आज अमीर और अमीर होते जा रहे हैं, गरीब और गरीब. एक समय ऐसा आएगा जब इस अमीरी-गरीबी के बीच की खाई बढ़ती ही जाएगी. फिर ऐसा होगा कि धरती तबाह हो जाएगी और अंतरिक्ष में ऐसी जगह बनेगी जहां धनी लोगों का राज होगा. पृथ्वी पर लोग भुखमरी के शिकार होंगे और आपस में लड़ते-मरते नजर आएंगे.
बस ऐसी ही कुछ कहानी सोनी पिक्चर्स की फिल्म इलिजियम की है. यह दुनिया के बाकी हिस्सों में पहले ही रिलीज हो चुकी हैं और इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई भी की है. इसकी कामयाबी की वजह इसमें दिखाए गए हालात हैं, जिनसे आम आदमी आसानी से कनेक्ट कर लेता है. फिल्म के डायरेक्टर नील ब्लोकांप इससे पहले डिस्ट्रिक्ट-9 फिल्म भी बना चुके हैं. वर्तमान के सामाजिक और आर्थिक हालात को फिल्म से जोड़कर देखने की वजह से फिल्म को खासी लोकप्रियता मिली है.
कहानी में कितना दम
फिल्म की कहानी 2154 के दशक की है. फिल्म हमारे भविष्य की झांकी पेश करती है. जहां गरीब जनसंख्या से पटी पड़ी धरती में रहते हैं, पृथ्वी तबाह हो चुकी है और धनी लोग आलीशान स्पेस स्टेशन इलिजियम में लग्जरी भरा जीवन जीते हैं. बस, आम आदमी की उस जगह तक पहुंचने की जंग है यह फिल्म. फिल्म को आज के आर्थिक हालात और बढ़ती जनसंख्या के कारण पैदा होने वाली स्थिति का पूर्व संकेत माना जा सकता है. फिल्म की रिलीज से पहले पर्यावरण को लेकर सरोकार रखने वाले मैट ने कहा था, "हम सब शायद बहुत स्वार्थी बन गए हैं. अपने स्वार्थ के लिए सब कुछ ताबह करने पर तुले हुए हैं और इस सबके लिए आने वाली पीढ़ी भी हमें कभी माफ नही करेगी." इस फिल्म की कहानी कुछ इसी तर्ज पर है.
स्टार अपील
इस फिल्म में ऑस्कर विजेता मैट डैमन और जूडी फॉस्टर लीड रोल में हैं. फिल्म में जूडी नेगेटिव शेड वाला कैरेक्टर कर रही हैं जबकि मैट डैमन अपने चिर-परिचित अंदाज में ऐक्शन करते नजर आते हैं. जूडी अपने किरदार को बखूबी निभाना जानती हैं. उनकी और मैट की अंतरराष्ट्रीय अपील है, और यह बात भारत में भी लागू होती है. दोनों के लिए देसी दर्शक खिंचे आ सकते हैं.
कमाई की बात
यह फिल्म 11.5 करोड़ डॉलर में बनी है और अभी तक दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर लगभग 24 करोड़ डॉलर से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. इस तरह कमाई के मामले में फिल्म का काफी कुछ भारत में दांव पर नहीं लगा है. लेकिन यह साइंस फिक्शन हमें सोचने पर मजबूर करती है. वैसे भी इस हफ्ते कोई बड़ी हिंदी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, अगर आप वीकेंड पर फिल्म देखने का इरादा बना रहे हैं तो बेहतरीन टेक्नोलॉजी और आंखे खोल देने वाले कॉन्सेप्ट की धनी हॉलीवुड की इलिजियम जरूर देखी जा सकती है.