scorecardresearch
 

फिल्म रिव्यूः एक मर्दानी के औरत बनने की चाह है रिवॉल्वर रानी

कंगना इस फिल्म के साथ बॉलीवुड की क्वीन नहीं सुपरक्वीन हो गई हैं. लोफरों के जुमलों की तरह दोनों हाथ में रिवॉल्वर लहराती फायर झोंकती अलका का भोकाल और तेवर, बुंदेलखंड के लाल मिर्ची वाले रायते ‘सन्नाटा’ की तरह सनसनीदार लगते हैं. फिर जब उत्तरार्ध में उसकी जमीन नम होती है और इस पर प्यार और ममत्व के अंखुए फूटने शुरू होते हैं, तो उसके साथ ही माथे पर लाल सूरज सी बिंदी और आंखों में झरना फूटता दिखता है.

Advertisement
X
फिल्‍म रिवॉल्‍वर रानी का पोस्‍टर
फिल्‍म रिवॉल्‍वर रानी का पोस्‍टर

फिल्म रिव्यूः रिवॉल्वर रानी
एक्टरः कंगना रनोट, वीर दास, पीयूष मिश्रा, जाकिर हुसैन, जीशान कादरी, कुमुद मिश्रा, पंकज सारस्वत, मिश्का सिंह
राइटर-डायरेक्टरः साई कबीर श्रीवास्तव
ड्यूरेशनः 2 घंटा 19 मिनट
स्टारः 5 में 4.5


सुलगी हुई है राख दिल में दबी,
गुजरी हुई आहट सुनी है अभी,
पल-पल गले में जो चुभती है आवाज सी,
सीने में एक चीख नाराज सी,
ए जिंदगी, कुछ तो बता
है ये अजाब क्या.

चंबल के गांव में एक लड़की. ठाकुरों के घर में पैदा हुई. बाप को लड़का चाहिए था. चाह पैदा नहीं हुई, तो जो हुआ, उसके हिस्से अश्लील ढंग से जायज हो चुकी बेरुखी आई. फिर गांव की पार्टीबंदी में बाप को एक दूसरे ठाकुर ने मार दिया. मारा और फिर वह ठाकुर मृतक की औरत पर लड़की के ही शब्दों में कहें तो चढ़ने लगा. लड़की से ये घिनापन बर्दाश्त नहीं हुआ और एक दिन उसने बाप की सिक्सर (छह राउंड वाली रिवॉल्वर) की सारी गोलियां हत्यारे के जिस्म में उतार हत्या की बोहनी कर दी.

ये थी रिवॉल्वर रानी अलका सिंह (कंगना रनोट) की असल पैदाइश. इस कांड के बाद उसके बल्ली मामा (पीयूष मिश्रा) आए और उसे अपने साथ डबरा (मध्य प्रदेश का एक कस्बा) ले गए. अब मामा ही उसके मां-बाप थे. मामा ने करीने से 25 साल तक व्यूह रचना की. नतीजतन अलका सिंह ग्वालियर संभाग की नामी बाहुबली बन गई. एक बार विधायक और मंत्री भी बनी, मगर फिर चुनाव हार गई. जीते उदयभान सिंह तोमर (जाकिर हुसैन), एक और बाहुबली. मगर तोमरों को जीत के बाद भी एक कसक थी. 24 मर्डर ठांस चुकी अलका ने उनके भाई को मारा और फिर भी छुट्टा घूम रही है. बदला लोने के लिए तोमर अलका के गुड्डा यानी लवर बॉय रोहन को मुंबई से उठा लेते हैं. रोहन वहां अलका के पैसों पर कथित रूप से हीरो बनने के नाम पर ऐश काट रहा है.

Advertisement

रोहन अलका के अक्खड़ जंगल में रात की रानी की तरह महका था. उसने तो सोचा था अलका को सीढ़ी बनाना, मगर अलका के भीतर की औरत का प्यार इस गबरू को देख उमड़ पड़ा. और जब लवर दुश्मन के पास हो तो अलका के भीतर की दुर्गा का जागना तय था.

यहां से सियासत की एक दूसरी ही बिसात बिछनी शुरू हो गई. तोमर वार करते, तो बल्ली मामा अलका को आगे रख पलटवार. इन्हीं सबके बीच अलका का कायांतरण होता रहा. जंगली शेरनी गुर्राना भूल गई क्योंकि उसके भीतर की औरत जो आदमियों से भिड़ते दबोचते उन्हीं सी हो गई थी वापस अपने आदिम रूप में लौटने लगी. और ऐसे में उसे तमाम प्रतिशोध-प्रतिघात झेलने पड़े.

कंगना इस फिल्म के साथ बॉलीवुड की क्वीन नहीं सुपरक्वीन हो गई हैं. लोफरों के जुमलों की तरह दोनों हाथ में रिवॉल्वर लहराती फायर झोंकती अलका का भोकाल और तेवर, बुंदेलखंड के लाल मिर्ची वाले रायते ‘सन्नाटा’ की तरह सनसनीदार लगते हैं. फिर जब उत्तरार्ध में उसकी जमीन नम होती है और इस पर प्यार और ममत्व के अंखुए फूटने शुरू होते हैं, तो उसके साथ ही माथे पर लाल सूरज सी बिंदी और आंखों में झरना फूटता दिखता है. कमाल की एक्टिंग की है इस लड़की ने. मेरी बिन मांगी मुंहफट सलाह, बॉलीवुड की सभी कथित एक्ट्रेस को. इस लड़की का काम बार बार देखें और सीखें.

Advertisement

वीर दास ने भी कमीनगी का नया मुहावरा गढ़ा है अपने किरदार के जरिए. पहली मर्तबा वह अपने स्टैंडअप कॉमेडियन के रील और रियल अवतार के बाहर उतरे हैं और अच्छा किया है. बल्ली मामा के रूप में पीयूष मिश्रा उस सामंतवादी रिश्ते की कई बारीकियां बुनते हैं, जो कभी प्यार-दुलार तो कभी दुत्कार के जरिए अपनी साजिशों को औरतों के सहारे अंजाम देता रहता है. वह कई बार गैंग्स ऑफ वासेपुर की भी याद दिलाते हैं, जो मेरी नजर में एक क्लासिक फिल्म थी. जाकिर हुसैन और दूसरे एक्टर्स का चुनाव भी शानदार रहा.

यहां मैं जिक्र करना चाहूंगा फिल्म में नियमित अंतराल पर आती और अपने बेलौस अंदाज और संवाद से बेतरह हंसाती एक्ट्रेस मिश्का सिंह का. लोकल न्यूज चैनल की मसालेदार अंदाज में न्यूज पढ़ती एंकर प्रियंका परिहार का रोल उन्होंने कमाल का निभाया है.

फिल्म की कहानी कसी हुई है. डायलॉग पीतल सी चमक और मट्ठे सी गमक लिए ठसकदार हैं. डायरेक्टर साईं कबीर की स्टोरी-स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन को देखकर लगता ही नहीं कि ये उनकी डेब्यू फिल्म है. फिल्म में एक्शन है, कॉमेडी है, सस्पेंस है और स्थिति के मुताबिक गाने भी हैं, जो कहीं से भी फिल्म के भाव को हल्का नहीं पड़ने देते.

गानों पर अलग से बात करनी ही होगी. भले ही रिव्यू की नाप बढ़ जाए. उषा उत्थप की आवाज में टाइटल सॉन्ग रिवॉल्वर रानी आता है और आप टरंटीनो की दुनिया में गोते लगाने लगते हैं. भड़कीले रंगों के बीच कुछ स्केच फिल्म की पृष्ठभूमि रचते हैं. मन में गुनगुनाइए ये पंक्तियां- जहरीली तरन्नुम का हिस्सा है. ये शहर ए जहन्नुम का किस्सा है. इस भसड़ में एक थी रानी. बारूदों का वो पीकर पानी. पत्थरों के पालने में पैदा हुई वो तश्तरी. रिवॉल्वर रानी की ठांय ठांय

Advertisement

हरफनमौला कलाकार पीयूष मिश्रा ने इसी तर्ज को दूसरे ढंग से गढ़ा है गाने, ठांय करे ठक्का, धक्क तनी से में. इसमें आगे लाइन आती हैं, रांडेबाजी यहां रानी है थाने रिवॉल्वर, हो भगा रोमियो बेचारा, दिल लेकर अपना हाथ पर. ये एक माफिया क्वीन के गुड्डे की हालत दिखाती है.

इसी तरह गीली मिट्टी से बनी मूरत सा गाना है, काफी नहीं है चांद, हमारे लिए अभी, आंखें तरस रही हैं तुम्हारे लिए अभी, हम तनहा बेकरार नहीं इंतजार में, ये रात भी रुकी है तुम्हारे लिए.

अब सोचिए इस गाने को जब आशा ताई ने गाया होगा तो क्या खनक पैदा हुई होगी पर्दे पर. इसके अलावा आल्हा के अंदाज में आया गाना चल लड़े रे भइया, दिन निकला. चल लड़े रे भइया धूप खिली फिल्म ओंकारा की याद दिलाता है. फिल्म में देसज अंदाज का गाना भी है, जिसके बोल हैं. अलका को लेने आए बन्ना जी रे देखो. सपनों के हैं बाराती. फूल जरा जी फेंको. ये रोहन हैं मोहन हैं बन्नी रानी के. देसी के उलट अलका सिंह की सेना के सिपाही पायलट उर्फ माइकल जैक्सन का गाना आय एम नॉट बैड. आय एम ब्रूटल माई बेबी. आई विल ईट यू लाइक नूडल माई बेबे भी है.

Advertisement

फिल्म की टैगलाइन है, अब मर्द को दर्द होगा. इसका प्रकट मंतव्य ये जान पड़ता है कि एक बेरहम खूंरेजी औरत जालिम जमाने से बदला लेगी. मगर नहीं, इन शब्दों के गर्भ में एक और अर्थ भी छुपा है. मर्द को दर्द होगा और होना भी चाहिए इस ब्लैक कॉमेडी, ट्रैजिडी को देखकर. दर्द कि कैसे एक औरत जब तक मोहरा बनी रहती है, उसे सिंहासन का भरम दिया जाता रहता है. मगर जैसे ही वह अपनी केंचुल उतार असल स्वरूप में आती है, पुरुषों को भय लगने लगता है. वे सब लामबंद हो जाते हैं, उसकी आजादी और अरमानों की कब्र खोदने के लिए.

रिवॉल्वर रानी जैसी दिखती है, सिर्फ वैसी फिल्म नहीं है. ये कई सिम्तों में हमारे वक्त का, हमारे समाज का आख्यान है और पोस्टमॉर्टम से नृशंस मगर जरूरी ढंग से काले सच की चीरफाड़ करती है.

फिल्म में चूंकि गोलियां हैं, गालियां हैं, इसलिए हो सकता है कि परिवार के साथ जाने के लिहाज से यह बहुत अच्छा ऑप्शन साबित न हो. मगर मेरी सोच है कि ये गोलियां और गालियां हमारे समय की सच्चाई हैं. जब सच में इनसे नहीं बच सकते, तो पर्दे पर बच क्या करना. वैसे भी सेंसर बोर्ड की बीप कथित संयम को बरकरार रखती है.

Advertisement

रिवॉल्वर रानी जरूर देखिए. ये लगातार समृद्ध होते हिंदी सिनेमा का एक नया और भरोसा जगाने वाला पायदान है.

बॉलीवुड के लेटेस्ट अपडेट और फिल्म रिव्यू के लिए आप आज तक के मूवी क्रिटिक सौरभ द्विवेदी को ट्विटर पर फॉलो कर सकते हैं. उनका हैंडल है @saurabhaajtak


Advertisement
Advertisement