
बेटे रणबीर कपूर को दूल्हे के रूप में घोड़ी चढ़ते देखने की ऋषि कपूर की सबसे बड़ी ख्वाहिश थी. लेकिन वक्त को शायद कुछ और मंजूर था. बेटे के सिर पर सहरा सजता देखने से पहले ही ऋषि कपूर इस दुनिया से रुख्सत हो गए और पीछे रह गईं तो सिर्फ उनकी खूबसूरत यादें.
रणबीर और आलिया की वेडिंग फोटोज में कपूर खानदान और भट्ट परिवार दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. लेकिन उनकी खुशियां डबल हो जाती अगर ऋषि कपूर उनके साथ मौजूद होते. रणबीर और आलिया की वेडिंग फोटोज में हर किसी को ऋषि कपूर की कमी खली. लेकिन एक फैन ने ये कमी पूरी कर दी है.
फैन ने ऋषि कपूर को बनाया रणबीर की वेडिंग एल्बम का हिस्सा
फैन ने रणबीर और आलिया की वेडिंग फैमिली फोटो को एडिट करके उसमें ऋषि कपूर को भी जोड़ दिया है. आप देख सकते हैं कि रणबीर और आलिया के वेडिंग फोटो में कपूर और भट्ट फैमिली नजर आ रही हैं. इस फोटो को एडिट करके फैन ने ऋषि कपूर की एक तस्वीर को एड करके फैमिली फोटो को कंप्लीट कर दिया है. सोशल मीडिया पर फैन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. हर कोई इस शानदार एडिटिंग को देखकर इमोशनल हो रहा है और फैन की सराहना कर रहा है.
Ranbir-Alia Wedding Reception Party: गाड़ी में ब्लैक पर्दे लगाकर आलिया-रणबीर की पार्टी में पहुंचे Shah Rukh Khan, गौरी खान ने ली अलग एंट्री
रिद्धिमा कपूर ने किया रिएक्ट
ऋषि कपूर की लाडली बेटी रिद्धिमा कपूर ने इस स्वीट वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए रिद्धिमा ने लिखा- ये एडिट बहुत पसंद आया. शेयर करने के लिए थैंक्यू.

वेडिंग फोटोज से रणबीर कपूर की भी एक फोटो सामने आई थी, जिसमें वो अपने पापा ऋषि कपूर की फोटो को हाथ में लिए हुए नजर आए थे. वहीं, नीतू कपूर ने भी अपनी मेहंदी में ऋषि कपूर का नाम लिखवाया था. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि ऋषि कपूर भले ही अपने बेटे की शादी का हिस्सा नहीं पाए, लेकिन अपनी फैमिली की यादों में वो हर पल जिंदा थे.