'अब तक छप्पन-2' के साथ अपराधियों का एनकाउंटर करने आ रहे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट साधु आगाशे की गिनती इस बार कहां तक पहुंचेगी यह तो पता नहीं, लेकिन क्राइम वर्ल्ड का बारीकी से अध्ययन कर चुके साधु आगाशे ने ठान लिया है कि अब चाहे जो हो जाए दुश्मन बचने नहीं पाएगा.
सूत्रों की मानें तो अपनी पिछली फिल्म ‘अब तक छप्पन’ से ज्यादा एक्शन परोसने का वादा निभाते हुए नाना पाटेकर ने इस फिल्म में जमकर एक्शन सीन किए हैं. खुद नाना पाटेकर ने एक इंटरव्यू में माना कि कुछ खतरनाक एक्शन सीन को उन्होंने बिना किसी बॉडी डबल के किया है, जो काफी थकानेवाले रहे. यही नहीं, 65 वर्ष की उम्र के नाना ने खुद को पचास का दिखाने के लिए जिम में ज़बर्दस्त वर्क आउट भी किया. यानी फिल्म में लोगों का खून बहाते नजर आने वाले नाना ने पहले जमकर पसीना भी बहाया.
अब तक छप्पन 2 में गुल पनाग, आशुतोष राणा, विक्रम गोखले, मोहन आगाशे, गोविंद नामदेव और राज जुत्शी लीड रोल में हैं. ऐजाज गुलाब के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अब तक छप्पन 2’ 27 फरवरी को रिलीज होगी.