बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन अपने नए लुक से खूब सुर्खियां बटोरी रही हैं. इस बार तो उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंका दिया है. विद्या ने हाल ही में एक मैगजीन के कवर शूट के लिए नया हेयरस्टाइल अपनाया और बेहद खूबसूरती से अपने जलवा बिखेरती नजर आईं. लेटेस्ट फोटोशूट को विद्या ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया जहां वो बॉडीकॉन ड्रेस में डैजल करती दिखीं. इसे देख फैंस एक्ट्रेस के दीवाने हो गए.
विद्या का हैरत अंगेज ट्रांसफॉर्मेशन
एक तस्वीर में विद्या रेड-पिंक कलर के फर गाउन में, शॉर्ट ब्राउन बालों और लाइट ज्वेलरी पहने दिखाई दे रही हैं. वहीं दूसरी फोटो में एक्ट्रेस ने सिल्वर कलर का गाउन पहना है, साथ ही एक लॉन्ग वेल भी कैरी की है. विद्या का लुक ज्यादा चर्चा में उनके वेट लॉस को लेकर भी बना हुआ है. एक्ट्रेस लंबे समय बाद किसी मॉडर्न लुक में दिखाई दी हैं.
उन्होंने साथ ही द पीकॉक से बातचीत में फीमेल लीड किरदारों को लेकर भी बात की और कहा कि- औरतों की कहानियां स्क्रीन पर बदल रही हैं, क्योंकि असल जिंदगी में भी औरतें धीरे-धीरे और मजबूती से अपना रास्ता खुद बना रही हैं. यही बात अब फिल्मों में भी दिखाई दे रही है.
'मैं सही समय पर सही जगह थी, लेकिन इससे भी ज्यादा अहम बात ये है कि मैंने अपने सामने आए हर मौके का पूरा फायदा उठाया, क्योंकि मुझे हमेशा से काम करने की बहुत तेज भूख रही है. मुझे वाकई अपने काम से प्यार है. मुझे लगता है कि हर दिन ये सपना जीना एक वरदान है. आज भी, जब मैंने ये सफर शुरू किए 20 साल बीत चुके हैं, मुझे अपने काम को लेकर उतनी ही उत्सुकता और खुशी है.'
विद्या को देख क्रेजी हुए फैंस
विद्या की फोटोज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. हर कोई उनके बदले लुक से लेकर वेट लॉस तक की तारीफ कर रहा है. कई लोगों ने कहा कि विद्या अपनी असली उम्र से कहीं ज्यादा यंग दिख रही हैं. वहीं किसी ने लिखा- वाह, विद्या बहुत खूबसूरत लग रही हैं. एक और फैन ने कहा- शानदार!! प्लीज आगे भी ऐसे स्टाइल्स ट्राय करें. कई यूजर्स ने लिखा कि विद्या हमेशा भीड़ से अलग कुछ कर जाती हैं. ये सच में लोगों के लिए इंस्पिरेशन हैं.
विद्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार 2024 की हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन और माधुरी दीक्षित के साथ नजर आई थीं. ये फिल्म विद्या की फ्रैंचाइजी में वापसी की वजह से खास रही, और बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की. इससे पहले वो 'दो और दो प्यार' नाम की रोमांटिक कॉमेडी में अभिनय के लिए भी काफी सराही गईं, जिसमें प्रतीक गांधी, इलियाना डी'क्रूज और सेनधिल रामामूर्ति ने भी अहम किरदार निभाया.