती है माफिया बाबा
(हनीफ हिलाल) से. अब माफिया बाबा, शिव और गोपी के इर्द गिर्द ही ये कहानी
घूमने लगती है, और क्या गोपी को उसका भाई और मां मिलते हैं? यही कहानी है
'हे ब्रो' की.
क्यों देखें:
फिल्म में सिर्फ और सिर्फ एक ही गीत 'बिरजू' है जो
देखने लायक है जहां अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह, रितिक रौशन, अक्षय कुमार,
अजय देवगन, प्रभु देवा एक साथ एक ही गाने में आपको नाचते हुए नजर आते हैं.
तो अगर वो एक गाना देखना है तो आप फिल्म देख सकते हैं, अन्यथा पैसे बचाइए.
क्यों ना देखें:
जुड़वा भाइयों के ऊपर न जाने कितनी फिल्में बनाई
गई हैं, लेकिन 'हे ब्रो' इस विषय पर बनी सबसे कमजोर फिल्म लगती है. कहने को
कॉमेडी फिल्म है लेकिन शायद ही कोई ऐसी जगह हो जहां आपको हंसी आए. मनिंदर
सिंह के अलावा हनीफ हिलाल, नुपुर शर्मा के साथ साथ कोरियोग्राफर गणेश
आचार्य भी एक्टिंग के मामले में नाकाम रहे.