कोरोना काल के कारण सिनेमा अपनी पटरी से उतर गया था लेकिन अब यह धीरे-धीरे वापिस अपने ट्रैक पर लौट रहा है. अब हर शुक्रवार नई फिल्में रिलीज हो रही है. इस बार बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के फैंस को बड़ा गिफ्ट मिला है. एक्टर की मचअवेटेड फिल्म सम्राट पृथ्वीराज जो सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ये मानुषी छिल्लर की डेब्यू फिल्म है. मूवी को पब्लिक का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. लोगों ने इसे मास्टरपीस बताया है. सबसे खास बात है कि फिल्म के शोज हाउसफुल जा रहे हैं.