scorecardresearch
 

पैपराजी से नाराज हुईं फराह खान, पूछा- किसने आम खरीदते हुए वीडियो बनाया?

अब फराह खान का एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कोरियोग्राफर सड़क किनारे खड़ी अपनी गाड़ी की ओर बढ़ती नजर आ रही हैं. वीडियो में फराह खान का मूड कुछ सही नहीं है. वह सामने खड़े मीडिया कर्मियों से हट जाने के लिए कहती हैं. फराह बाहर खड़े पैपराजी से कहती हैं कि कुछ काम नहीं है तुम लोगों को, सुबह-सुबह आ गए.

Advertisement
X
फराह खान
फराह खान

बॉलीवुड डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान का एक वीडियो कुछ दिनों पहले खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में फराह आम खरीदती और दुकानदार से आम को लेकर मोलभाव करती दिख रही थीं. साथ ही फराह आम की क्वॉलिटी जांचने के लिए उसे सूंघती भी नजर आई थीं. बस फराह की इन्हीं बातों की ओर हर किसी का ध्यान गया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. हालांकि उन्हें ये बात पसंद नहीं आई.

आम वाले वीडियो से खफा फराह

अब फराह खान का एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कोरियोग्राफर सड़क किनारे खड़ी अपनी गाड़ी की ओर बढ़ती नजर आ रही हैं. वीडियो में फराह खान का मूड कुछ सही नहीं है. वह सामने खड़े मीडिया कर्मियों से हट जाने के लिए कहती हैं. फराह बाहर खड़े पैपराजी से कहती हैं कि कुछ काम नहीं है तुम लोगों को, सुबह-सुबह आ गए.

इसके जवाब में पैपराजी उनसे कहते हैं कि, 'आपकी गाड़ी देखी तो आ गए'. इस पर फराह के मन की बात सामने आ गई. वह पूछती हैं कि वह कौन था, जिसने मेरी आम खरीदते हुए वीडियो बनाई थी. इसके जवाब में पैपराजी की टीम कहती है कि हम वो नहीं है. फिर फराह कैमरा मैन को पोज देने के बाद हाथ हिलाते हुए चली जाती हैं.

Advertisement

बता दें कि फराह खान, इंडस्ट्री में अपनी बढ़िया डांस कोरियोग्राफी के लिए जानी जाती हैं. वह शाहरुख खान से लेकर वरुण धवन और सुशांत सिंह राजपूत तक कई स्टार्स को अपने इशारों पर नचा चुकी हैं. इसके अलावा फराह ने अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे टॉप बॉलीवुड एक्टर्स की फिल्मों का निर्देशन भी किया है. 

 

Advertisement
Advertisement