scorecardresearch
 

Film Review: कमजोर और बिखरी हुई फिल्म है 'अब तक छप्पन 2'

सिनेमा के रुपहले पर्दे पर नाना पाटेकर की वापसी हुई है. नाना पाटेकर यानी दमदार संवाद, गुंडों की थोक भाव में पिटाई और हां, अगर हाथ में बंदूक है तो एनकाउंटर की खुली छूट. कुछ ऐसा ही मिजाज है इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्म 'अब तक छप्पन 2' का.

Advertisement
X
फिल्म 'अब तक छप्पन 2' का पोस्टर
फिल्म 'अब तक छप्पन 2' का पोस्टर

फिल्म का नाम: अब तक छप्पन 2
डायरेक्टर: एजाज गुलाब
स्टार कास्ट: नाना पाटेकर, गुल पनाग , आशुतोष राणा, मोहन अगाशे, विक्रम गोखले, राज जुत्शी
अवधि: 105 मिनट
सर्टिफिकेट: U/A
रेटिंग: 2 स्टार

सिनेमा के रुपहले पर्दे पर नाना पाटेकर की वापसी हुई है. नाना पाटेकर यानी दमदार संवाद, गुंडों की थोक भाव में पिटाई और हां, अगर हाथ में बंदूक है तो एनकाउंटर की खुली छूट. कुछ ऐसा ही मिजाज है इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्म 'अब तक छप्पन 2' का. नाना का यह फॉर्मूला अब तक हिट रहा है, लेकिन अफसोस इस बार वह जादू नहीं चल पाता है. बल्कि‍ सच तो यह है कि नाना पाटेकर के अलावा इस फिल्म के हित में और कुछ नहीं रहा है.

कहानी:
फिल्म 'अब तक छप्प्न' का सीक्वल है. इसलिए कहानी वहीं से आगे बढ़ती है, जहां पिछली कहानी खत्म हुई थी. एनकाउंटर स्पेशलिस्ट साधु अगाशे (नाना पाटेकर) अब पुलिस की नौकरी छोड़कर अपने बेटे के साथ दूर गांव चला गया है. साधु खाना पकाता है, मछलियां पकड़ता है, अपने बेटे के संगीत में अल्फाज जोड़ता है और छोटे-छोटे बच्चों के साथ कंचे भी खेलता है. लेकिन जुर्म को मिटाने के लिए एक बार फिर से सरकारी तंत्र साधु को अपने पास बुलाता है.

Advertisement

काफी ना-ना करने बाद आखि‍कार साधु मान जाता है. उसे एनकाउंटर स्क्वाड का हेड बना दिया जाता है. अब एक ओर सरकारी तंत्र है तो दूसरी ओर मंत्री और नेता. पुलिस का जुर्म की दुनिया से सामना होता है और फिल्म का बॉलीवुड के पुराने अंदाज में अंत होता है. फिल्म में एक क्राइम रिपोर्टर शालू दीक्षित (गुल पनाग) भी है, जो एनकाउंटर स्पेशलिस्ट साधु के जीवन पर रिसर्च कर किताब लिखना चाहती है. एनकाउंटर स्क्वाड में सूर्यकांत (आशुतोष राणा ) भी है, जिसे साधु अपने बॉस के रूप में बिल्कुल पसंद नहीं है.

क्यों देखें:
अगर आप नाना पाटेकर और उनकी फिल्मों से इत्तेफ़ाक रखते हैं. नाना के बहुत बड़े फैन हैं, तभी यह फिल्म आपके लिए है.

क्यों ना देखें:
यह नाना पाटेकर की सबसे कमजोर कहानी वाली फिल्म कही जा सकती है. इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है, जो आपने पहले नहीं देखा हो. कई ऐसे संवाद हैं, जिन्हें बीप के साथ बंद कर दिया गया है. फिल्म के दौरान यह डायलॉग का मजा किरकिरा करते हैं. फिल्म को तेज गति देने के लिए सब कुछ जल्दी-जल्दी करने की कोशि‍श की गई है. इस कारण कई सीन यूं ही फना हो जाते हैं. अगर आप 'प्रहार', 'परिंदा', 'क्रांतिवीर', 'तिरंगा' वाले नाना पाटेकर को देखने की इच्छा रखते हैं तो यह फिल्म आपको मायूस करेगी.

Advertisement
Advertisement