scorecardresearch
 

Film Review: जानें कैसी है बेवकूफियां

छोटी स्टारकास्ट, मीडियम बजट, दिल्ली की पृष्ठभूमि और रोमांटिक कॉमेडी वाली बेवकूफियां आज रिलीज हो गई है. सोनम कपूर और आयुष्मान खुराना की इस फिल्म के बारे में जानते हैं...

Advertisement
X
फिल्‍म बेवकूफियां का पोस्‍टर
फिल्‍म बेवकूफियां का पोस्‍टर

स्टार: 2.5
कलाकार: आयुष्मान खुराना, सोनम कपूर और ऋषि कपूर
डायरेक्टर: नुपुर अस्थाना

छोटी स्टारकास्ट, मीडियम बजट, दिल्ली की पृष्ठभूमि और रोमांटिक कॉमेडी. फिल्म में काफी कुछ था, दिखाने के लिए लेकिन थोड़ी कमजोर कहानी की वजह से डायरेक्टर और ऐक्टर सभी चूक गए. फिल्म का टॉपिक कोई नया नहीं है. ऐक्टर्स की ऐक्टिंग भी अनूठी नहीं है. आयुष्मान के लिए कहानी सॉलिड होना जरूरी है, और यही बात सोनम कपूर पर भी लागू होती है. जिसका फिल्म में भरपूर अभाव है. यही कमियां चुभती हैं और औसत ऐक्टिंग और कमजोर डायरेक्शन तथा कहानी में नएपन के अभाव की वजह से फिल्म पूरी तरह कनेक्ट नहीं कर पाती है.

कहानी में कितना दम
फिल्म की कहानी आर्थिक मंदी की पृष्ठभूमि में रची गई है. मोहित (आयुष्मान) और मायरा (सोनम) प्रेम करते हैं. मायरा के पिता वी.के. सहगल (ऋषि कपूर) अपनी बेटी के लिए अमीर पति चाहते हैं. बस मोहित पर मंदी की मार पड़ती है और फिर शुरू होता है कड़क बाप को मनाने की लड़के की कोशिश. कई झूठ बोले जाते हैं, कई तरह के ड्रामे होते हैं और इसी चक्कर में हंसी और मस्ती की भरमार रहती है. लेकिन कमजोर कहानी खलती है. कहानी में वाउ फैक्टर की कमी है. सब बहुत ही स्वाभाविक है और एकदम साफ नजर आता रहता है कि आगे क्या होने वाला है.

स्टार अपील
आयुष्मान ने विकी डोनर के साथ धमाका किया था. उसके बाद उनकी नौटंकी साला औसत रही थी. इस फिल्म में वे ठीक-ठाक लगे हैं. लेकिन कमजोर कहानी की वजह से वे अपनी चमक पूरी तरह नहीं दिखा पाते हैं. ऐक्टिंग के मामले में सोनम कपूर आज भी कुछ कच्ची ही नजर आती हैं. बेशक फिल्म में उनका बिकनी पहनकर आना सुर्खियों की वजह बना था लेकिन वे बात को भुना नहीं सकीं और मायरा का किरदार ऐसा नहीं कर सकी हैं जिसे याद रखा जा सके. ऋषि कपूर एक बार फिर पिता के रोल में हैं. कहीं-कहीं उनकी ऐक्टिंग जमती है. लेकिन उनका यह कड़क टाइप का रोल रिपीटिटिव लगता है और कहीं-कहीं उनके जोक्स बिल्कुल भी नहीं हंसाते हैं.

Advertisement

कमाई की बात
फिल्म का बजट ज्यादा नहीं बताया जा रहा है. स्टार कास्ट भी सामान्य है. खास यह कि इस हफ्ते कोई और फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. जो इस फिल्म के पक्ष में जा सकता है. अगर यूथ फिल्म से जुड़ते हैं तो यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ दम मार सकती है. वैसे सीजन होली का है, और ऐसे में किस स्तर पर दर्शक सिनेमाघरों तक जाते हैं देखना मजेदार होगा क्योंकि फिल्म की स्टारकास्ट क्राउड पुलर नहीं है.

Advertisement
Advertisement