scorecardresearch
 
Advertisement

ताजमहल में शूटिंग करने पहुंचे अक्षय कुमार और सारा, सुरक्षा में सीआईएसएफ तैनात

ताजमहल में शूटिंग करने पहुंचे अक्षय कुमार और सारा, सुरक्षा में सीआईएसएफ तैनात

लॉकडाउन के बाद जिंदगी अब थोड़ी-थोड़ी पटरी पर आने लगी है. इसकी झलक आज आगरा में दिखाई दी. फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग के लिए फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष और नसीरुद्दीन शाह आज आगरा पहुंचे. ताजमहल के परिसर में ये शूटिंग हो रही है. CISF की सुरक्षा व्यवस्था भी यहां की गई है ताकि शूटिंग में कोई परेशानी ना आए. कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए ये शूटिंग हो रही है. देखें वीडियो.

Akshay Kumar, Sara Ali Khan and Dhanush are in Agra to shoot the final schedule of Atrangi Re. Since last month, the team was stationed at Noida. Earlier, the film was shot at many locations in South India. A few days back, Akshay and Sara were clicked on the sets of the film in Greater Noida.

Advertisement
Advertisement