हिमाचल प्रदेश के छोटे से गांव से बड़े पर्दे पर धाक जमाने वाली कंगना रनौत को बॉलीवुड की क्वीन कहा जाता है. बिंदास, फीयरलेस, बेबाक कंगना अपने अटैकिंग मोड के लिए जानी जाती हैं. कंगना के लिए सफलता की बुलंदियों को छूना इतना आसान नहीं था. करियर के शुरुआती दिनों में कंगना का मजाक उड़ाया गया था. हिंदी, इंग्लिश, डायलॉग डिलीवरी को लेकर कंगना पर कमेंट किया गया.
इन बातों को सुन दुखी होने के बजाय कंगना ने अपनी आलोचनाओं को अपनी ताकत बनाया. खुद पर काम किया और आज वे अपने खिलाफ बोलने वालों पर तल्ख टिप्पणी करने से जरा भी गुरेज नहीं करतीं. आज कंगना फर्राटेदार इंग्लिश के साथ बहुत अच्छी हिंदी भी बोलती हैं. उनकी डायलॉग डिलीवरी में भी सुधार हुआ है.
कंगना कई बार ये बता चुकी हैं कि करियर के शुरुआती दिनों में उनकी इंग्लिश का बॉलीवुड सेलेब्स ने जमकर मजाक उड़ाया था. इनमें करण जौहर भी शामिल थे. ऐसी हिम्मत कंगना ही कर सकती हैं कि उन्होंने करण जौहर के शो कॉफी विद करण में जाकर डायरेक्टर को आइना दिखा दिया. कंगना ने इस शो में करण को खुलेआम कहा कि उन्होंने एक वक्त उनकी इंग्लिश का मजाक उड़ाया था.
क्या कहा था कंगना ने?
बकौल कंगना- करण तुम मेरी जिंदगी में ड्राइविंग फोर्स रहे हो. अगर मैं रिजेक्शन को नहीं देखती और मेरा मजाक नहीं उड़ाया जाता तो. आज जो मैं हूं वो नहीं होती. इस पर करण ने कहा था- मुझे याद नहीं कि मैंने कभी तुम्हारा मजाक उड़ाया हो. फिर कंगना बोलीं- यकीनन ही तुमने उड़ाया था. इसी काउच पर तुमने मेरी इंग्लिश का मजाक उड़ाया था.
इस हिंदी दिवस लेते है इंग्लिश से पंगा!#विश्व_हिंदी_दिवस #WorldHindiDay#KanganaRanaut #Panga pic.twitter.com/XU1R09HNzc
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 10, 2020
आज करण जौहर और कंगना के बीच कितने तल्ख रिश्ते हैं वो किसी से छिपे नहीं हैं. कंगना का इस साल जनवरी में विश्व हिंदी दिवस पर एक वीडियो सामने आया था जहां उन्होंने हिंदी दिवस पर इंग्लिश से पंगा लिया. कंगना ने वीडियो में कहा था- फिल्मी दुनिया ने हमेशा मेरी अंग्रेजी का मजाक उड़ाया. मेरी आलोचना की. लेकिन उन्हीं के बीच रहकर मैंने हिंदी को सर्वोपरि रखा.