scorecardresearch
 

क्यों फिल्म का नाम है 72 हूरें? फिल्म मेकर अशोक पंडित ने बताई वजह

ट्रेलर की शुरुआत में ही आपने दो कैरेक्टर्स को लालची लहजे में बात करते देखा होगा- 72 हूरें.... वहीं कई इस्लामिक एक्सपर्ट को कहते सुना होगा कि मौत के बाद जन्नत मिलेगी और वहां 72 हूरें तुम्हारा स्वागत करेंगी. मेकर्स फिल्म के जरिए इस मसले को गंभीरता से दिखाने का दावा करते हैं. लेकिन इसका मतलब क्या है, आइये बताते हैं.

Advertisement
X
72 हूरें का मतलब क्या है?
72 हूरें का मतलब क्या है?

72 हूरें....72 हूरें....हर जगह बस इसी नाम की चर्चा हो रही है. जब से फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ है, हर कोई विवादों की ही चर्चा कर रहा है. लेकिन इस शब्द 72 हूरें का मतलब क्या है. आपत्तियां हुई तो कई लोगों के जहन में ये सवाल कौंध उठा. 72 हूरें एक ऐसा वाक्यांश है, जिसे जन्नत तक जाने का एक रास्ता बताया जाता है. 

आज फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया. हालांकि सेंसर बोर्ड ने इसके सीन और डायलॉग पर आपत्ति जताई और सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया. लेकिन मेकर्स ने लास्ट मिनट में बताए बदलाव को दरकिनार करते हुए, 72 हूरें के ट्रेलर को डिजिटली लॉन्च किया. माना जा रहा है कि फिल्म के टाइटल ने भी विरोध को हवा दी है. क्योंकि ये एक धर्म विशेष मालूम पड़ता है. इस इवेंट के दौरान मेकर्स अशोक पंडित और संजय पूरण सिंह ने मीडिया से बात की और गोलमोल बात करते हुए बताया कि क्या है 72 हूरें शब्द का मतलब.

हकीकत है 72 हूरें

अशोक पंडित ने कहा- आपने हमारे अलावा कभी किसी मौलवी या काजी से सुना है 72 हूरें. ये एक हकीकत तो है. ये मैं नहीं बता सकता कि ये हकीकत नहीं है. मैं तो कश्मीर से हूं. वहां हर गली हर कूचे में इसका जिक्र होता है. ये कहना कि ये एक धर्म के खिलाफ है, बिल्कुल गलत है. हम इस फिल्म के जरिए सिर्फ आतंकवाद की बात कर रहे हैं. किसी को बरगला रहे हैं, कहना गलत होगा. हम क्यों जुड़े इस फिल्म के साथ. आतंकवाद को जितना करीब से मैंने देखा है, शायद ही किसी ने देखा होगा. मेरी बदकिस्मती है कि मैं जिस इलाके का हूं, ऐसी जगह का हूं, जो हमने दिन रात इनको फेस किया है. 

Advertisement

अशोक ने आगे कहा- जहां तक गंभीरता का सवाल है, ईमानदारी का सवाल है. एक भी चीज इस फिल्म में वो नहीं है, जो कि हमने पकाई हो. तभी हम इस फिल्म से जुड़े हैं. ये एक सीरियस इशू है, कोई धर्म विशेष नहीं है. किसी को टार्गेट नहीं कर रहे हैं. जिस दिन आप फिल्म देखेंगे उस दिन समझेंगे कि हम कितना सही कह रहे थे. जो संजीदा मसले पर बनी होती हैं, उन्हीं फिल्मों को तमाम तरह की मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं. मैं टेररिज्म की बात कर रहा हूं, लोग उसे प्रोपेगेंडा बता रहे हैं. मेरी फिल्म एक सीरियस इशू पर बात करती है, तो लोगों को उस पर बात करने से परहेज क्यों है? आप दूसरे पक्ष को सुनना क्यों नहीं चाहते हैं. मैं अपनी फिल्म के जरिए एक बात को कहने की कोशिश कर रहा हूं तो उन्हें दिक्कत क्यों है. कभी-कभी लगता है हमें जानबूझकर टार्गेट किया जा रहा है.  

72 हूरें का सच क्या

ट्रेलर की शुरुआत में ही आपने दो कैरेक्टर्स को लालची लहजे में बात करते देखा होगा- 72 हूरें.... वहीं कई इस्लामिक एक्सपर्ट को कहते सुना होगा कि मौत के बाद जन्नत मिलेगी और वहां 72 हूरें तुम्हारा स्वागत करेंगी. फिल्म में भी इस वाक्यांश का इस्तेमाल होते दिखाया गया है. ये दिखाया गया है कि कई आतंकी संगठन इस तरह की बातों का इस्तेमाल कर युवाओं को जिहाद के लिए उकसाते हैं. एक्सपर्ट की मानें तो, ये दिमाग कंट्रोल करने का एक तरीका होता है. अगर कोई खुदा की खिदमत में अपनी जिंदगी लगा दे और उसी कर्म के लिए अपनी जान भी कुर्बान कर दे तो उसे जन्नत नसीब होती है. जहां 72 हूरें उसके स्वागत में होती हैं. इंसान मरने के बाद जन्नत पहुंचता है. वहां उसके सारे कष्ट खत्म हो जाते हैं. 

Advertisement

फिल्म में भी इसी तरह से 72 हूरों के लालच में युवाओं को भटकते और आतंकवाद का रास्ता अपनाते दिखाया गया है. फिल्म को संजय पूरण सिंह ने डायरेक्ट किया है. वहीं पवन मल्होत्रा, आमिर बशिर, राशिद नाज, अशोक पाठक, सरू मैनी लीड रोल में दिखाई देंगे. फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

 

Advertisement
Advertisement