scorecardresearch
 

सुपर डांसर के इस कंटेस्टेंट के एजुकेशन का पूरा खर्च उठा रहे हैं वरुण धवन

दिवाकर ने बताया कि वरुण धवन की मदद से उसे कानपुर के केडीएमए इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल में एडमिशन मिला था. वरुण इस बच्चे की स्कूल फीस के साथ ही साथ यूनिफॉर्म और बुक्स का खर्चा भी उठाते हैं. दिवाकर फिलहाल आठवीं क्लास में है.

Advertisement
X
वरुण धवन
वरुण धवन

सुपर डांसर चैप्टर 2 के प्रतियोगी रहे ऋतिक दिवाकर के एजुकेशन को एक्टर वरुण धवन फंड कर रहे हैं. दिवाकर की मुलाकात वरुण से सुपर डांसर के सेट पर हुई थी जब वरुण इस शो पर सेलेब्रिटी जज के तौर पर पहुंचे थे और उन्हें पता चला था कि दिवाकर के पेरेंट्स उसके लिए अच्छी एजुकेशन का इंतजाम करने में असमर्थ हैं. दिवाकर ने हाल ही में टीओआई को दिए इंटरव्यू में बताया कि वरुण धवन अक्सर उनसे वीडियो कॉल पर बात करते हैं और उसकी पढ़ाई का जायजा लेते हैं.

दिवाकर ने बताया कि वरुण धवन की मदद से उसे कानपुर के केडीएमए इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल में एडमिशन मिला था. वरुण दिवाकर की स्कूल फीस के साथ ही साथ यूनिफॉर्म और बुक्स का खर्चा भी उठाते हैं. दिवाकर फिलहाल आठवीं क्लास में है. दिवाकर ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि एक रियैल्टी शो में हिस्सा लेने से उन्हें इतना बड़ा मौका मिल जाएगा.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

ॐ 🧘‍♂️ 🙏 @jogmihir #balance #yoga

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

उसने ये भी बताया कि वरुण उसे अक्सर कॉल करते हैं, खासतौर पर होली और दीवाली जैसे त्योहारों पर. दिवाकर ने कहा कि वो इस बात से बेहद खुश हैं कि एक गरीब परिवार से होने के बावजूद उसे एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ने का मौका मिल रहा है और वो अपनी पढ़ाई में कड़ी मेहनत कर रहा है.  

Advertisement

ऋतिक ने भी एक बैलेट डांसर की एजुकेशन के लिए डोनेट किए थे 3 लाख 

इससे पहले बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने भी एक उभरते बैलेट डांसर को आर्थिक मदद प्रदान की थी. ऋतिक रोशन की एचआरएक्स फिल्म्स ने 20 साल के स्टूडेंट कमल सिंह को 3 लाख रुपये डोनेट किए हैं ताकि वो अपने फेवरेट डांस स्कूल में दाखिला ले सके. कमल को इंग्लैंड के प्रतिष्ठित इंग्लिश नेशनल बैलेट स्कूल ऑफ लंदन ने इंवाइट भेजा था. वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन अपनी फिल्म कुली नं 1 के चलते चर्चा में चल रहे हैं. इस फिल्म में वे सारा अली खान के साथ नजर आएंगे. 


,  

Advertisement
Advertisement